कोई भी नया Blogger जब Blogging शुरू करता है, तो वह प्रायः सब चीजों के बारे में लिखने लगता है। क्योंकि उसे पता नहीं होता है कि Single Niche Blog और Multi Niche Blog क्या होते हैं। वह सोचता है कि अलग – अलग Topic पर पोस्ट लिखने को हीं Blogging कहा जाता है। इसलिए वह अपने अनुसार जो भी अच्छा लगता है, उसके बारे में लिखते रहता है।
Blogging शुरू करते समय अधिकतर नए Blogger से ये गलती होती है कि वे Single Niche Blog और Multi Niche Blog के फायदे और नुक्सान के बारे में नहीं जानते हैं।
यह आर्टिकल आपको पता लगाने में मदद करेगा कि Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog: दोनों में कौन अच्छा है और क्यों?
कंटेंट की टॉपिक
Single Niche Blog और Multi Niche Blog क्या है?
Niche का मतलब होता है, Topic यानी विषय। Blogging के लिए जब हम कोई Topic चुनते हैं, तो इसे हीं Niche कहा जाता है। जैसे, Technology, Travel, Photography, Lifestyle, Health आदि।
Single Niche Blog – जब कोई Blogger किसी एक खास Topic के बारे में लिखता है, तो उसे Single Niche Blog कहा जाता है। जैसे, WPBeginner । इस वेबसाइट पर केवल WordPress के बारे में कंटेंट शेयर किया जाता है।
Multi Niche Blog – उस Blog को कहा जाता है, जिस ब्लॉग का Topic एक से अधिक होता है। उस Blog पर अलग – अलग Topic के बारे में पोस्ट लिखा गया हो। जैसे, savedelete.com। इस Blog पर Tech, Health & Fitness, Fashion, Travel, Makeup आदि के बारे में लिखा गया है।
Single Niche Blog भरोसेमंद क्यों है?
ज्यादातर नए लोग Blogging शुरू करते समय अपनी रूचि के अनुसार हर टॉपिक पर पोस्ट लिखने लगते हैं। जैसे Blogging, SEO, WordPress, Health, Mobile, Gadgets आदि। क्योंकि उन्हें लगता है कि सभी तरह के Topic पर पोस्ट लिखने से ज्यादा लोग उनके वेबसाइट पर आएंगे और Blog की Traffic बढ़ जाएगी।
पर ऐसा सोचना बिलकुल गलत है। कुछ साल पहले जब Blogging की शुरुआत हुई थी, तो लोग Multi Niche Blog बनाके भी सक्सेस हो गए। क्योंकि उस समय Blog बहुत कम थे। पर आज लाखों Blog हैं। और इन्हीं में कुछ का Niche एकदम यूनिक और सटीक है और साथ हीं ये सभी Single Niche Blog हैं।
आप खुद सोचिए कोई एक Blogger अपने Blog पर केवल WordPress पर क्वालिटी पोस्ट लिख रहा है। और दूसरी तरफ एक Blogger अपने Blog पर सभी तरह के पोस्ट लिख रहा है। जैसे, WordPress, SEO, Tech, Travel, Photography आदि। पहला Single Niche Blogger है, जबकि दूसरा Multi Niche Blog है।
अब मान लीजिए, मैं WordPress के बारे में जानना चाहता हूँ, तो मुझे किस Blog को सब्सक्राइब करना चाहिए?
तो मेरा सीधा जवाब होगा, जो केवल WordPress पर लिखता है मैं उसको Blog को सब्सक्राइब करूँगा। क्योंकि उस पर मुझे भरोसा है। वह केवल WordPress के बारे में हीं क्वालिटी और रिसर्च आर्टिकल लिखता है। उसे WordPress के बारे में ज्यादा नॉलेज है।
जबकि दूसरा ब्लॉगर अपने Niche के बारे में ज्यादा sure नहीं है और शायद ज्यादा नहीं जनता है। इसलिए अनेक प्रकार के विषय पर पोस्ट लिख रहा है। क्योंकि जब आप किसी एक विषय के बारे में ज्यादा जानते हैं, तो जाहिर है आप उसी के बारे में ज्यादा लिखेंगे।
कोई भी रीडर ऐसे Blog को बहुत कम विश्वास करते हैं। जो कभी SEO के बारे में लिखता है। फिर कुछ दिनों बाद Beauty और Makeup के बारे में लिखने लगता है। जो लोग SEO से सम्बंधित Blog समझकर ऐसे Blog को सब्सक्राइब किए थे। वे लोग भी ऐसे Blog को बाद में Unsubscribe कर देते हैं।
कोई कंपनी एक Multi Niche Blog को ऐड क्यों नहीं देगी?
मान लीजिए गाड़ी से सम्बंधित एक Single Niche Blog है। जहाँ हर तरह के Four व्हीलर गाड़ियों के बारे में लिखा जाता हैं। दूसरी तरफ एक Multi Niche Blog है। जहां गाड़ियों के बारे में भी लिखा जा रहा हैं, मोबाइल के में भी लिखा जा रहा हैं, ट्रेवल के बारे में भी लिखा जा रहा है और Photography के बारे में भी लिखा जा रहा है।
अगर आप एक फोर व्हीलर कम्पनी के मालिक हैं। और अपनी गाड़ी के बारे में Blog पर ऐड देना चाहते हैं, तो आप इन दोनों में से किस Blog को चुनेंगे। तो इसका जवाब होगा Single Niche Blog, जहाँ केवल गाड़ियों के बारे में लिखा जाता है।
गाड़ी से सम्बंधित एक Single Niche Blog पर ऐड देना आपकी कंपनी और बिज़नेस दोनों के लिए फायदेमंद है। क्योंकि ऐसे ब्लॉग को पढ़ने वाले गाड़ियों के बारे में ज्यादा रूचि रखते हैं। उन्हें तरह – तरह के गाड़ियों का इस्तेमाल करना पसंद है। इस ब्लॉग पर ऐड देने के कारण हो सकता है कि आपकी गाड़ी की सेल्स बढ़ जाए।
Multi Niche Blog पैसा कमाने के लिए खराब है।
Multi Niche Blog एक ऐसा Blog है, जहां आप अपने इच्छा अनुसार जो भी चाहें लिख सकते हैं। यह एक पर्सनल Blog बन जाता है। जहां ट्रैफिक से कोई लेना देना नहीं रहता है।
पर यदि Blogging से पैसा कमाने की बात हो, तो Blogging से पैसा कमाना उतना आसान नहीं है। पर यदि आप प्रयास करें, तो ज्यादा मुश्किल भी नहीं है।
यदि आप Blogging पैसा कमाने लिए करते हैं। तो इसे एक बिज़नेस के तरह समझना चाहिए। अभी Blogging में बहुत ज्यादा competition बढ़ गया है।
जैसा कि मैंने ऊपर बताया है यदि आप एक Multi Niche Blog बना के पांच तरह के Topic पर पोस्ट लिखते हैं। जैसे, Blogging, SEO, Marketing, Internet,Makeup आदि।
तो इस पांच तरह के Topic पर आपका एक्सपर्ट होना थोडा मुश्किल काम है। पर यदि आप कसी एक तरह के Topic पर लिखते हैं, तो उसमें आपका एक्सपर्ट होना सम्भव है।
Multi Niche Blog से पैसा बनाना इसलिए मुश्किल है कि लोग अभी बहुत स्मार्ट हो गए हैं। वे किसी नॉलेज के लिए Single Niche Blog को ज्यादा पसंद करते हैं।
जैसे यदि किसी को SEO के बारे में जानना हो, तो वे SEO वेबसाइट ओपन करेंगे। वे कभी भी किसी ऐसे Multi Niche Blog या वेबसाइट को ओपन नहीं करेंगे, जहाँ SEO के साथ दूसरी अन्य चीजों के बारे में भी बताया गया हो।
Multi Nice Blog के लिए Direct Advertiser मिलना मुश्किल।
Multi Nice Blog के लिए direct advertiser मिलना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि direct advertiser भी उसी ब्लॉग पर अपना ऐड देना पसंद करते हैं, जो किसी एक Topic के बारे में हो।
मोबाइल कंपनी अपने नए लांच हुए मोबाइल को किसी ऐसे blog पर क्यों ऐड देगी: जिस blog पर Health, Travel, Fiteness, Lifestyle जैसे Topic के साथ हीं साथ मोबाइल के बारे में भी लिखा जाता है। भले ही इस Blog का traffic हर दिन 5000 हीं क्यों न हो।
वो मोबाइल कंपनी किसी ऐसे blog को पसंद करेगी, जहाँ केवल मोबाइल के बारे में हीं लिखा जाता है। भले हीं उस blog का Traffic हर दिन 1000 हीं क्यों न हो। क्योंकि Single Niche Blog पर ऐड देने से उस कंपनी को ज्यादा फायदा होता है।
आप चाहे अपने blog पर Ditrect Advertisement यूस न भी करते हों। पर अदि अपने blog पर advertisement networks इस्तेमाल करते हैं। तब भी पैसा कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर Targeted Visitors होना जरुरी होता है, क्योंकि टारगेट Visitors से CTR value बढ़ जाता है।
कुछ bloggers हैं, जो Multi Niche Blog से काफी पैसा कमा रहे हैं। जैसे, savedelete.com, gyanipandit.com आदि। पर आप विश्वास कीजिए Multi Niche Blog से पैसा कमाना सबसे मुश्किल काम है।
Multi Niche Blog, SEO Friendly नहीं है।
Search Engine Optimization, Multi Niche Blog के लिए सही नहीं है। क्योंकि 2005 का दौर निकल चूका है। आज यदि आप अपने Blog पर ढेरों Topic/Category का इस्तेमाल कर रहें हैं, तो यह SEO के लिए बहुत बुरा है।
अभी Technology के साथ हीं साथ Search Engine Optimization और Search Algorithm हर दिन स्मार्ट होते जा रहे है। Google, Bing, Yahoo जैसे सभी सर्च इंजन Niche और Brand के अनुसार वेबसाइटों की रैंकिंग कर रहे हैं।
Google में On Page SEO लिखकर सर्च करने पर पहले पेज पर उन Blog के लिंक आते हैं, जो SEO की दुनिया में बहुत नाम कमा चुके हैं।
प्रथम पेज पर आने के और कई कारण जैसे, Page Authority, Domain Authority, Google’s SERPs आदि हो सकते हैं। पर सर्च इंजन अब उसी blog को ज्यादा पसंद करते है जिसपर एक हीं topic के बारे में valueable इनफार्मेशन शेयर की जाती है।
क्या आप SEO के बारे में किसी ऐसे Blog को पढ़ेंगे जहाँ SEO के साथ हीं साथ story, travel, photography, Makeup आदि के बारे में लिखा गया हो। इसलिए सर्च इंजन भी उसी Blog और website को रैंकिंग करते हैं, जहां किसी एक खास Topic पर बहुत जोड़ दिया जाता है।
Google में सर्च करते समय मैं भी देखा हूँ। कुछ चीजों के बारे में गूगल उसी साइट और ब्लॉग को अपने सर्च रिजल्ट के प्रथम पेज पर लता है। जिनके content काफी अच्छे होते हैं और जो Single Niche Blog होते हैं। इसलिए इससे पता चलता है कि Multi Niche Blog से Single Niche Blog ज्यादा बेहतर और fast रैंक करता है।
Multi Niche Blog के लिए रीडर और सब्सक्राइबर मिलना मुश्किल।
हम Blog अपने किसी न किसी रीडर के लिए हीं लिखते हैं। रीडर Single Niche Blog को पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि यह एक खास Topic के बारे में dedicated होता है।
यदि आपको Tour & Travel जैसे Topic में खास रूचि है, तो आप किस तरह के Blog को सब्सक्राइब करेंगे और किस तरह के Blog को पढ़ना चाहेंगे?
जाहिर है आप किसी ऐसे Blog को सब्सक्राइब करेंगे और पढ़ना पसंद करेंगे, जो केवल Tour & Travel के बारे में हीं हो। न कि किसी ऐसे blog को सब्सक्राइब करना पसंद करेंगे, जो Tour & Travel के साथ हीं साथ Lifestyle, Sports, Fashion, Relationship जैसे टॉपिक के बारे में भी है।
आप अपने रूचि के अनुसार किसी ऐसे Blog को सब्सक्राइब करते हैं, जो केवल SEO के बारे में है। पर अचानक आप देखते हैं कि उस ब्लॉग पर Movie, Review, Story, Business जैसे Topic के बारे में भी पोस्ट आने लगते हैं। तो क्या आप ऐसे Blog पर बने रहेंगे?
ऐसे सवालों के जवाब से पता चलता है कि एक Multi Niche Blog, रीडर के लिए ज्यादा interesting नहीं है। क्योंकि रीडर भी एक ऐसे Blog को पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं जो एक Single Niche Blog हो, और Single Topic के बारे में समर्पित हो।
मैं क्यों किसी ऐसे Blog को सब्सक्राइब करूँगा जो एक साथ 20 Topic पर पोस्ट लिखता है। मुझे उसी Topic को पढ़ना और सब्सक्राइब करना पसंद है, जिस Topic में मेरी रूचि है। मैं हमेशा उसी ब्लॉग को सब्सक्राइब करना चाहूंगा, जिसका Topic मुझे अच्छा लगता है और जिसके बारे में मैं ज्यादा जनना चाहता हूँ। अन्य दूसरे तरह के Post मेरे लिए बेकार होंगे और मैं उस तरह के पोस्ट को बिलकुल नहीं पढूंगा। इससे पता चलता है कि एक Multi Niche Blog विजिटर को अपनी ओर आकर्षित करने में असमर्थ है।
मुझे Blogging के बारे में पढ़ना पसंद है। और मैं किसी ऐसे Blog को सब्सक्राइब भी करता हूँ, जो केवल Blogging के बारे में हीं लिखता है। पर यदि बाद में वह किसी दूसरे Topic के बारे में लिखने लगे, तो मैं ऐसे ब्लॉग को तुरंत unsubscribe कर दूंगा।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें,
pranita says
Thanks for the nice guidance.
vijay lamba says
Wow Dharamendra ! What a splendid article you have written on Single niche Vs Multi Niche.
I totally agree with you on that as i also run a blog on Advertising and Marketing Niche at Ads2020.Marketing. Please do find some time and share your views as blogging is all about the writing and sharing it with your community 🙂
धर्मेन्द्र कु. सिंह says
Thanks Pranita Ji, keep reading our post.
sandeep kushwaha says
Sir kya ham ak topic pe english me aur hindi me dono me alag alag site pe publish kar sakte almost same content ….. please reply jarur karna sir …god bless you sir keep shine
Aman Singh says
kya aap apni content ko english me translate karna chahte hai aur kisi dusri site pr publish karna chahte hai, to aap kar skte hai.
धर्मेंद्र सिंह says
Sandeep Ji, pahale to aapko ko thanks, hamare post ko Padhane ke liye.
देखिए भाषा अभी Boundary नहीं है। माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी इसके उदाहरण हैं।
एक हीं Topic के बारे में दो भाषा में लिखना, मेरी माने तो कोई Best Idea नहीं है। क्योंकि यदि कोई हिन्दी-रीडर को सर्च में आपका English Content मिलता है। तो वो उसे कैसे भी करके translate करके पढ़ने की कोशिश करेगा और उसे समझ लेगा।
आज का टेक्नोलॉजी ऐसा है और ऐसा आएगा जहां किसी Language को समझना ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा।
बहुत से हिन्दी Novel और Poetry को इंग्लिश में Translate किया गया है, क्योंकि वे बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। इसी तरह इंग्लिश के भी प्रसिद्ध Novel और Content को हिन्दी में Translate किया गया है।
यदि आप एक हीं चीज को दो भाषा में लिखते हैं, तो इसमें आपको बहुत ज्यादा समय लगेगा। किसी एक Blog पर Focus नहीं कर पाएंगे। इसलिए आप काफी Confuse भी हो जाएंगे और Blogging में Success मिलने में काफी समय लग सकता है।
यदि आप रोज 8 घंटा काम सकते हैं, तो दो Blog पर 4 – 4 घंटे का हीं समय मिलेगा। यदि आप किसी एक भाषा वाले Blog पर Focus करते हैं, तो वही आपको 8 घंटे का समय मिलेगा।
आप जिस भाषा में Expert हैं उसी भाषा में Blog लिखिए, क्योंकि यह Best है। यदि आप दोनों भाषा में Expert हैं, तो अलग – अलग Topic पर पोस्ट लिखना ज्यादा अच्छा है।
दो भाषा में दो Blog चलाएंगे तो जल्दी पैसा नहीं आएगा, बल्कि पैसा आना और भी मुश्किल हो जाएगा। और ज्यादा मेहनत होने से Blogging छोड़ भी सकते हैं।
इसलिए एक भाषा में एक Topic को चुनिए, जो आपको जल्दी Success दिलाएगा। कोशिश कीजिए ऐसा कंटेंट लिखने के बारे में जिसे Translate करने के लिए आपको Revenue मिले।
ShriChalisa says
हिंदी ब्लॉग्गिंग के बारे में आपकी जानकारी बहुत ही अच्छी है. काफी inspire किया मुझे. धन्यवाद . मैंने भी एक हिंदी ब्लॉग शुरू किया है ….रोशनदान …रोचक तथ्यों और दिलचस्प जानकारी के लिए पढ़ें
Amit Tiwari says
बहुत अच्छी जानकारी दी हैं आपने ये टिप्स नए ब्लॉगर को अपना पहला ब्लॉग निश सेलेक्ट करने में बहुत मदद करेंगे। ऐसे जानकारी देने के लिए आपका धन्यबाद।
Pooja says
Thankyou so mich for this valuable information sir kya aap bata sakte hai k ek hindi blog me kon kon se pages hone cahiye kya un pages ka hindi me hi likhna important hai ya sirft content ko hindi me post kiya ja skta hai? Please bataiye
janardan Kumar says
Thank you, your post is nice