क्या आपने अपनी वर्डप्रेस साईट में Facebook से related कोई प्लगइन इनस्टॉल किया है जो आपसे Facebook APP ID और Secret Key पूछ रहा है। लेकिन आपके पास कोई Facebook APP ID और secret key नहीं है।
चिंता न करें इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Facebook APP ID और Secret Key कैसे प्राप्त करें।
तो चलिए APP ID find करना शुरू करते है…
Facebook APP ID और Secret Key कैसे प्राप्त करें
FB APP ID create करना कोई कठिन काम नहीं है और यदि आप इस tutorial को ठीक से follow करते है तो आप असानी से fb APP ID और Secret Key प्राप्त कर पायेंगे।
सबसे पहले Facebook developers page पर विजिट करें फिर “My Apps >> Create App” पर क्लिक करें।
इसके बाद आपनी Facebook App ID नाम enter करें फिर Create App ID बटन पर क्लिक करें जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है,
अब आपकी Facebook App ID create हो गयी होगी और साथ में आपके सामने एक नयी पेज ओपन भी हो जाएगी जिसमें आपको “Add Product” select करने को कहा जायेगा।
बस, Settings >> Basic पर क्लिक करें। इस पेज में आपको अपनी Facebook App ID और Facebook app secret key दिखाई देगी।
App secret के show बटन पर क्लिक करें, आपको App secret key देखने के लिए अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करना होगा।
अब आप अपने APP ID और Secret Key को copy करके प्लगइन के setting में paste कर सकते है।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply