क्या आप Bluehost से Hosting खरीदना चाहते है?
Bluehost अपने यूजर के लिए कई तरह की होस्टिंग सर्विस प्रदान करता है जैसे Linux hosting, windows hosting, WordPress hosting लेकिन इंडिया में ज्यादातर यूजर blog या वेबसाइट बनाने के लिए Linux hosting का इस्तेमाल करते है।
यह बहुत ही पॉपुलर कंपनी है। जो कि आप के ब्लॉग के लिए कई तरह की अच्छी hosting provide करती है। लेकिन अगर आप नया ब्लॉग बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले Basic होस्टिंग प्लान लेनी चाहिए। Bluehost से जब आप कोई भी होस्टिंग प्लान खरीदते है तो साथ में आप को एक फ्री डोमेन दिया जाता है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Bluehost से Hosting कैसे ख़रीदे।
कंटेंट की टॉपिक
Bluehost से Hosting खरीदने से पहले जाने जरूरी बातों को
जब भी आप Bluehost से hosting खरीदने के लिए इसके वेबसाइट पर जाते है तो वहा आप को 4 होस्टिंग प्लान नजर आते है जैसे Basic plan, Plus plan, Choice Plusऔर Pro plan
अगर आप एक नया ब्लॉग बना रहे है तब आप के लिए Plus plan सबसे best होगा। क्योंकि इस प्लान में आप को unlimited disk space, free ssl, free domain और unlimited bandwidth मिलता है। और सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्लान की कीमत भी बहुत कम है।
यहाँ नीचे स्टेप बताया गया है Bluehost से Hosting कैसे ख़रीदे…
Bluehost से Hosting कैसे ख़रीदे
1.सबसे पहले आपको Bluehost website में जाना है और Get Started पर क्लिक करना है।
2.अब आप को hosting के तीन प्लान दिखाए जाएंगे:
- Basic plan: इस होस्टिंग प्लान को लेने के बाद आप सिर्फ एक ही वेबसाइट होस्ट कर सकते है। और इसमें आप को 50 GB स्टोरेज, free ssl, unlimited bandwidth प्रोवाइड की जाती है।
- Plus plan: इस होस्टिंग प्लान में आप एक से ज्यादा वेबसाइट होस्ट कर सकते है। और इस प्लान में आप को unlimited disk space, free ssl, free domain और unlimited bandwidth मिलता है।
- Choice Plus: इसमें आपको plus plan के अलावा डोमेन प्राइवेसी और साइड बैकअप की सुविधा भी मिलती है।
3.जैसे ही आप किसी प्लान को choose करेंगे एक popup window ओपन होगा। जहां आप फ्री में नया डोमेन registered कर सकते है। अगर आप के पास पहले से कोई डोमेन है तो आप domain name लिखे और next बटन पर click करे।
4.अब एक नया page open होगा जहां आपको आपना नाम, पता, country, pin कोड, mobile नंबर, email सही से भरना है। फिर अपना होस्टिंग टाइम सेलेक्ट करे जैसे 1, 2, 6 महीने या 1 year उसके बाद आप चाहे तो नीचे site Backup Pro” और “Sitelock Security” वाले आप्शन को Uncheck कर सकते है, जिससे होस्टिंग खरीदते समय पैसे बच सके।
6. अगले पेज में Payment information add करे।
9. उसके बाद आपके ईमेल पर एक Confirm link आएगा। आप कंफर्म लिंक पर क्लिक करके अकाउंट login करें, उसके बाद आप hosting cPanel में चले जाएंगे।
बधाई हो…! आपने Bluehost से होस्टिंग खरीद लिया है।
Bluehost से hosting खरीदने के फायदे
जब भी आप Bluehost से hosting खरीदते है तो आप को Bluehost के तरफ से free domain दिया जाता है। इसके अलावा और भी कई सारे free services प्रोवाइड कि जाती है जैसे:
Unlimited Disk Space – Bluehost में basic प्लान को छोड़कर सभी प्लान में Unlimited Disk Space दिया जाता है।
SSL Certificate – Bluehost से यदि आप किसी भी होस्टिंग प्लान खरीदते है तो आप को फ्री में SSL Certificate दिया जाता है।
Free domain – Bluehost से कोई भी प्लान खरीदने से साथ में एक Free domain Name दिया जाता है। जिससे ब्लॉग बनाते समय डोमेन के पैसे बच जाते है।
24*7 Support – Bluehost अपने यूजर को 24*7 Support देती है। मतलब अगर आपके site में किसी भी तरह की problem आ जाती हैं तो Bluehost एजेंट उसे fix करने के लिए 24 घंटो ऑनलाइन रहती है।
Unlimited Bandwidth – Bluehost से अगर आप कोई भी प्लान खरीदते है तो आप को Unlimited Bandwidth दिया जाता है। यह एक तरह की होस्टिंग मेमोरी होती है।
Backup – Bluehost से होस्टिंग खरीदने पर आप को backup का ऑप्शन दिया जाता है। इसका मतलब यह है फ्यूचर में यदि आप का साइट क्रैश या हैक हों जाता है तब आप बैकअप ऑप्शन का इस्तेमाल करके दुबारा अपने वेबसाइट को restore कर सकते है।
आखरी सोच
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए कम कीमत में अच्छी होस्टिंग खरीदना चाहते है तो Bluehost आप के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। हम उम्मीद करते है आज की हमारी यह आर्टिकल Bluehost से Hosting ख़रीदने में मदद की। अगर आप को हमरी आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद
इसे भी पढ़ें:
Gaurav says
Like your content as It is so much detailed and written in a easy way.
Gaurav says
I like your writing skills and really help me to find best hosting for my blog Thanks.