अभी देश मे कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत मे Lockdown की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण सभी Colleges,School और Offices के Employees घर बैठे काम कर रहे है जिसे (work from home) कहते है। ठीक इसी तरह ही अधिकतर School और Colleges के टीचर अपने student को Video conferencing द्वारा ऑनलाइन classes उपलब्ध करा रहे है।
इसलिए अभी लोगो के बीच video conferencing app की demand बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और इसी को देखते हुए Jio कंपनी ने JioMeet Video conferencing app launch किया है।
लेकिन आपको पता नही है JioMeet क्या है? JioMeet कैसे Use करें तो आप बिलकुल सही जगह पर है, तो चलिए शुरू करते है और आप को JioMeet के बारे में विस्तार से बताते है।
यह एक video conferencing app है जो android, ios और window सभी के लिए उपलब्ध है। इस app में यूजर को बहुत से नए features देखने को मिलेंगे जैसे scheduling meetings, screen sharing, और भी बहुत कुछ।
हालांकि JioMeet एप्प में आप को Google Meet और Zoom application जैसे ही फीचर देखने को मिलने वाले है। लेकिन इन सभी एप्प में आप फ्री में 15 से 20 लोगो के साथ ही video confrence कर सकते है। और इससे ज्यादा लोगो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करने के लिए इनका paid premium app लेना पड़ता था।
लेकिन जिओ मीट में ऐसा कुछ नही है आप फ्री में 100 लोगो के साथ वीडियो confrence कर सकते है।
कंटेंट की टॉपिक
JioMeet App का फीचर क्या है
JioMeet के द्वारा Users आसानी से 100 लोगो के साथ One-on-One Call या video Conference Call कर सकते हैं।यूजर JioMeet app पर बिना sign in किये किसी भी confrence को Meeting ID या Personal Link के जरिये join कर सकते है।
JioMeet वीडियो confrence के लिए password control, multi-device login support, Screen Sharing feature, waiting room, Meetings Schedule जैसे फीचर को सपोर्ट करता है। JioMeet में वीडियो कॉन्फ्रेंस के समय आपको किसी भी प्रकार की restriction देखने को नहीं मिलती। मतलब आप चाहें तो 24 घंटों तक अपनी call जारी रख सकते हैं।
JioMeet Kaise Use Kare
JioMeet app को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे google play store या ios store से डाउनलोड करना होगा। JioMeet डाउनलोड हो जाने के बाद हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करें:
- सबसे पहले JioMeet App को अपने फोन में ओपन करे।
- JioMeet App को ओपन करने के बाद आप के स्क्रीन पर 3 ऑप्शन दिखाई देंगे कुछ इस तरह (Join a Meeting, Sign Up और Sign In)
- अगर आपको किसी ने मीटिंग कोड Send किया है तो आप Join a Meeting ऑप्शन पर क्लिक करके Meeting ID डालकर video confrence जॉइन कर सकते है।
JioMeet App Par Account Kaise Banaye
- JioMeet app पर एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले एप्प को ओपन करे और Sign Up बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आप अपना email id enter करे।
- उसके बाद आप अपना First Name और Last Name डालकर terms & condition पर टैप करे।
- अब आपने जो email id सबमिट किया था। उस पर एक verification लिंक भेजा जायेगा। आप ईमेल ओपन करके लिंक पर क्लिक करे आप का वेरिफिकेशन हो जाएगा।
- उसके बाद आप अपने अनुसार पासवर्ड enter करके continue पर क्लिक करे।
अब आपका JioMeet एकाउंट बन चुका है।
आखरी सोच
आज इस आर्टिकल में हमने बताया “JioMeet kya hai? JioMeet kaise use kare” अगर आप भी घर बैठे video confrence के जरिये काम कर रहे है तो आप को JioMeet का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
अगर आप को हमारी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद
Leave a Reply