क्या आप अपनी वर्डप्रेस साईट पर Recent Tweets दिखाना चाहते है?
Twitter एक बहुत ही पोपुलर और पावरफुल Social networking site है।
वर्डप्रेस साईट में Recent Tweets Add करना कोई कठिन काम नहीं है। बस आपको अपनी Twitter profile/timeline embed करनी होगी।
आज इस आर्टिकल में, मैं आपको दिखाऊंगा वर्डप्रेस में Recent tweetsआसानी से कैसे Display करें।
तो चलिए शुरू करते है…
WordPress में Recent Tweets Add कैसे करें
सबसे पहले, अपनी Twitter अकाउंट में लॉग इन करें फिर Twitter profile या timeline को कॉपी करें।
उदाहरण के लिए, InHindiHelp का Twitter profile URL https://twitter.com/InHindiHelp1 है।
अब, अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग इन करें फिर Appearance >> Widgets पर क्लिक करें और Text widget को साइडबार में ड्रैग-ड्रॉप करें। इसके बाद Twitter profile URL पेस्ट करें।
Twitter profile URL पेस्ट करने के बाद, जब आप Save बटन पर क्लिक करेंगे, तो यह ऑटोमेटिकली Twitter timeline widget में बदल जाएगा और आपके Recent Tweets को दिखाना शुरू कर देगा।
आप अपनी साईट पर जाकर इसे चेक कर सकते है – यह कैसा दिख रहा है।
Twitter Publish द्वारा Recent Tweets Add करना
Twitter Publish वेबसाइट पर जाये और फिर अपनी Twitter profile URL पेस्ट करें। नीचे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है,
URL पेस्ट करने के बाद arrow पर क्लिक करें। यह आपको Display option से Embedded Timeline या Twitter Buttons चुनने के लिए कहेगा। Recent tweets के लिए Embedded Timeline सेलेक्ट करें।
Display option सेलेक्ट करने के बाद, यह आपके Embed code को recent tweets में बदल देगा। Copy Code बटन पर क्लिक करें।
अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग इन करें फिर Appearance >> Widgets पर क्लिक करें और Text widget को साइडबार में ड्रैग-ड्रॉप करें। इसके बाद Embed code (अभी आपने कॉपी किया) पेस्ट करें।
अब Save बटन पर क्लिक करें। आपकी साईट पर recent tweets live हो जाएगी।
पोस्ट या पेज में Recent Tweet Add कैसे करें
यदि आप अपनी किसी पोस्ट या पेज में recent tweet add करना चाहते है, तो आप ऐसा आसानी से कर सकते है।
अपने उस पोस्ट या पेज में जाए जिसमें आप recent tweet add करना चाहते है। इसके बाद Twitter सेलेक्ट करें।
अब अपनी twitter profile URL पेस्ट करें और Embed बटन पर क्लिक करें। वर्डप्रेस ऑटोमैटिकली आपके Twitter profile URL को fetch करेगा और आपके recent tweet को दिखाना शुरू कर देगा।
मुझे आशा है यह आपके वर्डप्रेस साईट पर Recent tweets show करने में मदद की।
अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Tech desai says
आपने बहुत अच्छा आर्टिकल लिखा जानकारी शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद