जहा तक जिओ फ़ोन की बात करे तो यह भारत का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन है। जिसमे आपको अन्य स्मार्टफोन की तरह कई सारे फीचर सस्ते दाम में मिल जाते हैं। जैसे इन्टरनेट पर ब्राउज़िंग करना, वीडियो कॉल करना, कई तरह के App और गेम्स डाउनलोड करना इत्यादि। इसके लिए कंपनी ने अलग से जिओ स्टोर बनाया है जहाँ आपको अलग अलग केटेगरी के apps औऱ गेम्स देखने को मिल जाते हैं।
आज के समय लगभग सभी स्मार्टफोन में आपको अलग अलग तरह के गेम देखने को मिल जाते है। और आज के समय मे बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें अपने खाली समय मे गेम्स खेलना बहुत अच्छा लगता है। तो अगर आप के पास भी जिओ फ़ोन है और आप जानना चाहते है Jio phone me game download kaise kare तो आप बिलकुल सही जगह पर है।
आज हम आप को एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने जिओ फ़ोन में Subway Surfer, Angry Birds, Clash of Clans, Pokemon Go, Angry Birds, Fruit Ninja और Candy Crush जैसे पॉपुलर गेम्स आसानी से खेल सकते है।
तो चलिए शुरू करते है और जान लेते है “Jio phone me game download kaise kare”
Jio Phone Me Game Download Kaise Kare
जिओ फ़ोन में गेम डाउनलोड करना बहुत आसान काम है। लेकिन हम आप के जानकारी के लिए बता देना चाहते कि जब जिओ फोन लांच हुआ था तब उस समय जिओ फ़ोन में WhatsApp और Facebook जैसे एप्प भी सपोर्ट नहीं करते थे। लेकिन जिओ फ़ोन की बढ़ती डिमांड के कारण जिओ यूज़र्स के लिए इसमें कुछ update लाये गए जिससे जिओ यूजर Jio phone में कई तरह के games, apps डाउनलोड कर सकते है।
जिओ फ़ोन में गेम डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें:
- सबसे पहले jio फोन में मेनू बटन को दबा कर मेनू को ओपन करे।
- मेनू ओपन करने के बाद जिओ स्क्रीन पर बहुत सारी apps नजर आएगी जिसमें से आप Jio Game एप्लीकेशन को ओपन करे।
- इस एप्लीकेशन में कई सारे Games देखने को मिल जाते हैं जो Jio phone में सपोर्ट करते है।
- इसके आलवा आप Jio Game एप्लीकेशन में सबसे ऊपर सर्च बार मे किसी भी गेम का नाम लिखकर भी डाउनलोड कर सकते है।
- आप जो भी game डाउनलोड करना चाहते है उसपर क्लिक करे और उसके बाद आपको इनस्टॉल का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
- अब जैसे ही गेम डाउनलोड होकर install हो जाएगा आप उसे अपने Jio Phone में खेल सकते हैं।
इस तरह से आप अपने Jio Phone में मनचाहे गेम्स को Jio Game एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकते है। यह Jio Phone में Game Download करने का सही तरीका है।
Jio Phone Me Android Game Kaise Khele
जैसा कि आप सब जानते हैं कि जियो फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जिसमे एंड्राइड गेम आप डाउनलोड नही कर सकते लेकिन आप android games को ऑनलाइन jio phone में खेल सकते है। तो चलिए आप को step by step बताते है Jio Phone me Android Game kaise khele
- सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन करे।
- इसके बाद ब्राउज़र में gamehitzone.com ओपन करना है यह एक ऐसी साईट है जहा आप फ्री में ऑनलाइन गेम खेल सकते है।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आप को बहुत सारी पॉपुलर games नजर आएगी।
- आप जो भी गेम यहां ऑनलाइन खलेना चाहते है उस पर क्लिक करे। उसके बाद आप को गेम play करने का बटन दिखेगा।
- आप Play बटन पर क्लिक करके अपने जियो फोन में किसी भी एंड्राइड गेम को ऑनलाइन खेल सकते है।
आज इस आर्टिकल में हमने आप को बताया Jio phone में game download कैसे करें, यदि आप जिओ फ़ोन यूजर है और आप गेम्स खेलना बहुत ज्यादा पसंद करते है तो आप हमारे बातये गए स्टेप को फॉलो करके जिओ फ़ोन में सभी पॉपुलर गेम्स को खेल सकते है।
यदि आप को हमारी यह आर्टिकल पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद
Leave a Reply