क्या आप WordPress में category order change करना चाहते हैं?
जब आप अपने वर्डप्रेस में Categories widget का उपयोग करके केटेगरी लगाते हैं, तो वर्डप्रेस उन्हें alphabetical order में लिस्ट करता है और डिफ़ॉल्ट Category widget में category order change करने के लिए कोई आप्शन नहीं है।
इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि वर्डप्रेस में category order को कैसे change जा सकता है।
तो चलिए शुरू करते है…
WordPress Me Category Order Change Kaise Kare
सबसे पहले अपनी साईट में Category Order प्लगइन को इनस्टॉल और Activate करें। यहाँ एक गाइड है – WordPress plugin install kaise kare
प्लगइन Activate करने के बाद, अपने WordPress category order rearrange करने के लिए Posts >> Taxonomy Order पर क्लिक करें।
प्लगइन आपकी सभी Categories की लिस्ट यहाँ दिखायेगा। आप Category order को rearrange करने के लिए उन्हें मैन्युअली ड्रैग-ड्राप (ऊपर या नीचे ले जाएँ) कर सकते हैं।
Category order change करने के बाद Update बटन पर क्लिक करें।
अब आप Appearance >> Widgets पेज पर जाकर अपने वर्डप्रेस साइडबार में Categories विजेट जोड़ सकते हैं। और फिर, आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर जाकर Categories order को देख सकते हैं।
बस हो गया…! अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।
Leave a Reply