आज वर्तमान समय में ज्यादातर लोग पैसे की लेन देन online करते है। इसलिए इंटरनेट पर बहुत से online money transfer ऐप मौजूद है, जिसमे से एक BHIM ऐप है। इस एप्प का नाम भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है। जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 30 दिसम्बर 2016 में की थी। भीम एप्प online money transfer ऐप है जिसके मदद से आप Online Transaction जैसे electric bill, Gas bill, Money transfer, Mobile recharge, आदि कर सकते हैं।
कंटेंट की टॉपिक
Bhim App Download कैसे करे
भीम ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले BHIM app download करना होगा। यह ऐप Android, ios और window सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। आप Google Play Store से भीम ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
सबसे पहले Google Play store ऐप को ओपन करे। अब सर्च बॉक्स में BHIM लिखकर सर्च करे। भीम ऐप आप को सबसे ऊपर नजर आएगा। आप Install बटन पर क्लिक करे। उसके बाद यह ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
BHIM App पर Account कैसे बनाए
भीम ऐप डाउनलोड करने के बाद भीम अकाउंट बनाना पड़ता है। उसके बाद आप भीम ऐप का इस्तेमाल कर सकते है:
1.भीम ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और अपनी भाषा को सेलेक्ट करे।
2. भाषा सेलेक्ट करने के अगले स्टेप में Proceed बटन पर क्लिक करे।
3. उसके बाद यह ऐप आपके फोन में Permission मांगता है आप Allow करे।
4. अगले स्टेप में अपना मोबाइल नंबर Verify करे।
5. अब अपना 4 digit का Passcode इंटर करे। (यह कोड आपका login पिन है)
6 अब आप BHIM ऐप को लॉगिन करे और Bank Account ऑप्शन पर क्लिक करे।
7. अब आपके सामने बैंक लिस्ट ओपन होगी आप अपना बैंक सेलेक्ट करे।
8. बैंक सिलेक्ट करने के बाद “Set UPI Pin” पर क्लिक करे।
9. उसके बाद अपने डेबिट कार्ड का सभी Details इंटर करके keypad में (✓) पर क्लिक करे।
10. फिर आपके नंबर पर OTP आएगा आप उसे सबमिट करे।
11. अब अपना “UPI Pin Number” इंटर करे, उसके बाद कन्फर्म करने के लिए फिर से अपना UPI पिन इंटर करे।
BHIM ऐप पर अब आपका अकाउंट signup हो जाएगा अब आप भीम ऐप से पैसे भेज सकते है।
Bhim App SE Paise Kaise Bheje
1. सबसे पहले भीम ऐप को ओपन करे और Send Money पर क्लिक करे।
2. जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर enter करे।
3. Amount इंटर करें और PAY पर क्लिक करे।
4. कन्फर्म करने के लिए आप अपना UPI Pin Enter करे।
5. उसके बाद आपके स्क्रीन पर Successfully का मैसेज दिखने लगेगा। मतलब आपका पैसा ट्रांसफर हो गया है।
Bhim App कि Maximum Limit कितनी है
भीम एप्प से पैसा ट्रांसफर करने के लिए इसकी प्रतिदिन कि maximum limit 40,000 रुपए है। इसके अलावा आप BHIM ऐप से किसी भी बैंक में 10 बार से ज्यादा ट्रांसेक्शन नहीं कर सकते है।
दोस्तो हमने सीखा BHIM app se paise kaise bheje हम उम्मीद करते है हमारी आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी।
Leave a Reply