मोबाइल बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाए ये जानकारी सभी मोबाइल यूजर के लिए बहुत ही उपयोगी है। यदि आपके फोन में भी मोबाइल की battery जल्दी खत्म हो जाती है तो आज इस आर्टिकल में हमने battery backup बढ़ाने के कुछ टिप्स शेयर किया है।
हम अपने फोन में अनेकों apps use करते है, powerful gaming का लुत्फ़ उठाते है। जिसके कारण हमरी Smartphone का Battery जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है, इसलिए आप में से कई लोग ये जानना चाहते होंगें कि मोबाइल बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाए…
कंटेंट की टॉपिक
Phone Ka Battery Backup Kaise Badhaye
यदि हम फोन इस्तेमाल करते समय कुछ कुछ बातो का ध्यान रखें तो मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं। यह टिप्स बहुत ही common है जिसे आप ignore कर देते है, तो चलिए जान लेते है:
1. Display brightness कम रखें
Phone में बैटरी लाइफ बढ़ाने का बेस्ट तरीका है। ये important factor है। आपके android phone का brightness ज्यादा होने से, सबसे ज्यादा battery consume होता है। इसलिए फोन में brightness level कम रखे।
2. Power Saving mode ऑन करे
अपने फोन में Power Saving Mode को ऑन करे। यह आपके फोन में background running Apps को भी बंद कर देता हैं। इसके अलावा Extra Sound, brightness को भी कम रखता हैं, जिससे Phone की Battery कम खर्च होती है।
3. Dark Theme use करें
डार्क थीम इस्तेमाल करने से फोन कि बैटरी 15% से 20% ज्यादा देर तक चलती है। ऐसा इसलिए होता है dark theme में ज्यादा लाइट की जरूरत नहीं होती है जिससे आपकी बैटरी खपत कम होती है।
4. Auto Sync off रखे
स्मार्टफोन में Auto Sync Feature को off करे। यह फीचर आपके फोन में मौजूद apps को refersh करता रहता है जिससे ऐप background में रन करने लगते है जिससे बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।
5. Internet data off रखे
फोन में हमेशा इंटरनेट डाटा को on करके न रखे। डाटा ऑन रखने से आपके फोन में बहुत से application background में run करने लगते है। जिससे battery खर्च ज्यादा होती रहती है।
6. Wifi, Hotspot, Bluetooth off रखे
फोन में Wifi, Hotspot और Bluetooth का इस्तेमाल करने के बाद हमेशा off करे। लेकिन जब लोग Wifi, Hotspot और Bluetooth का इस्तेमाल करने के बाद उसे off करना भूल जाते है। तो ये लगातार wave generate करती रहती है और आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।
7. Always Update Your Apps
फोन में मौजूद ऐप्स को update करे। अगर आप ऐप को update नहीं करते है तो यह आपके फोन को slow कर देते है तथा फोन Battery backup को भी कम कर देते हैं।
8. Live Wallpaper use न करे
Live wallpaper फ़ोन की बैटरी को बहुत ज्यादा खर्च करती है। Live wallpaper सिंपल Wallpaper की तुलना में बहुत ज्यादा Battery खपत करते हैं। इसलिए फोन में live wallpaper न रखे।
9. बैटरी over charge ना करें
फोन बैटरी फुल चार्ज होने के बाद इसे तुरंत चार्ज से निकाल दे। अगर आपकी बैटरी over चार्ज होती है तो फोन बैटरी पर बहुत बुरा असर पड़ता है और बैटरी लाइफ कम हो जाता है।
आखिरी सोच – आज हमने जाना फ़ोन के Battery Backup को कैसे बढ़ाते है… हम उम्मीद करते है हमारी इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी।
आपको ये भी पसंद आ सकते है:
Rajat Garhwal says
thanks bhai iss information ke liye iss se hm apne phone ki battery bakup ko acha kar sakte hai thanks again editorial staff bhai
Purnima says
Battery joldi kothm ho jati hoi.