WordPress में 404 errors fix करने के लिए आर्टिकल खोज रहे हैं? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है, आज इस आर्टिकल में 404 Error Pages को ठीक करने का सबसे आसान और Best तरीका शेयर करने जा रहा हूँ।
जब आप अपनी वेबसाइट के किसी पेज को move या delete कर देते है और विजिटर उस URL पर क्लिक करता है, तो उन्हें 404 Not Found Error का सामना करना पड़ता है। 404 error page आपकी साईट user experience को बहुत affect करते है।
वर्डप्रेस साईट में 404 Error Pages को fix करना कोई कठिन काम नहीं है।WordPress की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें प्रत्येक प्रॉब्लम को solve करने के लिए आपको Plugins मिल जाएगी।
और शुक्र है WordPress.org में Redirection नाम का एक प्लगइन मौजूद है, जो redirects को manages और 404 error not found pages को ट्रैक करता है। यह आपकी साइट की user experience को बेहतर रखने में मदद करता है।
WordPress site में 404 Error Pages Fix कैसे करें
सबसे पहले आपको अपनी साईट में Redirection प्लगइन को इनस्टॉल और activate करना होगा। यहाँ एक गाइड जिसमें मैंने WordPress plugins install करने के लिए 3 अलग तरीको के बारे में बताया।
प्लगइन को Activate करने के बाद, Redirects सेटअप करने के लिए Tools >> Redirection पर क्लिक करें और नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को फॉलो करें।

यहाँ आप Source URL फील्ड में अपनी old URL (जो URL 404 error not found दिखा रहा है) को add करें और Targat URL फील्ड में new URL को add करें जहां यूज़र को redirect करना चाहते है। बाद बाकी सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट रहने दें।
अपनी URL को Add करने के बाद “Add redirect” पर क्लिक करें। अब इसे टेस्ट करने के लिए 404 not found वाली URL पर क्लिक कर सकते है।
अब जब कोई विजिटर उस 404 not found पेज पर क्लिक करता है तो यह automatically उन्हें new URL पर रीडायरेक्ट कर देगा।
Redirection plugin की एक और अच्छी बात यह है कि इसके द्वारा आप 404 Error Pages को भी आसानी से track कर सकते है।
Top पर स्थित 404s आप्शन पर क्लिक करें। यह प्लगइन आपकी साइट पर 404 Error Pages को दिखना शुरू कर देगा। अब आप इन 404 Not Found Error वाले पेज को दूसरे URL पर Redirect कर सकते हैं।

यह प्लगइन आपके modified posts को भी redirect करने की अनुमति देता है। यदि आपने अपने post’s URL को modified या edit करते है, तो यह प्लगइन automatic redirect सेट कर देगा।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
Very Good information about fix 404 error webpage
bhai bahut help full post likhi hai aapne mujhe isse bahut madd mili thanks
Very nice video