• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

InHindiHelp

बेस्ट हिंदी ब्लॉग

  • Paise Kaise Kamaye
  • Beginners Guide
  • WordPress
    • WordpPress Plugins
    • WordPress Guide
    • WordpPress Themes
  • How To
  • Best Apps
  • Education
  • Lekh
  • SEO Tips Hindi
Home » Bajaj Finserv EMI Card कैसे बनाये

Bajaj Finserv EMI Card कैसे बनाये

April 4, 2022 by Antesh Singh Leave a Comment

Advertisements

आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा ही ऑनलाइन Bajaj Finserv EMI Card कैसे बनाये?

अगर आप भी EMI पर समान खरीदने के लिए अपना Bajaj EMI बनवाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आय है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको स्टेप बाय स्टेप Bajaj Finserv EMI Card बनाने का तरीका बताने वाला हु।

बजाज ईएमआई कार्ड बनवाने पर आपको कई तरह की फैसिलिटीज प्राप्त होती है। बजाज कार्ड के इस्तेमाल से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किस्तों पर समान खरीद सकते है।

अगर आप भी Bajaj Finserv EMI Card बनाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको बजाज कार्ड के बारे में अच्छे से जानना बेहद जरूरी है। इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड क्या होता है, बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड कैसे बनाए, बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें, बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए कितना चार्ज लगता हैं, बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के फीचर्स क्या हैं?

इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको बजाज कार्ड से जुड़े सभी सवालों का जवाब मिल सके।

कंटेंट की टॉपिक

  • बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड क्या होता है ?
  • Bajaj Finserv EMI Card के फीचर्स क्या हैं ?
  • बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड कैसे बनाएं ?
  • Bajaj Finserv EMI Card बनवाने के लिए कितना चार्ज लगता हैं ?
  • बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड को मैनेज कैसे करें
  • Bajaj Finserv EMI Card को कहां कहां इस्तेमाल कर सकते है ?

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड क्या होता है ?

बजाज कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके मदद से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किस्तो पर समान खरीद सकते है। इस कार्ड से समान खरीदने पर आपको एक्स्ट्रा किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है। इस कार्ड में No Cost EMI का ऑप्शन होता हैं। मतलब जो प्रोडक्ट जितने रुपयों का है उतनी ही रुपए आपको किस्तों में जमा करने होंगे।

Advertisements

इस कार्ड के इस्तेमाल से आप LED TVs, Smartphones, Refrigerator, Air Conditioner, Furniture, Microwave Ovens, Sofas, Washing Machine, mobile phone इत्यादि किस्तों पर खरीद सकते है।

Bajaj Finserv EMI Card के फीचर्स क्या हैं ?

बजाज कार्ड बनवाने और इस्तेमाल करने के कुछ खास और विशेष फीचर है जिसके बारे में मैने एक एक करके बताया है –

  1. बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड आप ऑनलाइन बनवा सकते है। इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही पड़ती है।
  2. इस कार्ड को बनवाने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के बाद मात्र 30 सेकंड में आपको अप्रूवल मिल जाता है।
  3. बजाज EMI Card के जरिए आप किस्तों पर समान खरीद सकते है।
  4. बजाज कार्ड से ईएमआई पर समान खरीदने पर आपको एक्स्ट्रा पैसे नही देने होते है।
  5. इस कार्ड की लिमिट ₹200000 है।
  6. कार्ड बनने के बाद यह तुरंत ही एक्टिवेट हो जाता है।
  7. इस कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन ईएमआई पर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
  8. इस कार्ड से ईएमआई पर समान खरीदने पर किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नही पड़ती है।

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड कैसे बनाएं ?

स्टेप 1. सबसे पहले आप ब्राउजर में Bajajfinserv.in वेबसाइट को ओपन करे।

स्टेप 2. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. अब आपके नंबर पर ओटीपी कोड आएगा आप इस ओटीपी को सही जगह डालकर Submit OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।

Advertisements

स्टेप 4. इसके बाद आप अपना Full Name, PAN Card Number, Date of Birth, Pin Code, Self Employed और Gender सेलेक्ट करके Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब सभी डिटेल भरने के बाद अगर आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल होंगे तब आपको यहां पर Congratulations का मैसेज दिखाई देगा।

स्टेप 6. इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स वेरीफाई करने के लिए Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी केवाईसी करनी होगी। आप अपना आधार कार्ड डिटेल एंटर करके केवाईसी प्रोसेस को पूरा करे।

स्टेप 7. इसके बाद अगले पेज में आपको कार्ड लिमिट दिखाई देगी। इसके अलावा आप यह भी देख सकते हैं कि आप इस कार्ड को कहां कहां इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप 8. अब कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए ₹530 का पेमेंट करना होगा। आप Pay Now ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट करे। पेमेंट करने के लिए आपको कई सारे ऑप्शन मिलते है जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग

स्टेप 9. इसके बाद कार्ड को पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए आपको E-mandate सेट करना होगा। E-mandate का मतलब जब भी आप इस कार्ड से ईएमआई पर सामान लेंगे तो जो भी ईएमआई होगी वह आपके बैंक अकाउंट से कट होगी। इसके लिए आप Activate Now ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 10. E-mandate सेट करने के लिए आपको अपनी बैंक डिटेल्स एंटर करनी होगी जैसे बैंक होल्डर का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, अकाउंट टाइप, और रजिस्ट्रेशन मोड सेलेक्ट करके Proceed पर करें।

स्टेप 11. फिर वेरिफाई करने के लिए Debit Card को सेलेक्ट करे और टर्म्स एंड कंडीशन को Accept करके Submit करें।

स्टेप 12. इसके बाद आप अपना डेबिट कार्ड डिटेल डालकर कंफर्म करे।

स्टेप 13. इसके बाद सफलतापूर्वक आपके ईएमआई कार्ड में E-mandate सेट हो जायेगा।

Bajaj Finserv EMI Card बनवाने के लिए कितना चार्ज लगता हैं ?

यदि आप ऑनलाइन बजाज ईएमआई कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो आपको ₹530 का भुगतान करना पड़ता है। जिसमें से ₹449 कार्ड की फीस और ₹81 जीएसटी पड़ते है। पैसे भुगतान करने के लिए आपको कई सारे ऑप्शन मिलते है आप डेबिट कार्ड या ऑनलाइन किसी भी UPI के मध्यम से fee भुगतान कर सकते है।

Advertisements

इसके अलावा कार्ड बनने के बाद आपको कुछ एनुअल फीस भी देनी पड़ती है। लेकिन यह एनुअल fee कुछ ज्यादा नहीं होती है, यह fee कुछ ₹117 पड़ती है।

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड को मैनेज कैसे करें

बजाज ईएमआई कार्ड को आप अपने मोबाइल से मैनेज कर सकते है। इस कार्ड को मोबाइल से मैनेज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Bajaj Finserv ऐप को डाउनलोड करना होगा।

फिर इस ऐप को ओपन करे और अपने मोबाइल नंबर एंटर करके Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा आप इस ओटीपी को सबमिट करके वेरिफाई करे।

इसके बाद सभी परमिशन को allow करे।

इसके बाद ऐप में आपका बजाज कार्ड लॉगिन हो जायेगा और आप इसे मोबाइल से मैनेज कर सकेंगे।

Bajaj Finserv EMI Card को कहां कहां इस्तेमाल कर सकते है ?

  1. बजाज ईएमआई कार्ड को आप ऑनलाइन खरीदारी के समय इस्तेमाल कर सकते है।
  2. बजाज फिनसर्व के ऑनलाइन स्टोर्स पर इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
  4. ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के लिए बजाज कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है।
  5. Air conditioner (AC) खरीदने के लिए इस कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है।

निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया ऑनलाइन Bajaj Finserv EMI Card कैसे बनाये? उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।

आपको यह भी पढना चाहिए:


  • PhonePe से Google Pay में पैसे कैसे भेजे
  • PhonePe Se Bank Account Me Paise Kaise Bheje
  • Google Pay Kya Hai Kaise Use Kare in Hindi
  • BHIM App SE Paise Kaise Bheje
  • Google Pay में Pin Password Change कैसे करे

Filed Under: How To Tagged With: How To

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Primary Sidebar

हाल ही की पोस्ट

  • YouTube Shorts पर Views कैसे बढ़ाएं?
  • डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाएं? – पूरी जानकारी हिंदी में
  • SEO कैसे करें? – पूरी जानकारी हिंदी में
  • YouTube का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है?
  • Jio Postpaid SIM Band Kaise Kare
  • फेसबुक पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए?
  • Facebook ID Ka Link Kaise Nikale
  • Text to Animated Video Kaise Banaye Online

ब्लॉग टॉपिक

© 2016–2025 · IN HINDI HELP

  • Best Hindi Blog
  • About
  • Privacy Policy
  • Sitemap