क्या आप अपने जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करना चाहते है?
Reliance कम्पनी की जियो फोन बहुत अधिक पॉपुलैरिटी प्राप्त कर चूका है क्योंकि यह इंडिया का सबसे सस्ता फ़ोन है और मात्र 1500₹ में 4G नेटवर्क प्रदान करता है। साथ ही इसमें Video calling फीचर भी दिया गया है। आप अपने जियो फोन में आप WhatsApp, Facebook, YouTube जैसी ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
हालंकि अज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि क्या जियो फोन में प्ले स्टोर चलाया जा सकता है या नहीं।
तो चलिए शुरू करते है…
कंटेंट की टॉपिक
Jio Phone Me Play Store Kaise Download Kare
जिओ फ़ोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपना जिओ फ़ोन का ब्राउज़र ओपन करना है और Play Store सर्च करना है। अब सर्च रिजल्ट से बस आपको अपनी जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करना होगा।
क्या जियो फोन में प्ले स्टोर इनस्टॉल किया जा सकता है?
जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड किया जा सकता है। लेकिन प्ले स्टोर को चलाया नही जा सकता है।
आसान शब्दो मे कहें, तो आप अपनी जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते है लेकिन जियो फोन में प्ले स्टोर इनस्टॉल नहीं कर सकते है। क्योंकि Google Play Store एंड्राइड फ़ोन के लिए बनाया गया है जबकि Jio phone KaiOS पर चलता है। इसलिए आप jio phone में play store नहीं चला सकते है।
जियो फोन में एप डाउनलोड कैसे करें
जैसा कि मैंने आपको उपर बताया आप अपनी जियो फोन में प्ले स्टोर इनस्टॉल नही कर सकते है। लेकिन आप को निराश होने की जरूरत नही है… आप जिओ फ़ोन में प्ले स्टोर की जगह Jio store का उपयोग कर सकते है।
यहाँ मैंने नीचे स्टेप बतया है जियो फोन में एप डाउनलोड कैसे करें:
- सबसे पहले अपने जियो फोन के मेनू बटन पर क्लिक करें।
- आपको बहुत सारी एप्लीकेशन दिखाई देगी बस आपको Jio Store एप्लीकेशन ओपन करनी होगी।
- Jio Store ऐप ओपन करने के बाद आपको कई तरह के Apps देखने को मिल जाते हैं: जैसे क्रिकेट गेम्स, एक्शन गेम्स, कार एंड बाइक गेम और भी बहुत सारे एप्प।
- आप Jio Store में जरूरत के अनुसार कोई भी ऐप सर्च आकर सकते है और अपने जिओ फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।
आखरी सोच
आप अपनी जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड नहीं कर सकते है या किसी External source apps को भी इनस्टॉल नहीं कर सकते है।
लेकिन आप अपनी जिओ फ़ोन में प्ले स्टोर के बदले जिओ स्टोर से एप डाउनलोड कर सकते है।
आशा है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी…!
Sudhanshu singh says
play store kase jio phone lake aye