क्या आप अपने WordPress Post या Page में PDF File Upload करना चाहते हैं?
वर्डप्रेस पोस्ट या पेज के अंदर आसानी से PDF files अपलोड करने की अनुमति देता है। इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा WordPress Post या Page में PDF File Upload कैसे करते है।
तो चलिए शुरू करते है…
सबसे पहले उस पोस्ट या पेज को Edit करें जहां आप PDF file upload करना चाहते हैं। इसके बाद (+) पर क्लिक करें फिर सर्च बॉक्स में File सर्च करें इस तरह,
अब ‘Add File‘ बटन पर क्लिक करें। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
आपके सामने एक अपलोडर पॉपअप आयेगा ‘Upload‘ बटन पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर से PDF file सेलेक्ट करें।
एक बार जब आपकी PDF file अपलोड हो जाएगी, तो यह आपके PDF file के लिए Download बटन भी Show करेगा। आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है,
बधाई हो! आपने अपनी WordPress post में सफलतापूर्वक PDF File Upload कर लिया है। अब आप इसे देखने के लिए अपनी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़े:
Abinash Kumar says
Bahut Helpful
Sabir says
Sir thank.
But ek questions yeh hai ke agr maine kesi ki book apne blog me padhne ke liye yani ebook bnaya. Tu kya hm pr copyright claim aaye ga….
Please answer me