यदि आप ऑनलाइन की दुनिया में पहली बार कदम रख रहे है, तो आपको अपनी नयी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए सही वर्डप्रेस थीम चुनना एक मुश्किल भरा टास्क हो सकता है। हालाँकि WordPress Themes के लिए बहुत सारे marketplace मौजूद है जो एक शुरुआती को कंफ्यूज कर सकता है कि उसके लिए कौनसी मार्केटप्लेस सबसे बेस्ट है।
मैं आपको Mythemeshop, Themeforest या StudioPress से थीम खरीदने के लिए Recommend करूँगा। आज इस आर्टिकल में मैं आपको गाइड करेंगे कि ThemeForest से Best WordPress Themes कैसे चुने।
तो चलिए शुरू करते है…
कंटेंट की टॉपिक
ThemeForest से Best WordPress Themes कैसे चुने
ThemeForest वर्डप्रेस themes और Plugins खरीदने और बेचने के लिए सबसे पोपुलर मार्केटप्लेस है। जब मैं इस पोस्ट को लिख रहा था तब ThemeForest में 11,582 WordPress themes मौजूद थी।
इतनी वर्डप्रेस थीम में एक Perfect WordPress theme चुनना बहुत हार्ड टास्क हो जाता है विषेकर यदि आप एक बिगिनर हो। इसलिए इस पोस्ट में ThemeForest से Best WordPress Themes चुनने के 7 बेहतरीन टिप्स शेयर करने वाले है।
Search Filters का उपयोग करें
सबसे पहले Themeforest साईट में जाए। इसके बाद WordPress केटेगरी पर क्लिक करें फिर left साइडबार में स्थित Filter ऑप्शन का उपयोग करें। यह आपको Perfect WordPress theme चुनने में मदद करेगा।
आप अपने ब्लॉग की टॉपिक से रिलेटेड थीम चुनने के लिए साइडबार की Category, Tags, Price, Rating फ़िल्टर का उपयोग करके Relevant Themes प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा फ़िल्टर add करने के बाद आप Search box का भी उपयोग कर सकते हैं।
इससे आपको कुछ Best WordPress themes जरूर मिल जाएगी लेकिन यदि आप सोचते है कि आपका काम यही समाप्त हो गया तो आप बिलकुल गलत है। थीम खरीदने से पहले अभी भी कुछ रिसर्च बाकी है, तो चलिए नेक्स्ट स्टेप पर चलते है।
Themes की Review Rating
Themeforest में प्रत्येक WordPress थीम की user rating होती है जिससे थीम की क्वालिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। Themeforest पर किसी भी थीम को खरीदने से पहले उसकी Review और Rating चेक करना भी अच्छा शुरुआत हो सकता है।
इसके अलावा, आपको themes की rating संख्या पर भी ध्यान देना होगा। उदाहरण के लिए यदि theme sales 50 है लेकिन 5star के साथ 3 review है तो इस थीम को सेलेक्ट करने से पहले आपको wait करना चाहिए।
क्यूंकि यह अच्छा संकेत नहीं है इस थीम पर कम से कम 10+ review होने जरूरी थे।
यदि किसी थीम कि हाई रेटिंग मिली है, तो इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में लोगों ने इसके लिए वोट दिया है, जो इसे और अधिक विश्वसनीय बनाता है।
Theme की Sales को चेक करें
Themes की Review Rating चेक करने के बाद आप थीम की Sales को चेक कर सकते है। यदि थीम की Sales बहुत अधिक है, तो यह भी एक अच्छा और Positive Sign हो सकता है।
ThemeForest थीम की सेल की संख्या Right sidebar की Sales box में डिस्प्ले होती है।
Comments पर नज़र डालें
Themes की Review Rating और sales को देखने के बाद थीम की पॉपुलैरिटी और quality का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा theme की quality को और अधिक गहराई से पता करने के लिए आप user के comments को पढ़ सकते है।
यहां, आप इन लोगों से Comments देख सकते हैं,
- जो पहले से ही थीम का उपयोग कर रहे हैं।
- Theme का उपयोग करने के बारे में सोच रहे है।
साथ ही साथ आप developer के responses को भी देख सकते है जो theme support को दर्शाता है। Theme’s की comments को देखने के लिए, right sidebar में Comments लिंक पर क्लिक करें।
Theme की Last update को चेक करें
किसी भी थीम को खरीदने से पहले उसकी Last update date को चेक करना बहुत जरूरी है क्यूंकि WordPress core हमेशा change होते रहता है। यदि डेवलपर थीम को regularly update नहीं करता है तो आपको उस थीम को खरीदने से बचना चाहिए। यह security problems का कारण बन सकता है।
Theme’s की Last Update की डिटेल्स आपको right sidebar में मिलेगी है।
Demo and Documentation को चेक करें
मुझे आशा है कि आपने थीम की demo को जरूर चेक कर लिया होगा लेकिन Documentation एक newbie के लिए बहुत ही popwerful things होता है। Documentation में theme setup से related आर्टिकल होती है जो theme setup को आसान बनाती है।
हालंकि थीम खरीदने के बाद आप 6 महीने के लिए dedicated support प्राप्त करते है। Theme support time को बढ़ाने के लिए आपको extra paid करने की जरूरत पड़ेगी।
Mobile Responsive
किसी भी थीम को खरीदने से पहले यह चेक करना नहीं भूलें कि वह Responsive है या नहीं। हालांकि सभी थीम specially ThemeForest professional team द्वारा verified रहती है फिर भी आप इसे एक बार जरूर चेक कर लें।
इसे चेक करना बहुत आसान है। सबसे पहले MobileTest.me साईट पर जाये और लिंक को पेस्ट करके step को follow करें।
Final Thoughts
यदि आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करते है, तो आप आसानी से ThemeForest पर Best WordPress Themes प्राप्त कर सकते है जो आपके साईट को fully functional के साथ सफल भी बनाएगी।
इसे भी पढ़े
- 24 Best SEO Friendly WordPress Themes 2018 हिंदी
- Top 10+ Premium WordPress Blog Themes हिंदी
- 17 Best Genesis Child Themes WordPress site के लिए
- 10+ Best Free Multipurpose WordPress Theme
- Top 10 Fastest WordPress Themes 2018
अगर यह आर्टिकल आपके लिए helpful साबित हुई है, तो इसे share करना न भूलें!
Leave a Reply