क्या आप Best Agency WordPress Theme की तलाश कर रहे है? StudioPress Agency Pro Theme की मदद से आप अपने professional services को visitors के सामने बहुत अच्छे तरीके से represent कर सकते है। इस StudioPress Agency Pro Theme Review में हम आपको इसके feature डिटेल्स में बताएँगे, जो आपको जानने में मदद करेगा कि क्या Agency Pro Theme आपके जरूरत को पूरा कर सकता है या नहीं।
तो चलिए शुरू करते है…..
कंटेंट की टॉपिक
StudioPress Agency Pro Theme
Agency Pro एक stylish popular Genesis framework child theme है जो agencies और किसी भी प्रकार की startups business के लिए perfect WordPress theme है। यह आपके services को customer के सामने intuitive design और professional तरीके से प्रस्तुत करता है और इसमें customizing के लिए कई सारे option मौजूद है जो आपके website को professional और great look प्रदान करता है।
Feature
- SEO Ready
- Fast Loading
- Theme Options
- Mobile Responsive
- Homepage Widget Areas
- Customizable Header
- Custom Page Templates
StudioPress Agency Pro Theme Review
Customization
Agency Pro Theme को अपनी website पर activate करने के बाद, Appearance >> Customize पर क्लिक करें यहाँ आप बहुत सारी Customization option देखेंगे।
यहाँ आप अपनी site के लिए Background color, image आदि set कर सकते है। इसके अलावा यह आपके साईट में Backstretch Image Upload करने के लिए एक option प्रदान करता है। Site में navigation के लिए After Header Menu और Footer Navigation Menu provide करता है।
Color Scheme – यह आपकी साईट की Color Style change करने के लिए 5 अलग अलग Color Scheme प्रदान करता है।
Site Layout – आप अपनी Site के लिए Default Layout select कर सकते है। आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
Breadcrumbs – यहाँ आप अपनी Agency website के Homepage, Single Posts, Pages, Archives, 404 Page, Attachment/Media के लिए Breadcrumbs enable कर सकते है।
Comments and Trackbacks – Website के Post और page से Comments और Trackbacks को enable & Disable कर सकते है।
Content Archives – अपने content को Excerpt में दिखा सकते है, Featured image size, Featured image alignment select कर सकते है और Pagination Type change कर सकते है और ये options आपके page & post, archive, author, category, search, and tag pages पर activate होते है।
Widgets – Agency Pro theme आपके site के लिए 10 widget areas प्रदान करता है। आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
Our Score
Agency Pro एक popular Agency WordPress theme है और यदि आप एक Agency theme की तलाश कर रहे है, तो यह आपके लिए perfect choice हो सकता है। यह आपके services को customers के सामने professional तरीके से प्रस्तुत करने में मदद करता है।
हमने उपर ही mention किया है कि Agency Pro Genesis framework की child theme है जो fast, lightweight, and well-coded के साथ design किया गया है। StudioPress की सारी theme Genesis framework पर developed की गयी है और यह WordPress theme की दुनिया में एक बहुत ही popular framework है। StudioPress आपसे one-time fee लेकर आपको unlimited support और lifetime updates प्रदान करता है।
क्या आपको Agency Pro Theme Review पसंद आई? तो इसे twitter, Google+ and facebook पर share करना न भूले….!
Leave a Reply