क्या आप अपने वेबसाइट में Amazon ads लगाने के लिए Amazon Affiliate Account Create करना चाहते है?
वेबसाइट पर Amazon ads दिखाकर पैसा बनाने का एक शानदार तरीका है। साथ ही, अन्य Ad network की तुलना में इसका approval फ़ास्ट और सरल है।
आज इस आर्टिकल में, मैं आपको बताने वाला हूँ Amazon Affiliate Account कैसे बनाये।
तो चलिए शुरू करते है…
Amazon Affiliate Program क्या है?
Amazon affiliate program की मदद से आप अपनी साईट पर Amazon ads दिखा सकते हैं। ये ads Google AdSense और Ad network के समान काम करते हैं। हालाँकि, यह आपकी साईट पर केवल अमेज़न से संबंधित प्रोडक्ट ही प्रदर्शित करेंगे। और Native display ads विजिटर के सर्च हिस्ट्री के आधार पर relevant products दिखाते है।
Amazon affiliate program का सेटअप बहुत आसान है। आपको बस एक बार अपनी साइट पर कोड जोड़ना होगा, और यह आपकी साइट पर ads दिखाना शुरू कर देगा।
Amazon Affiliate Program क्यों उपयोग करें?
हालाँकि, मार्केट में बहुत सारे विज्ञापन नेटवर्क मौजूद है लेकिन उनका approval पाना बहुत मुश्किल हैं, और approval मिलने में भी कुछ समय लगता है।
लेकिन Amazon Affiliate Program का approval process बहुत फ़ास्ट है। जिसका अर्थ है कि आप अपनी साईट पर जल्दी और आसानी से ads दिखाकर पैसा कमा सकते है।
Amazon Affiliate Account कैसे बनाये?
सबसे पहले Amazon Associates program वेबसाइट पर जाएं और ’Sign Up’ बटन पर क्लिक करें।
यदि आपके पास पहले से ही अमेज़न अकाउंट है, तो आप अपनी existing Amazon accou उपयोग करके लॉग इन करें। और यदि आपके पास अमेज़न अकाउंट नहीं है, तो Create your Amazon account पर क्लिक करें।
Amazon Associates अकाउंट लॉग इन करने के बाद, आपको additional account information और अपनी वेबसाइट के बारे में सवालों के जवाब देने की आवश्यकता होगी। Instructions को फॉलो करें और अपना प्रोफ़ाइल पूरा करें।
एक बार जब आप सारी इनफार्मेशन भरकर सबमिट कर देते है, तो आपके application को Amazon द्वारा reviewed किया जायेगा।
आप अपनी Payment और Tax Information अभी भी भर सकते है या बाद में यह आप पर निर्भर करता है।
आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढने के बाद आसानी से Amazon Affiliate Program Create कर पायेंगे। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
- Internet Se Paise Kaise Kamaye (16 Best Ways)
- Website Se Paise Kaise Kamaye in Hindi (17 Best Ways)
- टॉप 10 Online Business Ideas 2021 (बहुत ही कम पैसों में कर सकते हो शुरू)
Leave a Reply