Khabri App एक ऐसा एप्प है जहा आप समाचार, मोटिवेशन, म्यूजिक, कवितायें और अपने फेवरेट सेलेब्रिटी की बातों को बिना वीडियो देखें ही कही भी और कभी भी सुन सकते है। तो ऐसे में अगर आप काम करने के साथ साथ कुछ सुनना पसंद करते है तो ख़बरी ऐप्प आपके लिए बहुत बेहतर साबित हो सकता है।
आज हम आप को बताते है:- Khabri App क्या है? इसे उपयोग कैसे करें और पैसे कैसे कमाये?
कंटेंट की टॉपिक
Khabri App क्या है
भारत मे Khabri app 18 अप्रैल 2016 को लांच हुआ था। यह एक ऑनलाइन ऑडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप हिंदी में न्यूज़, करंट अफेयर, नौकरी, राशिफल, कहानियाँ और मोटिवेसनल को ऑनलाइन रेडियो की तरह सुन सकते है। इसके अलावा आप khabri app पर अपना चैनल बनाकर खुद भी ऑडियो पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।
खबरी ऐप्प भारत का नंबर एक ऑडियो शेयर करने वाला ऐप्प बन चुका है यहाँ पर सभी बड़े चैनल जैसे NDTV, CNN, Indresh RC, MD Motivation, Man Ki Awaz, Abby Viral, Awal Engish, Vinay Sir, TS Madan के ऑडियो ऑनलाइन सुनने को मिलते है।
Khabri App SE Paise Kaise Kamaye
खबरी एप्प से पैसे कमाना बहुत आसान है। जिस तरह लोग यूट्यूब पर वीडियो शेयर करके पैसे कमाते है ठीक उसी तरह आप खबरी एप्प पर ऑडियो शेयर करके पैसे कमा सकते है। Khabri app पर आप के शेयर किए गए ऑडियो लोग सुनते है तो आप को इसके पैसे मिलते है।
मतलब जब आप के खबरी चैंनल पर 25000 monthly listen होते है तो आप को 5000 रुपये मिलते है। वही अगर आप के खबरी चैनल पर 50000 listen होंगे तो 10000 रुपये मिलेंगे।
खबरी एप्प से पैसे कमाने का पहला तरीका
खबरी एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको खबरी एप्प में अपना चैनल बनाकर रोज ऑडियो पोस्ट करना होता हैं। जैसे-जैसे आप खबरी एप्प पर कॉन्टेंट अपलोड करते है और आपके सुनने वालों की संख्या बढती है तो आपका लेवल बढ़ता जाता है। और जैसे जैसे आप का level बढ़ता है तो आप की earning भी बढ़ती चली जाती है।
खबरी एप्प पर level के प्रकार कुछ इस तरह से है:- (Silver, Gold or Platinum)
Khabri app पर गिग में हिस्सा लेकर पैसे कमाए
खबरी एप्प से पैसे कमाने का यह दूसरा तरीका है। इस तरीके में आपको खबरी एप्प में चैनल बनाकर, खबरी एप्प पर चलने वाले गिग में हिस्सा लेना पड़ता है। उसके बाद दिए गये गिग के टॉपिक के अनुसार खबरी एप्प में ऑडियो पोस्ट करना होता है।
अगर आपका ऑडियो गिग में दिए गए सभी शर्तो को फॉलो करता है और आप गिग के winner बनते है तो आप गिग के इनाम राशि जीत जाते हैं।
सबसे पहले Khabri App को ओपन करे और नीचे दिए गिग आप्शन पर क्लिक करे।उसके बाद आपको बहुत सी गिग कॉम्पिटिशन नजर आएगी। आपको जिस भी गिग में हिस्सा लेना है उसके टॉपिक के अनुसार ऑडियो पोस्ट करे।ऑडियो पोस्ट करने के लिए “Create New Content” पर क्लिक करके ऑडियो बनाकर पोस्ट कर देना है।
इस तरह से आप किसी भी गिग में हिस्सा लेकर खबरी एप्प से पैसे कमा सकते है।
Khabri App को इस्तेमाल करने के फायदे
Khabri App पर आप लेटेस्ट खबरे, सरकारी नौकरी, प्रेरणा, मोटिवेशन वाले ऑडियो को ऑनलाइन सुन सकते है।खबरी एप्प को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान नही लेना पड़ता है।खबरी एप्प पैसे कमाने के लिए भी बहुत अच्छी है।
आप यूट्यूब की तरह खबरी एप्प पर आप अपना चैनल बनाकर और ऑडियो पोस्ट करके पैसे कमा सकते है।खबरी app के इस्तेमाल से आप काम करने के साथ-साथ जरूरी जानकारी को ऑडियो के रूप में सुन सकतें है।
Khabri App को इस्तेमाल कैसे करे
Khabri app को इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है। जैसे ही आप खबरी app को अपने फ़ोन में ओपन करते है तो आप को इसके होम पेज पर कुछ ऑप्शन नजर आती है तो चलिए हम आप को इन सभी ऑप्शन के बारे में विस्तार से बताते है।
- Home – जैसे ही आप खबरी app को ओपन करते है तो Khabri App के होम पेज पर ट्रेंडिंग, लेटेस्ट खबरे, सरकारी नौकरी, प्रेरणा, मोटिवेशन के ऑडियो पॉडकास्ट देखने को मिलते है। इन सभी ऑडियो के सामने play का बटन दिखाई देता है जिस पर क्लिक करके आप ऑडियो सुन सकते है।
- Channel – खबरी app पर आप को चैनल का ऑप्शन नजर आएगा। जिसमे आपको समाचार, सरकारी नौकरी, प्रेरणा, ट्रेंडिंग चैनल, संगीत, कहानियाँ, राशिफल, आस्था विशवास, ऑडियो बुक्स, हेल्थ से जुड़े सभी Creator लिस्ट दिखाई देंगे। आप चैनल पर क्लिक करके उनके सभी ऑडियो को सुन सकते है।
- Library – Khabri app पर एक लाइब्ररी का ऑप्शन रहता है जिस पर क्लिक करते ही सभी टॉप creator के चैनल और ऑडियो नजर आते है। इसके आलवा लाइब्ररी में उन सभी ऑडियो की लिस्ट दिखाई देगी जिनको आपने अपने फ़ोन में डाउनलोड कर रखा है।
- Notification – खबरी app पर एकाउंट बनने के बाद आपने जिन चैनलों को खबरी एप्प पर फॉलो कर रखा है उनका नोटीफिकेसन इस ऑप्शन में दिखाई देता है।
- Search bar – खबरी app में आपको एक Search bar नजर आता है जहाँ पर आप कोई भी ऑडियो या चैनल को उनके नाम से डायरेक्ट सर्च कर सकते है।
आखरी सोच
इस पोस्ट में आपने जाना Khabri App क्या है? इसे उपयोग कैसे करें और Khabri App से पैसे कैसे कमाये?
खबरी एप्प उन लोगो के लिए ज्यादा बेहतर और अच्छा साबित हो रहा है जो लोग कुछ देखने के जगह रेडियो की तरह सुनना पसंद करते है। क्योंकि की दुनिया मे सभी लोगो को TV या मोबाइल पर वीडियो देखना अच्छा नही लगता।
अगर आपको हमारी यह जानकारी “Khabri App Kya Hai? Khabri App SE Paise Kaise Kamaye” अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।
Leave a Reply