क्या आप मोबाइल नंबर से आधार कार्ड चेक करना चाहते है?
भारतीय नगरिकों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। अभी आधार की जरूरत रोजमर्रा के कई कामों में पड़ती है। आधार कार्ड पर जो नंबर होता है वह 12 अंकों का रैंडम नंबर होता है जिसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जारी करती है। अगर आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते है, तो आप घर बैठे मोबाइल नंबर से आधार कार्ड चेक कर सकते हैं।
अपने आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी जैसे आधार कार्ड चेक करना है, आधार कार्ड डाउनलोड करना है, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करना है, आधार कार्ड में नाम सुधारना है या फिर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना है आदि सारी जानकारियां आधार की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर जाकर देख सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे चेक करें।
तो चलिए शुरू करते है…
कंटेंट की टॉपिक
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे चेक करें
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड चेक करने के लिए दो स्टेप फॉलो करने होंगे। पहले आपको मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर पता करना होगा फिर आप अपनी आधार कार्ड चेक या डाउनलोड कर सकते है। लेकिन आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी आपके आधार कार्ड में रजिस्टर होना चाहिए तभी आप मोबाइल नंबर से आधार कार्ड पता कर पाएंगे।
स्टेप 1: मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर कैसे पता करें
यहाँ निचे स्टेप बताया गया है मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर कैसे पता करे:
- सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर जाये।
- वेब पेज ओपन होने के बाद नीचे Retrieve Lost UID/EID ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अगले पेज में Aadhaar No (UID) आप्शन को सेलेक्ट करें फिर अपना नाम (जो आधार कार्ड पर है), मोबाइल नंबर और Security Code भरकर Send OTP पर क्लिक करे।
- आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। ओटीपी डालकर Verify OTP बटन पर क्लिक करे।
- आपके मोबाइल नंबर एक मैसेज आएगा जिसमे 12 अंकों का आपका आधार कार्ड नंबर होगा।
अतः इस तरीके का उपयोग करके आप अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर कैसे पता कर सकते है।
स्टेप 2: अपना आधार कार्ड कैसे चेक करें
अब आपके पास अपना आधार नंबर है अतः आप बड़ी आसानी से अपना आधार कार्ड चेक कर सकते है। चलिए मैं आपको स्टेप बताता हूं।
- फिर से आधार के ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाए।
- इसके बाद Download Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर अपना 12 डिजिट का आधार नम्बर डालें। फिर कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP को इंटर करे। उसके बाद आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए Verify And Download बटन पर क्लिक करे।
- जब आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करके ओपन करते है, तो आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा।
- आधार कार्ड का पासवर्ड आपके नाम के शुरू के 4 कैरेक्टर और आप की जन्म तिथि को होगी – जैसे कि नाम है Kamal और DOB है 1995, तो पासवर्ड KAMA1995 होगा।
इस तरह आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड और चेक कर सकते है।
आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
यदि आप आधार कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर रखा है तो आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यहाँ नीचे तरीका बताया गया है आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना है कैसे करें:
- सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर जाये। फिर My Aadhaar में जाकर Check Aadhaar Status पर क्लिक करें।
- 14 Digit Enrolment ID (EID), enrolment time और Captcha Verification भरकर Check Status पर क्लिक करें।
यदि आपका आधार कार्ड बन गया है, तो आप अपनी आधार कार्ड स्टेटस देखने के साथ- साथ उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड का स्टेटस ऐसे चेक कर सकते हैं
यदि आपका एक्नॉलेजमेंट स्लिप खो गया है, तो आप मोबाइल नंबर से अपना एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कर सकते है और फिर अपना आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। लेकिन आपका मोबाइल नंबर आधार एनरोलमेंट के वक्त रजिस्टर होना चाहिए तभी आप मोबाइल नंबर से आधार कार्ड का स्टेटस जान पाएंगे।
- सबसे पहले https://uidai.gov.in/ की वेबसाइट पर जाये। फिर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करें।
- Enrolment ID (EID)आप्शन को सेलेक्ट करें और अपना नाम मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा। ओटीपी कोड डालकर Verify OTP का बटन पर क्लिक कीजिये।
- आपको आपके मोबाइल पर SMS के जरिए एनरॉल्मेंट नंबर मिल जायेगा। अब आप एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल करके, उपर बताये गए स्टेप्स द्वारा अपनी आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें
यदि आपको याद नहीं है कि आधार कार्ड में आपका कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है या पता करना चाहते है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं तो आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मिनटों में पता लगा सकते हैं।
आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, जानने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो:
- सबसे पहले https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाये।
- Aadhaar Services सेक्शन के अंदर Verify an Aadhaar Number ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करें और वेरिफिकेशन कोड डालकर Proceed To Verify पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा लेकिन सिक्योरिटी के लिए मोबाइल नंबर पूरा नहीं दिखाया जायेगा। आपको मोबाइल नंबर का अंतिम के तीन डिजिट ही दिखाई देंगे।
- हालांकि लास्ट 3-digit नंबर काफी है पता लगाने के लिए आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है। अगर मोबाइल नंबर की जगह पूरा खाली दिख रहा है, तो आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है।
आधार से आपका बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं, ऐसे करें चेक
- आधार की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाए।
- फिर My Aadhaar >> Aadhaar Services >> Check Aadhaar/Bank Linking Status लिंक पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर और वेरिफिकेशन कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालकर लॉग-इन बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे और देख पाएंगे कि किन -किन बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक है।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आधार कार्ड कैसे चेक करें आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आधार कार्ड से जुडी आर्टिकल:
- पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे
- आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है कैसे पता करें
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें
- आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
- आधार से आपका बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं, ऐसे करें चेक
- आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें
- आधार कार्ड में फोन नंबर कैसे बदले
Leave a Reply