आज इस आर्टिकल में मैंने बताया है Amazon Gift Card Redeem कैसे करे।
क्या आप भी जानना चाहते है Amazon Gift Card Redeem कैसे करे तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है, आज इस आर्टिकल में मैंने Amazon Gift Card Redeem करने का तरीका बताया है।
बहुत से अमेजॉन यूजर गिफ्ट कार्ड में मौजूदा राशि को अपने अमेजॉन बैलेंस में ट्रांसफर करना चाहते है लेकिन उन्हें पता नही है Amazon Gift Card Redeem कैसे करते है।
यदि आपके पास भी अमेजॉन गिफ्ट कार्ड है और आप जानना चाहते है Amazon Gift Card Redeem कैसे करे तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। आज इस आर्टिकल में मैंने अमेजॉन गिफ्ट कार्ड Redeem करने का तरीका बताया है।
Amazon Gift Card क्या है?
यदि आप अमेजॉन से ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपको अमेजॉन गिफ्ट कार्ड के बारे में पता ही होगा। अमेजॉन गिफ्ट कार्ड एक तरह का वाउचर होता है जिसमे पहले से निर्धारित राशि दी हुई रहती है। आप इस गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल अमेजॉन से शॉपिंग करने के लिए कर सकते है।
इसके अलावा आप इस अमेजॉन गिफ्ट कार्ड को इस्तेमाल Mobile Recharge, DTH Recharge, Google Play Recharge, Mobile Postpaid Bill, Broadband Bill Payment आदि कई सारे कामो में कर सकते है।
लेकिन आप अपने अमेजॉन गिफ्ट कार्ड की राशि को अपने Amazon Pay Balance में प्राप्त करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है। नीचे मैंने स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है जिसे फॉलो करने के बाद आप अपने Amazon Gift Card राशि को अपने अमेजॉन बैलेंस में ट्रांसफर कर सकते है।
Amazon Gift Card Redeem कैसे करे
यदि आप अमेजॉन ऐप का इस्तेमाल करते है तो आप बड़ी आसानी से Amazon Gift Card को Redeem कर सकते है। इसलिए यदि आपके फोन में amazon app नही है तो सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को 4.2 की रेटिंग प्राप्त है। Amazon Gift Card Redeem करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे:
- सबसे पहले अपने मोबाइल में अमेजॉन ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करे।
- ऐप डाउनलोड होने के बाद आप अपना अमेजॉन अकाउंट लॉगिन करे और मेनू ऑप्शन में जाकर Pay ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अपने अमेजॉन अकाउंट में मौजूदा बैलेंस दिखाई देगा। इसी पेज में आपको नीचे Gift वाले सेक्शन में Add Gift Card ऑप्शन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद गिफ्ट कार्ड रिडीम करने के लिए Add A Gift Card बॉक्स में गिफ्ट कार्ड कोड इंटर करे और है Add To Your Balance ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद गिफ्ट कार्ड में मौजूदा राशि आपके अमेजॉन बैलेंस अकाउंट में ऐड हो जायेगा। इस तरह आप कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके अमेजॉन गिफ्ट कार्ड का बैलेंस अपने अमेजॉन बैलेंस में ट्रांसफर कर सकते है।
आखिरी सोच – अगर आपको अमेजॉन की तरफ से कोई गिफ्ट कार्ड मिला है या फिर आपके किसी दोस्त ने आपको अमेजॉन गिफ्ट कार्ड भेजा है तो आप इसका इस्तेमाल अमेजॉन पर शॉपिंग करने के लिए कर सकते है अथवा आप अमेजॉन गिफ्ट कार्ड की राशि को अपने अमेजॉन अकाउंट में रिडीम कर सकतें है।
इस आर्टिकल में मैंने Amazon Gift Card Redeem करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है। उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए Amazon Gift Card Redeem कैसे करे, अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है और आपको कुछ नया जानने और सीखने को मिला है तो आप इस आर्टिकल लिंक को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।
आपको यह पोस्ट भी पढना चाहिए:
- अपने एंड्राइड फोन का बैकअप कैसे ले
- फोटो पर नाम लिखने वाला एप्स
- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे
- WhatsApp Par GIF Image Kaise Banaye
- व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें
- Google Pay में Mobile Number Change कैसे करे
- Wi-Fi Router का पासवर्ड कैसे बदले
- किसी भी ऐप पर पासवर्ड कैसे लगाए
- Facebook Account Me Mobile Number Kaise Add Kare
- PhonePe से Google Pay में पैसे कैसे भेजे
Leave a Reply