Google AdSense Alternative In Hindi : नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Ranjeet Singh है और मेरा Hindi ब्लॉग Techshole.com है. आज में अपनी पहली Guest Post को InHindiHelp के यूजर्स के साथ शेयर करने वाला हूँ.
आज के Time में Google AdSense का Approval पाना एक नए Blogger के लिए कितना मुश्किल हो गया है ये आप सभी जानते होंगे.
Google AdSense की Policy इतनी Strict हो गयी है कि एक नए Blogger समझ ही नहीं पाता है कि उसके Blog में आखिर Problem क्या है.
बहुत सारे Blogger का Blogging करने का यही मकसद होता है कि Blog बनाकर Google AdSense से कमाई करें लेकिन जब उनका Approval Reject हो जाता है तो वे Demotivate होकर Blogging छोड़ने का मन बना लेते हैं.
आज का यह लेख हमने उन्ही Blogger के लिए लिखा है. जिनका Google AdSense Approve नहीं हो रहा या तो उनका AdSense Disable हो गया है.
इस लेख में हम आपको 6 Best Google AdSense Alternative for Blogger in Hindi के बारे में बताने वाले हैं जिनका प्रयोग अपने Blog पर करने से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
कंटेंट की टॉपिक
Google Adsense Alternatives For Bloggers In India
1 – Media.net
Media.net ही Google AdSense का सबसे Best Alternative है. यह एक Contextual Ad Network Program है . जिसे Bing और Yahoo के द्वारा बनाया गया है. लाखों Blogger इस Ad Network के जरिये अच्छी कमाई कर रहे हैं.
Media.net Ad Network Contextual Ad को शो करता है. Contextual Ad वह Ads होती हैं, जो हमारे Content और Keyword के अनुसार ही Ad दिखाती है. माना जाए की हमारा Content Sports से Related है तो हमें Sports से Related Ads ही Show होंगीं.
इस Ad Network का प्रयोग करने से पहले इसके फायदे और नुकसानों के बारे में जान लेते हैं.
Media.net Advantage (Pros)
- Media.net में CPC High होती है. जिससे आप Blog से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. Media.net के द्वारा होने वाली कमाई Google AdSense से ज्यादा होती है.
- Media.net हमें Contextual Ad Provide करवाता है. जिससे Ad पर Click होने की संभावना बढ़ जाती है.
- अगर आपको Ads के Setup में कोई Problem आती है तो Media.net आपको सहायता प्रदान करवाती है जो कि बहुत ही अच्छा है. अधिकतर Ads Company इस प्रकार की कोई सुविधा प्रदान नहीं करवाती है.
- Media.net के Ads Mobile Friendly होते हैं.
- आप अपने एक Account से Unlimited Website पर Approval ले सकते हैं.
Media.net Disadvantage (Cons)
- Media.net केवल English भाषा को Support करती है.
- Media.net का Approval पाने के लिए आपको Traffic USA, UK, कनाडा और यूरोप Country से आना चाहिए.
- आप एक Account से जितने Website में Approval लेना चाहोगे आपको हर Website के लिए Approval लेना पड़ेगा.
Media.net Payment Method
Media.net का Minimum Payout 100 Doller का होता है.
आप Payment को PayPal, Payoneer या Bank Transfer के द्वारा ले सकते हैं.
2 – Infolinks.com
Infolinks.com भी Google AdSense का एक Best Alternative है. काफी blogger इस Ad Network का भी प्रयोग करते हैं. हालांकि यह Google AdSense की तुलना में बहुत कम पैसे देता है. लेकिन यह आपके Blog को जल्दी Approval दे देता है.
Infolinks.com Advantage (Pros)
- जल्दी और आसानी से Approval मिल जाता है.
- अगर आपके Blog पर Traffic USA, UK से है तो आपकी Earning अच्छी होगी.
- इसके Ad User Friendly होते हैं जिससे Ad पर Click होने की संभावना बढ़ जाती है.
- यह आपके Content के Text को ही Ads में बदल देता है. ऐसा करने वाला यह अकेला Ad Network है.
- News Website के लिए सबसे Best Ad Network है.
Infolinks.com Disadvantage (Cons)
- Google AdSense की तुलना में बहुत कम पैसे देता है .
- अगर आपके Blog में अच्छा Traffic नहीं है तो आपकी Earning बहुत कम होगी.
Infolinks.com Payment Method
Infolinks.com का minimum Payout 50 Doller का है.
और आप इस Payment को Bank Wire Transfer और PayPal के द्वारा Receive कर सकते हैं.
3 – Adnow
Adnow भी एक अच्छा Google AdSense Alternative Ad Network है. यह Company 2014 में बनी थी. Adnow से आप अपने Blog में Native Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं.
Native Ads वे Ads होते हैं जो हमारे Blog के Content से मिलते – जुलते हैं. native ads लगाकर आप अच्छी Earning कर सकते हैं. Adnow के कुछ फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं.
Adnow Advantage (Pros)
- इसके Rule Google AdSense के जैसे Strict नहीं हैं. यह आसानी से Website को Approval दे देता है.
- Google AdSense के साथ भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Traffic की कोई Limit नहीं है. बहुत कम Traffic में भी आपकी Website को Approval मिल जाता है.
- यह हिंदी भाषा को भी Support करता है.
Adnow Disadvantage (Cons)
- Google AdSense की तुलना में कम पैसे देता है.
- सभी Ads का Size Square ही होता है.
Adnow Payment Method
Adnow का minimum Payout 20 Doller का है आप Weekly Base पर भी Payment ले सकते हो.
Payment Withdrawal करने के लिए इसमें PayPal और Bank Wire Transfer का Option मिल जाता है.
4 – PropellerAds
Propellerads एक भरोसेमंद Ad Network है . यह कई प्रकार के Ad Provide करता है. जैसे –
- PopUnder
- Native Direct Ad
- Push Notification
- Banner Ads
अगर आपका AdSence Request बार – बार Reject हो रहा है तो आप Propellerads का प्रयोग कर सकते हैं. और अपने Blog से earning करना शुरू कर सकते हैं.
Propellerads Advantage (Pros)
- लगभग सभी Website पर Approval दे देता है.
- 0 Traffic पर भी Approval दे देता है.
- Multiple Type के Ad मिल जाते हैं.
Propellerads Disadvantage (Cons)
- यह Adult Site को भी Support करता है इसलिए सभी Blog के लिए यह Ad Network सही नहीं है.
- इसका CPM Rate बहुत कम है. अगर Website पर अधिक Traffic है तभी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Propellerads Payment Method
Propellerads का minimum Payout 25 Doller का है.
इसमें Payment Withdrawal करने के लिए आप PayPal, Payoneer या Bank Transfer का प्रयोग कर सकते हैं.
5 – Mgid.com
Mgid.com एक best Ad Network है . इससे Earning भी अच्छी होती है और User Friendly ads भी Provide करवाता है और साथ ही Mgid.com का Support भी बहुत अच्छा है.
Mgid.com केवल Native Ads Provide कराता है, और इसके Ads बहुत ही User Friendly होते हैं. और इसकी Earning Country पर Depend होती है.
Mgid.com Advantage (Pros)
- किसी भी प्रकार की Problem के लिए full Support मिलता है.
- Google AdSense के साथ इसका प्रयोग कर सकते हैं.
- Native Ads Provide कराता है जिससे Click होने के Chancs ( CTR ) अधिक होती है.
- हिंदी भाषा को भी Support करता है.
Mgid.com Disadvantage (Cons)
- Monthly 60 हजार का Traffic चाहिए मतलब Daily 2 हजार Traffic तभी Approval मिलता है.
Mgid.com Payment Methode
Minimun Payout – 50 Dolller
Payment Method – PayPal, Bank to Bank Transfer
6 – Amazon Associate
Amazon एक Shopping Website है. यह एक Affiliate Program है. जिसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
जब आप Amazon Affiliate को Join करते हैं तो यहाँ पर आपको Banner Ads मिल जाते हैं. आप इन Ads को अपनी Website में लगा सकते हो.
Amazon आपको Ads Show करने के पैसे नहीं देती है जब कोई उन Ads पर Click करके कुछ सामान खरीदता है तो इसके पैसे आपको मिलते हैं. जितनी ज्यादा आपके Blog से Sale होगी उतनी ही अधिक आपकी Earning होगी.
FAQ For Google AdSense Alternative
क्या Google AdSense के बिना भी Blog से पैसे कमा सकते हैं ?
जी बिलकुल, आप Google AdSense Alternative का प्रयोग अपने Blog में करके पैसे कमा सकते हैं.
कौन सा Ad Network AdSense से ज्यादा पैसे देता है ?
Media.net Google AdSense की तुलना में ज्यादा पैसे देता है.
क्या Google AdSense सबसे Best Ad Network है ?
जी हाँ, Google AdSense सबसे Best Ad Network है. यह Ad Network सबसे भरोसेमंद और सभी की पहली पसंद है. इसका कारण है Google AdSense का भरोसा. हम जिनता भरोसा Google AdSense पर कर सकते हैं उतना किसी Other Ad Network पर नहीं.
Google AdSense का Best Alternative कौन है ?
Amazon Associate और Media.net Best AdSense Alternative है.
क्या Google AdSense के साथ Other Ad Network का प्रयोग कर सकते हैं ?
हाँ कर सकते हैं, पर AdSense सभी Ad Network को Support नहीं करता है. इसलिए जब भी आप AdSense के साथ किसी Other Ad Network का प्रयोग करना चाहे तो Google की Policy जरुर पढ़ लें.
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको 6 Best Google AdSense Alternative for Blogger in Hindi के बारे में बताया जिनका प्रयोग आप अपने Blog में करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. भले ही आप India में रहते है और Google AdSense का Approval न मिलने पर भी आप अपनी Blogging Journey को जारी रख सकते हैं.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Google AdSense Alternative In Hindi पसंद आया होगा. इसे अपने Blogger दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. धन्यवाद ||
इसे भी पढ़ें:
Faiz alam faiz says
Sir आपने इस article मे sovrn, Admaven, Adsterra, clickadu के बारे मे नही बताया है। इनके बारे मे जरूर लिखे। बाकी आपकी आर्टिकल से बहुत जानकारी मिली।
Ranjeet Singh says
आपके सुझाव के लिए धन्यवाद!
हमने इस लेख में उन्ही एड्स नेटवर्क को बताया है जो आपको रियल में रेवेन्यू देते है.
आज मार्केटिंग में बहुत से एड्स नेटवर्क है जो froud करते है.
Devid nexa says
Amazing sir thanks for sharing very profitable info
Aman says
Thank you keep visiting
Namit Agarwal says
मेरा नाम नमित अग्रवाल है मेरा Google Adsense account disabled हों गया है मुझे नहीं पता था कि ऐसा भी हो जाता हैं आप मेरी सहायता किजिए ताकि मेरा google Adsense undisabled हों जाएं