आज इस आर्टिकल में हम Hueman WordPress theme के बारे में चर्चा करेंगे। Hueman theme 80,000+ active installation के साथ WordPress theme directory में most popular responsive magazine WordPress theme है। इस theme की मदद से आप एक modern web design ready कर सकते है। Hueman theme का customization भी बहुत आसान है और इसे अपने site के आवश्यकता अनुसार customize कर सकते है। इस आर्टिकल में हम Hueman WordPress theme के review पर चर्चा करेंगे जो आपको यह जानने में मदद करेंगे कि क्या यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सही है या नहीं।
इसे भी पढ़े:
कंटेंट की टॉपिक
Hueman WordPress theme review हिंदी में
Hueman WordPress theme Download करने के लिए यंहा क्लिक करें
Hueman theme
Hueman theme WordPress theme directory में Highly rated और best responsive magazine theme है। Hueman theme को Press Customizr द्वरा create किया गया है जो free और pro versions में उपलब्ध है।
Hueman WordPress theme Features
यह एक free responsive magazine WordPress theme है जो हमारे website को more features के साथ flexibility भी प्रदान करता है।
- 100% High resolution
- SEO optimize
- Cross-browser support
- Ultra responsive
- Flexible layout options
- Share button
- Website widget setting
- Ultimate widget area
- feature story slider
- social links
- Font selection option
- Post Style Setup
- Footer and header ads
चलिए इसके Features को थोडा विस्तार में समझते है…..
100% High resolution
100% High resolution का अर्थ है कि जब आप Hueman theme को अपनी ब्लॉग पर activate करते है तो Retina screen और high-resolution screen पर आपकी ब्लॉग बहुत sharpness के साथ दिखाई देगी।
SEO optimize
यह आपके ब्लॉग को Search engine के लिए optimize करके आपके blog को Search engine friendly बनता है। theme के Performances and SEO को improve करने के लिए theme Customization में जाए और Advanced options >> Performances and SEO पर क्लिक करके आप अपने Blog SEO में improvement कर सकते है।
Cross-browser support
इसका मतलब है कि आपकी वेबसाइट या magazine blog Chrome, Firefox, Safari, IE8, Opera browser के नए Version के साथ compatible है।
Ultra responsive
आपकी ब्लॉग किसी भी Display में असानी से Fit (responsive) हो जाएगी चाहे वह High-resolution display हो या Low- resolution display।
Flexible layout options
इस feature के द्वरा आप homepage, blog page, single posts,आदि के लिए multiple layouts set कर सकते है या प्रत्येक के लिए अलग-अलग layouts भी सेट कर सकते हैं।
- full width no sidebars
- 1 right sidebar
- 2 right sidebars
- 1 left sidebar
- 2 left sidebars
- left and right sidebar
इसके लिए आपको Appearance >> Customize >> Front Page Content पर क्लिक करें फिर अपनी default layouts चुने।
Share button
यह आपको प्रत्येक Content के नीचे share button add करने की अनुमति प्रदान करता है और साथ ही साथ प्रत्येक share को count भी करता है।
Social links
आप अपने site के header और footer में अपना Social profile add करने की अनुमति प्रदान करता है और साथ ही साथ आप इनके Color को भी customize कर सकते है।
Font selection option
इस feature में आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा unique font का चुनाव करके अपने ब्लॉग को Good looking प्रदान कर सकते है। ये Fonts Google fonts द्वारा supply किये जाते है।
Footer and header ads
इसके द्वारा आप अपने ब्लॉग के Footer and header में कोई भी Ads प्रदर्शित कर सकते है।
Post Style Setup
Post style द्वारा vistors के लिए आप अपने blog post Standard list या Grid style में प्रदर्शित कर सकते है जैसा आप चाहे।
Hueman एक अच्छा free magazine template हो हमें modern design प्रदान करता है। इसका customization भी आसान है और इसे आप अपनी आवश्यकता अनुसार customized कर सकते है। आपकी साइट को एक अलग look देने के लिए इसमें बहुत सारे customization options मौजूद हैं।
आप इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न या सुझाव के लिए comment कर सकते हैं।
यदि आप इस “Hueman WordPress theme review” लेख को पसंद करते हैं, तो कृपया इसे twitter, Google+ and facebook पर share करना न भूले….
Leave a Reply