आपकी कंटेंट कोई Copy कर रहा है या नहीं इसे चेक करने के लिए Copy content checker/Duplicate Content Checker Tools की तलाश कर रहे है?
Duplicate content किसी भी ब्लॉग के लिए अच्छा नहीं होता है क्यूंकि Google Duplicate content को बिलकुल पसंद नहीं करता है। और यदि Google आपके ब्लॉग पर Duplicate content पाता है, तो आपके ब्लॉग की रैंकिंग कम या blacklist कर सकता है।
लेकिन कई एस ब्लॉगर भी है जो आपके मेहनत द्वारा लिखी Content को कुछ ही मिनट में कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पेस्ट कर देते है। जिसके करण आपकी कंटेंट और कॉपी की गयी कंटेंट सर्च इंजन में plagiarism की तरह काम करने लगते है और आपकी रैंकिंग पर भी असर पड़ता है।
इसलिए ऐसे ब्लॉगर से निपटने के लिए मैं आपको कुछ Best Duplicate Content Checker Tools के बारे में बताऊंगा। ताकि आप उनके के लिए action ले सकें और अपनी कंटेंट को unique content बनाये रख सकें।
कंटेंट की टॉपिक
Duplicate Content Check Karne Ki 6 Best Tools
1. Copyscape
Copyscape सबसे पुराना और लोकप्रिय duplicate content checker tool में से एक है। यहां आप URL add करके duplicate content चेक कर सकते हैं।
Copyscape एक फ्री टूल है, लेकिन फ्री पैकेज में आप केवल published articles के लिए plagiarism Check कर सकते हैं। यदि आप unpublished article के लिए भी चेक करना चाहते हैं तो आपको इसे Upgrade करने कि आवश्यकता पड़ेगी।
2. Grammarly
यह अब तक का सबसे best plagiarism detector tool है। यह आपकी कंटेंट के लिए Grammar और spelling भी चेक करता है। लेकिन फ्री version में यह duplicate content check करने की अनुमति नहीं देता है आपको इसे अपग्रेड करना होगा।
3. Plagium
यह टूल आपको 5,000 characters तक की आर्टिकल पेस्ट करने की अनुमति देता है। यह Copyscape tool के alternative सबसे अच्छा copyright checker टूल है।और यह बहुत ही बेहतरीन plagiarism detector है क्यूंकि यह कुछ ही सेकंड में duplicate content check करके आपको Result show करता है।
4. Dupli checker
यह एक और बहु ही अच्छी टूल है जो में copy content चेक करता है। यहाँ आप अपनी आर्टिकल पेस्ट कर सकते हैं या .txt फ़ाइल अपलोड करके duplicated content check कर सकते हैं।
5. Plagiarisma
यह टूल duplicate content check करने के लिए 3 option प्रदान करता हैं। आप अपनी पूरी आर्टिकल की Text, URL या .txt, .doc, .rtf आदि फ़ाइलों अपलोड कर सकते हैं। साथ ही यह 190+ languages सपोर्ट करता है।
6. DMCA
DMCA एक बहुत ही बेस्ट टूल है जो आपके कंटेंट को copy होने बचाता है। यह Free और Premium दोनों version में उपलब्ध है।
यदि आपकी कंटेंट कोई copy भी करता है, तो यह उन्हें कंटेंट को TAKEDOWN करने के लिए notice भेजता है।
अगर यह आर्टिकल आपके लिए helpful साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Rajesh kumar says
post hindi me ho to kaise check kre ki ye post copyright h ya nhi….
English post hi check hoti h inse to………
Raul Ganteng says
DMCA is the best , Thanks for your sharing
Saurabh Goud says
Sir Krpiya. Kuch esa btYe jis se koi hmari post chori na kar sake
AMAN SINGH says
aap is plugin ka upyog kar skte hai – https://wordpress.org/plugins/wp-content-copy-protector/
Pradeep Kumar says
Nice Post Sir Thank You Very Much, Sir And Thanks for Sharing.
ashutosh says
bro mai english article ko hindi me translate kar ke check kr rha hu to 100% unique bata rha h to kya use hm article me use kr sakte h
Ankit says
sir any tool to Hindi plagiarism checker ke liye
Ankita malviya says
Sir apki post bahut acchi lagi lekin isme jo duplichecker hai us websites me apke unique content ko bhi plagiarism dikhaya jata hai