क्या आप अपने WordPress site के लिए Best FTP Client की तलाश कर रहे है?
इस आर्टिकल का मुख्य लक्ष्य आपको Best FTP Client से रुब-रुब करना है। जिससे आप अपने ब्लॉग की file को ठीक से edit या upload कर पायेंगे।
यहाँ मैंने कुछ पोपुलर FTP Client को लिस्टेड किया है जिसे आप Windows और Mac दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
कंटेंट की टॉपिक
FTP Client क्या है और इसे क्यों Use किया जाता है
FTP का पूरा नाम file transfer protocol है। यह एक desktop app है जो ब्लॉग को वेब सर्वर से Connect करता है और कंप्यूटर से ब्लॉग की सर्वर पर file अपलोड करने की अनुमति देता है।
FTP Client software का उपयोग करना बहुत असान है और यह हमें एक आसान user interface panel प्रदान करता है, ताकि आप अपने साइट पर FTP client द्वारा आसानी से कोई भी file copy, upload, delete, rename, और edit कर सकें।
FTP client उपयोग करने के लिए आपको अपने साईट या ब्लॉग में इसे install करने की जरूरत नहीं पड़ती है बस आपके पास FTP username और password रहना चाहिए।
FTP Client को वेबसाइट से कैसे Connect करें
FTP software को अपने साईट से जोड़ने के लिए आपके पास FTP username और password होना जरूरी है और इस information को आप अपने web hosting cPanel से प्राप्त कर सकते है।
साथ ही जब आप अपनी साईट पहली बार install करते है तब आपके पास एक email आती है जिसमें FTP account की details दी गयी रहती है।
FTP username और password प्राप्त करने के बाद आपको FTP client open करना होगा इसके बाद अपना FTP username, password, host (inhindihelp.com) enter करके connect बटन पर क्लिक करना होगा। यहाँ एक गाइड है – FileZilla FTP Client को Web Server से कैसे Connect करें
Windows और Mac के लिए Best FTP Client
यंहा मैं आपको अलग अलग platforms और operating systems के लिए paid और free FTP clients के बारे में बताएँगे। जिनका interface और features बहुत ही user-friendly हैं।
1. FileZilla (Windows, Mac, Linux, Free)
FileZilla FTP client एक बहुत ही पोपुलर free file transfer software है। इसे आप Windows, Mac, and Linux में install कर सकते है। इसका interface बहुत ही आसान और user-friendly है।
2. WinSCP (Windows, Free)
WinSCP Windows users के लिए सबसे बेस्ट और free FTP client है। WinSCP बहुत ही powerful FTP client है और इसमें सभी तरह की फीचर मौजूद हैं। जो एक FTP client में होनी चाहिए। यह SFTP, SSH और old FTP को भी सपोर्ट करता है।
3. Cyberduck (Windows, Mac, Free)
Cyberduck नए यूजर या advanced यूजर के लिए best FTP client है। इसे आप Windows और Mac दोनों में free में install कर सकते है। लेकिन Mac के लिए यह सबसे best है। इसमें आप अपनी पसंदीदा code editor सेलेक्ट कर सकते हैं।
4. Transmit (Mac, Free, Paid version $45)
Transmit Mac के लिए एक पोपुलर FTP client है। इसे web developers बहुत अधिक पसंद करते है। यह folder syncing, disk feature, और higher speeds जैसी फीचर के साथ आता है।
यह SSH, SFTP, FTP, FTPs connections को सपोर्ट करता है।
5. WS_FTP Professional (Windows, $49.95)
WS_FTP Professional Windows के लिए एक अच्छा FTP client है। जो Class Security के साथ SSH, 256-bit AES, FIPS 140-2 validated cryptography और OpenPGP file encryption प्रदान करता है।
यह file search, drag and drop transfers, faster speeds, scheduled transfers और कई advanced features के साथ आता है।
6. Free FTP (Windows, Free, Paid version $39)
Free FTP Windows users के बीच बहुत ही popular FTP client software है। इसे आप free में install कर सकते है।
यह FTP, SFTP, FTPS सपोर्ट करता है। इसमें एक history feature भी मौजूद है जिसकी मदद से बाद में यह देख सकते है कि आप अपनी फ़ाइल को कहाँ store किया था।
आप अपनी ब्लॉग के लिए कौन सी FTP Client (file transfer protocol) का उपयोग करने वाले है comment box में जरूर बताये।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Leave a Reply