अन्य Element की तुलना में किसी भी वेबसाइट पर Images load होने में अधिक समय लेते है। अतः इनके size को compress करना बहुत जरूरी है।
इस आर्टिकल में मैंने वर्डप्रेस साईट के लिए 5 Best image Optimizer Plugins को लिस्टेड किया है। ये प्लगइन आपकी images को Compress करते है और इमेज साइज़ को कम करते है जिससे आपकी साईट Fast लोड होती है।
कंटेंट की टॉपिक
Image Optimizer WordPress Plugins क्यों जरूरी है
Google में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए वेबसाइट की loading speed बहुत मायने रखती है और हम website loading speed improve करने के लिए कई सारे तरीको का उपयोग करते है जिसमें से Image Optimization भी बहुत महत्वपूर्ण है। यहाँ एक Ultimate Guide है – WordPress Blog की Loading Speed कैसे बढ़ाये
जब आप अपनी वेबसाइट में Images अपलोड करते है, तो Image Optimizer Plugins उन images को Compress करके Size कम कर देते है जिससे वेब पेज की size कम हो जाती है और साईट पहले की तुलना में fast load होती है।
वैसे, आप Image optimizer के लिए Third-Pary App या वेबसाइट जैसे Photoshop और अन्य image editing software का उपयोग कर सकते है।
Best Image Optimizer WordPress Plugins
1. reSmush.it Image Optimizer

reSmush एक best image optimizer plugin है जो अपलोड की गयी image की size को ऑटोमेटिकली कम करता है। यह आपको bulk operation भी प्रदान करता है जो Single clicks के साथ आपकी सभी इमेज को ऑप्टिमाइज़ करता है। इसके अलवा इसमें image optimization level भी मौजूद है। reSmush आपकी पुरानी uploaded images को भी compress करता है।
यह किसी भी इमेज को compression प्रोसेस से exclude करने का फीचर भी प्रदान करता हैं। इसकी मदद से आप 5MB तक JPG, PNG and GIF फाइल कॉम्प्रेस कर सकते है।
2. Smush Image Compression and Optimization

WordPress.org में यह सबसे पोपुलर image optimizer plugin है। जब आप अपनी साईट में images upload करते है, तो यह ऑटोमेटिकली image size को compress कर देता है। इसकी मदद से आप अपनी पुरानी images को भी Compress और Optimize कर सकते है।
यह फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन में उपलब्ध है। Free version में आपको अकाउंट बनाने और API Key की जरूरत नहीं पडती है।
Bulk optimization की मदद से आप एक बार में 50 images ऑप्टिमाइज़ कर सकते है। Bulk smushing limits हटाने के लिए आपको WP Smush Pro में Upgrade होना होगा।
3. EWWW Image Optimizer

WP Smush की तरह EWWW Image Optimizer भी बहुत पोपुलर प्लगइन है। यह प्लगइन अपलोड की गयी नयी images को ऑटोमेटिकली ऑप्टिमाइज़ करता है। साथ ही आपकी पुरानी Images को भी ऑप्टिमाइज़ करता है। आप Compression level भी सेलेक्ट कर सकते है।
यह फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन में उपलब्ध है। EWWW Image Optimizer प्लगइन द्वारा आप अपनी अपलोड की गयी images की format भी convert कर सकते है।
4. Compress JPEG & PNG images

जब आप Compress JPEG & PNG images प्लगइन को अपनी साईट पर इनस्टॉल करते है, तो सबसे पहले आपको इसपर अपना एक Account create करना होगा।
आप Free account के साथ एक महीने में केवल 100 images ही ऑप्टिमाइज़ कर सकते है। जब आप अपनी साईट में images अपलोड करते है, तो यह ऑटोमेटिकली उसे compress कर देता है। Older images के लिए आप bulk optimize का उपयोग कर सकते है।
5. ShortPixel Image Optimizer

ShortPixel एक lightweight image optimizer plugin है। लेकिन इसे उपयोग करने के लिए आपको API key की जरूरत पड़ेगी। फ्री अकाउंट के साथ यह आपको 100 images Per month Compress करने की अनुमति देता है। अगर आप Compression Limit को बढ़ाना चाहते है तो आपको अपग्रेड करने की जरूरत होगी।
ShortPixel एक ही क्लिक के साथ आपकी सभी पुरानी images और PDF documents को कॉम्प्रेस कर सकता है।
आखरी सोच
Image optimization के लिए वर्डप्रेस रिपॉजिटरी में बहुत सारे प्लगइन उपलब्ध हैं। जो एक नए ब्लॉगर को कंफ्यूज कर सकते है कौन सबसे बेस्ट है।
यहाँ मैंने 5 बेहतरीन Image Optimizer Plugins को लिस्टेड किया है। आप इस लिस्ट से किसी भी प्लगइन को चुन सकते है।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Hii sir nice article keep to good work
Sir, inmein se best kon sa hae.
ShortPixel लेकिन यह paid है और फ्री वर्शन में बहुत कम इमेज को ऑप्टिमाइज़ करता है! फ्री वर्शन में में EWWW Image Optimizer या Smush Image Compression and Optimization सबसे बेस्ट है.
सर्वोत्तम वर्डप्रेस प्लगइन की पूरी जानकारी के लिए धन्यवाद। आप अच्छा काम कर रहे हैं
aapne bhut achche se jankari dia very nice sir