Airtel Ka Data Kaise Check Kare:- क्या आप अपने एयरटेल सिम का डाटा बैलेंस चेक करना चाहते हैं और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं एयरटेल में 4G डाटा कैसे चेक करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
आप अपने एयरटेल का डाटा बैलेंस बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं। एयरटेल सिम आपको विभिन्न तरीकों से डाटा चेक करने की फैसिलिटी प्रदान करता है। आप एयरटेल ऐप, USSD कोड या मैसेज भेज कर अपने Airtel का डाटा चेक कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा एयरटेल का नेट बैलेंस कैसे चेक करें, तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं एयरटेल 4G डाटा कैसे चेक करें।
कंटेंट की टॉपिक
Airtel Ka Data Kaise Check Kare – एयरटेल में डाटा कैसे चेक करें
यहां नीचे मैने आपको कुछ सबसे अच्छे और आसान तरीकों के बारे में बताया है जिनका उपयोग करके आप अपना Airtel data balance check कर सकते है।
मैथड 1: USSD से Airtel का डाटा कैसे चेक करें
आप अपने एयरटेल सिम का डाटा बैलेंस USSD कोड के जरिए भी पता कर सकते हैं। सबसे पहले अपने फोन में डायलर एप ओपन करें और *121*2# टाइप करके कॉल बटन दबाएं।
इसके बाद कुछ सेकंड प्रतीक्षा करें, आपको एक पॉपअप दिखाई देगा जिसमें Current Pack Info वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
अपना Airtel डाटा चेक करने के लिए बस आपको 1 टाइप करके Send पर क्लिक करें।
इसके बाद फिर से आपको कुछ सेकंड के लिए प्रतीक्षा करना होगा। फिर आप अपने एयरटेल का डाटा बैलेंस और रिचार्ज वैलिडिटी आदि देख पाएंगे।
Airtel डाटा बैलेंस चेक करने के लिए यह तरीका भी बहुत अच्छा है लेकिन यह तरीका कभी-कभी काम नहीं करता है। ऐसे में आप दूसरे तरीका का उपयोग करके अपने Airtel का डाटा चेक कर सकते है।
मैथड 2: Airtel Ka Data Balance Kaise Check Kare ऐप से
आप एयरटेल का ऑफिशियल ऐप उपयोग करके अपने Airtel का डाटा चेक कर सकते हैं। अपने फोन में Airtel Thanks ऐप को इंस्टॉल करें।
ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें और अपना एयरटेल मोबाइल नंबर से इसमें लॉगिन करें। जैसे ही आप इस ऐप में लॉगिन करते हैं आपको Services ऑप्शन दिखाई देगा।
बस इस ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आप अपने Airtel का नेट बैलेंस देख पाएंगे। इसके अलावा आप अपने सिम का रिचार्ज वैलिडिटी, कितने का रिचार्ज है आदि सभी जानकारियां देख सकते है।
मैथड 3: Airtel का डाटा कैसे चेक करें
आप यूएसएसडी कोड का उपयोग करके अपने एयरटेल सिम का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं। अपने एयरटेल सिम का डाटा चेक करने के लिए यह सबसे फास्ट तरीका है।
अपने फोन में डायलर ऐप को ओपन करें और उसमें *125*1541# टाइप करके कॉल बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना Airtel नेट बैलेंस देख सकते हैं।
मैथड 4: Airtel Ka Data Kaise Check Kare
आप एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अपने सिम का डाटा चेक कर सकते हैं। Airtel की ऑफिशियल वेबसाइट airtel.in पर जाए।
इसके बाद अपना एयरटेल नंबर और ओटीपी डालकर इसमें रिजिस्टर करें। फिर आप अपने Airtel का डाटा बैलेंस और प्लान डिटेल्स देख पाएंगे।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको सबसे आसान तरीको के बारे में बताया Airtel का डाटा कैसे चेक करें, आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का उपयोग करके अपने Airtel sim का Net balance देख सकते है।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे एयरटेल का डाटा बैलेंस कैसे चेक करते है। छोटा सा निवेदन है अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
- Dusre Ka WhatsApp Message Kaise Padhe Apne Phone Me
- Instagram Par Kisne Unfollow Kiya Kaise Pata Kare
- Instagram Me Data Saver Kaise Kare
- Telegram Account Delete Kaise Kare
- Photo Se Instagram ID Kaise Nikale
- Instagram Par Kisi Ko Unblock Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare
- Gmail Ka Password Kaise Change Kare
- Photo Par Naam Kaise Likhe
- Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
Leave a Reply