गूगल सर्च में हम अक्सर हम ऐसी निजी (Personal) सर्च करते हैं, जिसके बारे में किसी और को बताना नहीं चाहते है। तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको Google Search History Delete करने का तरीका बताने वाले है। जैसा कि आप सब को पता ही होगा गूगल में आप जो भी सर्च करते है गूगल उन सब को Search History में Save करके रखता है।
तो ऐसे में आप गूगल सर्च डिलीट कर सकते है। तो चलिए अब जान लेते है Google Search History Delete कैसे करते है…
कंटेंट की टॉपिक
Mobile Me Google Search History Delete Kaise Kare
स्टेप 1. सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र में गूगल अकाउंट लॉग इन करे।
स्टेप 2. ब्राउज़र में ऊपर राइट साइड अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करे।
स्टेप 3. इसके बाद Manage your Google Account पर क्लिक करे।
स्टेप 4. फिर Data & Personalisation पर क्लिक करे।
स्टेप 5. अब नए पेज में स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना है और My Activity पर क्लिक करे।
स्टेप 6. यहाँ आपको नीचे की तरफ आना है और 3 डॉट लाइन पर क्लिक करके Delete Activity By ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 7. अब आप Always ऑप्शन को सेलेक्ट करे और Delete पर क्लिक करे।
बधाई हो…! अब आपका Google Search History डिलीट हो चुका है।
Computer Me Google Search History Delete Kaise Kare
स्टेप 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन करे।
स्टेप 2. उपर राईट साइड 3 डॉट पर क्लिक करे।
स्टेप 3. उसके बाद History ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
स्टेप 4. नए पेज ओपन होने के बाद left साइड Clear Browsing data आप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 5. फिर आप कितने दिनों का गूगल सर्च डिलीट करना चाहते है उसके लिए Time range सेलेक्ट करे और डिलीट ऑप्शन पर क्लिक करे।
निष्कर्ष – आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया “Google Search History Delete” कैसे करते है… अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद
Leave a Reply