साफ सुथरा, SEO Friendly और फ़ास्ट लोडिंग वेबसाइट बनाने के लिए एक अच्छा थीम चुनना बहुत ही आवश्यक है। यदि आप थीम चुनने में गलती करते है (बुरी तरह से कोडिंग की गयी थीम चुनते है) तो यह आपकी Website SEO और स्पीड दोनों को बुरी तरह से प्रभावित करता है। WordPress Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye
वर्डप्रेस के लिए मार्केट में हजारों थीम मौजूद है जिन्हें आप अपनी वेबसाइट के लिए उपयोग कर सकते हैं। हालंकि यहाँ मैं आपको ऐसी दों पोपुलर थीमों के बारे में बताने वाला हूँ जो मेरी भी पसंदीदा थीमों में से एक है:- GeneratePress और Genesis
ये दोनों थीम आपके ब्लॉग और वेबसाइट को क्लीन लुक प्रदान करते है और आपके ब्लॉग को फ़ास्ट लोडिंग और SEO Friendly बनाते है। बहुत सारे प्रोफेशनल ब्लॉगर GeneratePress और Genesis को अपने ब्लॉग के लिए उपयोग भी करते है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा GeneratePress vs Genesis: दोनों में सबसे बेस्ट कौन है। यह आर्टिकल आपके सारे भ्रम को दूर कर देगा।
तो चलिए शुरू करते है…
कंटेंट की टॉपिक
GeneratePress vs Genesis: दोनों में सबसे बेस्ट कौन है
यदि आप क्लीन लुक, फ़ास्ट लोडिंग थीम और SEO ready theme की तलाश में हैं, तो GeneratePress और Genesis आपकी मदद कर सकते है। वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाने के लिए GeneratePress और Genesis सबसे पसंदीदा थीमों में से एक हैं। ये दोनों वर्डप्रेस थीम lightweight होने के साथ साथ बहुत ही रेपुटेड थीम है और इनका उपयोग करके एक शुरुआती और नौसिखियों भी अपना ब्लॉग प्रोफेशनल बना सकते है।
GeneratePress vs Genesis: के बारे में
वर्डप्रेस की दुनिया में Genesis Framework एक बहुत ही पोपुलर और lightweight वर्डप्रेस थीम है जो StudioPress द्वारा डेवलप्ड किया गया है। Genesis theme आपके वर्डप्रेस साईट को Better SEO, design, performance, security, और लाइफटाइम सपोर्ट प्रदान करता है।
Genesis themes उपयोग में आसान हैं। जेनेसिस थीम के साथ ब्लॉग बनाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर सबसे पहले Genesis Framework इनस्टॉल करना होगा। फिर एक Genesis Child theme इनस्टॉल करना होगा। जेनेसिस थीम विभिन्न Niche के लिए सैकड़ों प्रीमियम चाइल्ड थीम प्रदान करता है। आप अपने Niche के अनुसार Child theme चुन सकते हैं। Genesis Framework Review In Hindi
दूसरी ओर, GeneratePress एक फ्रीमियम थीम है जो फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन में उपलब्ध है। GeneratePress एक बहुत ही lightweight थीम है। इसका का मुख्य लक्ष्य ब्लॉग को फ़ास्ट लोडिंग प्रदान करना है। इसे Speed, SEO और Usability को ध्यान में रख कर डेवलप्ड किया गया है। इसका फ्री वर्शन जो लिमिटेड Customizations प्रदान करता है जबकि प्रीमियम वर्शन आपको Customizations पर फुल कंट्रोल प्रदान करता है।
हालांकि GeneratePress का फ्री वर्शन भी बहुत अच्छा है। यह आपके ब्लॉग को बेसिक डिजाईन प्रदान करता है लेकिन जब आप प्रीमियम वर्शन में अपग्रेड करते है, तो Site Library से प्रोफेशनल लुक वाली टेम्पलेट इम्पोर्ट करके आपने ब्लॉग को एक अच्छा डिजाईन दे सकते है। साथ ही अपने ब्लॉग पर सभी तरह की कस्टमाइज़ेशन कर सकते है चाहे आप एक नया ब्लॉगर क्यों न हों। GeneratePress Theme Review in Hindi
GeneratePress vs Genesis: Features
GeneratePress थीम का फ्री वर्शन आपके ब्लॉग को एक सुंदर लुक देता है। लेकिन आप इसके Addon plugins इनस्टॉल करके अपने ब्लॉग को एक बेहतरीन डिजाईन और लुक दे सकते है और अतरिक्त फीचर जोड़ सकते है। यह Responsive होने के कारण यह किसी भी डिवाइस में परफेक्ट दिखता है और सभी ब्राउज़र को सपोर्ट करता है।
GeneratePress theme इनस्टॉल और Activate करने के बाद Appearance >> Customize में जाकर अपने ब्लॉग डिजाईन को कस्टमाइज कर सकते है।
- Site Library से टेम्पलेट इम्पोर्ट करके आपने ब्लॉग प्रोफेशनल और आकर्षित डिजाईन दे सकते है।
- अपने ब्लॉग का Site Title और Tagline एडिट कर सकते है और Site Icon भी अपलोड कर सकते है।
- आप अपनी Site Width सेट कर सकते है।
- आप अपनी Site Title को Adjust कर सकते है।
- यह मेनू नेविगेशन के लिए कई सारी सेटिंग्स प्रदन करता है। इसके अलावा आप अपने मेनू का पोजीशन भी बदल सकते है।
- आप अपने Main Page, Blog Page, and Single Posts के लिए Sidebar Layout भी चुन सकते हैं।
- आप अपने साईट के फूटर सेक्शन के Width, कितने Widget दिखाना चाहते है आदि चुन सकते है।
- आप अपनी ब्लॉग के लिए Background Color, Text Color, Link Color, Link Color Hover, चुन सकते है।
- आप अपनी ब्लॉग के लिए फॉन्ट स्टाइल सेलेक्ट कर सकते है और उसकी साइज़, Line height और Paragraph margin को कस्टमाइज कर सकते है।
चुकी मैंने आपको पहले ही कहा यदि आप अपनी ब्लॉग पर Genesis theme उपयोग का करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग पर Genesis Framework इनस्टॉल करना होगा और फिर एक चाइल्ड थीम इंस्टाल और Activate करना होगा।
Genesis Framework हर तरह की वेबसाइट के लिए Child Theme प्रदान करता है। यदि आपको थोड़ी बहुत कोडिंग आती है, तो आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग के लिए एक कस्टम चाइल्ड थीम बना सकते है। इसके अलावा यहाँ मैने एक आर्टिकल लिखा है – WordPress में Child theme Create कैसे करें
Genesis theme अपने ब्लॉग पर इनस्टॉल और Activate करने के बाद, Appearance >> Customize पर क्लिक करें यहाँ आपको बहुत सारी कस्टमाइज़ेशन आप्शन दिखाई देगी।
- आप अपनी ब्लॉग के लिए Site Title और Tagline एडिट कर सकते है, और अपने ब्लॉग का Icon इमेज भी अपलोड कर सकते है।
- यह आपके साईट में Menu Add करने के लिए Primary Navigation Menu, Secondary Navigation Menu प्रदान करता है।
- अपने ब्लॉग के लिए Default Layout (Content, Primary Sidebar; Primary Sidebar, Content; Full-Width Content आदि) सलेक्ट कर सकते है।
- Homepage, Single Posts, Pages, Archives, 404 Page, Attachment/Media के लिए Breadcrumbs Enable और Disable कर सकते है।
- Post और Page से Comments और Trackbacks को Enable और Disable कर सकते है।
- अपने कंटेंट को Excerpt में दिखा सकते है, Featured image size, Featured image alignment बदल सकते है यहाँ तक कि Pagination स्टाइल चुन सकते है।
- सबसे बेस्ट फीचर यह आपके ब्लॉग के लिए बेसिक SEO settings प्रदान करता है। अतः आप बिना कोई SEO plugin इनस्टॉल किये अपने ब्लॉग की SEO improve कर सकते है और ब्लॉग indexing को कंट्रोल कर सकते है। WordPress Categories Aur Tags Ko Noindex Kaise Kare
GeneratePress vs Genesis: Pricing & Support
GeneratePress की कीमतें काफी किफायती हैं। आप प्रीमियम वर्शन को एक वर्ष के लिए $59 में खरीद सकते हैं। यह आपको वो सभी फीचर प्रदान करता है जो एक वेबसाइट और ब्लॉग में जरूरत पड़ती हैं। आप इसके मौजूदा सभी टेम्प्लेट और प्रीमियम मॉड्यूल उपयोग कर सकते है। आप प्रीमियम वर्शन को अधिकतम 500 वेबसाइटों पर उपयोग कर सकते हैं।
GeneratePress प्रीमियम एक साल के प्रीमियम अपडेट और सपोर्ट के साथ आता है। इसके बाद आपको अपडेट और सपोर्ट के लिए फिर से लाइसेंस को Renew करना होगा जो 40% की छूट प्रदान करता है। यह आपको 30-दिन की मनी-बैक गारंटी भी देता है।
यदि आप जेनेसिस थीम के साथ वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो आपको जेनेसिस फ्रेमवर्क और जेनेसिस चाइल्ड थीम की आवश्यकता होगी। Genesis Framework की कीमत $59.95 है। इसमें आपको एक बेसिक डिजाईन वाली चाइल्ड थीम भी मिलती है। अगर आप अपने ब्लॉग को अलग लुक देना चाहते है, तो आपको Genesis Child theme अलग से खरीदनी होगी।
Genesis Theme की सबसे अच्छी बात यह One-Time Fee लेकर Unlimited Support और Lifetime Updates प्रदान करता है।
GeneratePress vs Genesis: Pros & Cons
GeneratePress Pros
- Lightweight, Fast loading और SEO ready है।
- Mobile Responsive
- Easy Customization
- Developer Friendly
- Secure & Stable
- Translation & RTL Ready
- Awesome Font
- एक बार खरीदने के बाद, आप इसे 500 वेबसाइटों पर उपयोग कर सकते हैं।
- यह सभी पेज बिल्डरों और वर्डप्रेस प्लगइन्स के साथ कम्पेटिबल है।
GeneratePress Cons
- देखा जाये तो इसका Cons कुछ भी नहीं है लेकिन इसकी सबसे बुरी बात आपको एक वर्ष के बाद renew करने की आवश्यकता है अन्यथा आपको सपोर्ट और अपडेट मिलना बंद हो जायेगा।
Genesis Pros
- आप One-Time Fee देकर Unlimited Support और Lifetime Updates पाते है।
- सैकड़ों Responsive Child Themes प्रदान करता है।
- Genesis framework में Inbuilt SEO features मौजूद है जो आपके वेबसाइट को सर्च इंजन में टॉप रैंक प्राप्त करने में मदद करता है। बिना SEO प्लगइन इनस्टॉल किये, यह आपकी वेबसाइट के लिए Robots Meta Tags (nofollow, noindex or noarchive), Canonical URLs, Title Setting, Schema Markup आदि प्रदान करता है।
- एक बार खरीदने के बाद, आप कई वेबसाइटों पर थीम का उपयोग कर सकते हैं।
- Lightweight, clean coded, और पूरी तरह से SEO optimized है।
- Mobile Responsive
- Easy Customization
- मैलवेयर और हैकिंग के खिलाफ बेस्ट सिक्यूरिटी प्रदान करता है।
Genesis Cons
- देखा जाये तो इसका भी कोई Cons है लेकिन जब आप अपनी साइट पर कोई अन्य चाइल्ड थीम इनस्टॉल करना चाहते है, तो आपको इसके लिए अलग से पेमेंट करना होगा।
आखरी सोच
GeneratePress और Genesis दोनों ही बेहतरीन थीम हैं। हालांकि GeneratePress vs Genesis दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना अनुचित है। SEO, Design, Customization, और Performance के मामले में दोनों थीम अच्छे हैं।
यदि आपको थोड़ी बहुत कोडिंग आती है, तो आप जेनेसिस थीम खरीद सकते है। क्यूंकि आपको अपनी ब्लॉग को मॉडिफाई करने के लिए कोडिंग का ज्ञान होना चाहिए। हालंकि आप चाइल्ड थीम का उपयोग करके अपनी साईट को बेस्ट लुक और डिजाईन दे सकते है लेकिन आपको अलग से पैसे खर्च करने होंगे। Genesis Framework बेहतर प्रदर्शन और फ़ास्ट लोडिंग के लिए अच्छी तरह से कोडिंग की गयी है।
दूसरी ओर, यदि आप कोडिंग के बिना सुंदर और अच्छी लूकिंग ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो GeneratePress आपके लिए सही आप्शन है। GeneratePress आसान कस्टमाइज़ेशन आप्शन के साथ lightweight है। लेकिन यदि आप इस थीम को खरीदते है, तो आपको एक वर्ष के बाद इसे renew करने की आवश्यकता पड़ेगी अन्यथा आपको सपोर्ट और अपडेट मिलना बंद हो जायेगा।
मैं आपको Genesis Framework की सलाह दूंगा क्यूंकि यह One-Time Fees देकर Unlimited Support और Lifetime Updates प्रदान करता है। और मैं अपनी सभी साईट और ब्लॉग पर Genesis Framework का उपयोग करता हूँ।
छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको ये आर्टिकल भी पढना चाहिए:
KUMAR G says
SIR AP KON C THEME ISTEMAAL KRTE HO ?