क्या आप अपने Contact us page (Contact form 7) में red border के साथ There was an error trying to send your message. Please try again later का सामना कर रहे है? यदि hosting provider से contact करने के बाद, Email SMTP plugin और दुसरे ब्लॉगर द्वारा suggest Solution के बाद आपकी problem solve नहीं हो रही है तो आप सही जगह पर है।
इस आर्टिकल में हम आपको There was an error trying to send your message. Please try again later fix करने का सबसे आसान तरीका बताएँगे।
There was an error trying to send your message. Please try again later fix करना
इस “There was an error trying to send your message. Please try again later” error को fix करने के लिए हम आपको सबसे आसान और best तरीका बताएँगे।
तो चलिए शुरू करते है…
सबसे पहले आपको अपने Hosting cPanel में जाना होगा। यंहा आपको top में एक message दिखाई देगा, “जिसमें आपको Non-SMTP mails में उपयोग किये गए email IDs को cPanel द्वारा register करने को कहा जा रहा है और यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आप Email भेजने में सक्षम नहीं होंगे”।

Email IDs register करने के लिए Email section पर जाए और “Registered Mail IDs” option पर क्लिक करें। नीचे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है,

अब आपके सामने एक नयी page open हो जाएगी जंहा आप अपनी Email IDs register कर सकते है।
Email IDs register करने के लिए आप कोई भी नाम चुने और “Submit” button पर क्लिक करें।

यदि आपके Hosting में subdomain मौजूद है तो Drop down menu से उस उस डोमेन का सेलेक्ट करें फिर कोई भी नाम enter करके submit बटन पर क्लिक करें।

अब आपकी Email IDs register हो चुकी है और आपकी Email ID कुछ इस तरह से दिखेगी। निचे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है,

Email ID को Contact form 7 के साथ Configure कैसे करें
यह आखरी स्टेप है, Email ID को कॉन्फ़िगर करने के लिए अपने WordPress admin page में login करें फिर Contact आप्शन पर क्लिक करें।

यंहा आप अपने साईट के लिए एक नया Contact form create कर सकते है या Exiting Contact form को ही Configure कर सकते है। वो आपकी इच्छा है आप क्या करना चाहते है? हम यंहा पर Exiting Contact form का इतेमाल करेंगे तो चलिए शुरू करते है,
अपने Exiting Contact form के “Edit” button पर क्लिक करें। इसके बाद “Mail” tab पर क्लिक करें।

फिर आपको “From” box में उस Email ID को add करना होगा जिसे आप Hosting cPanel में create किया था। इसके बाद “Save” button पर क्लिक करें। अब आप अपने contact page द्वारा successfully ईमेल send कर पायेगे।
अब आप अपने साईट पर visit कर सकते है और Contact page पर जाकर ईमेल भेजकर check कर सकते है आपको किसी भी प्रकार के “There was an error trying to send your message. Please try again later” error का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें:
- WordPress में Error Establishing a Database Connection fix कैसे करें
- WordPress site में 502 bad gateway error fix कैसे करें
- WordPress Memory Exhausted Error fix कैसे करें
- 500 Internal Server Error क्या है और इसे Fix कैसे करें?
- WordPress में File और Folder Permissions Error को कैसे ठीक करें?
- Fix Destination folder already exists error: Can Not Install Plugin or theme हिंदी में
अगर यह आर्टिकल आपके लिए helpful साबित हुई है, तो इसे share करना न भूलें!
Leave a Reply