क्या आप अपनी WordPress blog या website में FeedBurner Email Subscription Form add करना चाहते है? FeedBurner Google द्वारा provide एक free email subscription service है जो Push Notification की तरह कार्य करता है। जब कोई User FeedBurner के जरिये आपके blog को Subscribe करता है तो New article publish करने के बाद subscriber को email के द्वारा automatic आपकी blog की latest post की notification मिल जाता है। WordPress में subscription form add करना कोई मुश्किल task नहीं है। यहाँ हम आपको WordPress Site में FeedBurner Email Subscription Form Add करने के दो आसान तरीके बताएँगे।
तो चलिए FeedBurner Email subscription boxes को अपनी site में setup करते है…….
WordPress में FeedBurner Email Subscription Form Add करना
WordPress में subscriber form add करने के लिए यहाँ हम आपको 2 आसान method बताएँगे – Coding के द्वारा और WordPress plugin के द्वारा। दोनों method बहुत ही आसान है। इसमें से आप किसी का भी का उपयोग करके अपनी blog पर FeedBurner email subscription form जोड़ सकते है।
1. Coding के द्वारा
अगर आप अपनी साईट में coding के द्वारा FeedBurner subscription form add करना चाहते है, तो सबसे पहले FeedBurner account में login करें। इसके बाद अपनी Feed select करें और Publicize >> Email Subscriptions पर क्लिक करें। यदि आपकी Email Subscriptions activate नहीं है, तो activate करें।
अब यहाँ आप subscription boxes के लिए Code देखेंगे। Code को Copy करें और अपनी किसी भी जगह (Footer/Sidebar) paste करें।
Code paste करते ही FeedBurner Email subscription form widget आपकी साईट में नजर आने लगेगी।
2. Plugin की मदद से
WordPress में FeedBurner email subscription form add करने के लिए बहुत सारे WordPress subscription plugin मौजूद है। लेकिन यहाँ हम WP Subscribe plugin का उपयोग करेंगे। WP Subscribe plugin को MyThemeShop की company ने developed किया है। इसे उपयोग करना बहुत आसान है। यदि आप इसके Pro version का उपयोग करते है, तो subscription boxes के साथ Optin Form का भी advantage ले सकते है। तो चलिए अपने साईट में subscription box widget add करना शुरू करते है।
सबसे पहले अपनी WordPress blog या website में WP Subscribe plugin install और activate करें। इसके बाद Appearance >> Widget पर click करें और अपने ब्लॉग की Sidebar/ Footer में WP Subscribe widget को Drag and drop करके Addकरें।
अब आपको WP Subscribe Widget में अपनी Feedburner ID देनी होगी जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
Feedburner ID enter करने के बाद simply Save button पर क्लिक करें। अब आपने WP Subscribe plugin की मदद से सफलतापूर्वक अपनी साईट पर FeedBurner email subscription form add कर लिया है।
दोनों ही method बहुत आसान है और आप इसमें से किसी भी method का उपयोग करके अपनी साईट पर email subscription boxes जोड़ सकते है।
आप अपनी WordPress site पर किस method का उपयोग करेंगे, Comment box में जरूर बताये।
Like How to add FeedBurner Email Subscription Form in WordPress? Don’t forget to share it!
RAJEEV KUMAR says
सर अच्छी पोस्ट शेयर की है धन्यबाद
Rupesh says
These are really great article thank you for sharing.
Shivam singh says
Bahut hi achi jaankari aapne di hai ab mai bhi apne blog par email subscription add karonga.