Spacious WordPress theme ThemeGrill द्वारा developed एक multipurpose, responsive & free WordPress theme है। इसे आप business, portfolio, blogging वेबसाइट के लिए उपयोग कर सकते है। यह WordPress.org में बहुत ही popular और highly rated WordPress theme है। जो 70,000+ Active Installs के साथ उपयोग किया जा रहा है। आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ Spacious Theme Review के बारे में चर्चा करेंगे।
कंटेंट की टॉपिक
Spacious WordPress Theme Review
Spacious ThemeGrill द्वारा developed बहुत ही popular multipurpose WordPress theme है। जिसे आप WordPress theme directory से Free में download कर सकते है। इससे पहले के आर्टिकल में हमने आपके साथ ColorMag theme tutorial share किया था। ColorMag एक magazine style WordPress theme है जो ThemeGrill द्वारा developed की गयी है। Spacious और ColorMag WordPress.org में ThemeGrill द्वारा designed की गयी most popular theme है।
Spacious WordPress theme simple और flexible है जो WordPress.org directory में highly rated WordPress theme है। यह आपके website को stunning look प्रदान करने में मदद करता है।
Features
- SEO Friendly
- Responsive design
- Boxed and wide layout option
- Live Customizer
- Awesome slider
- Translation ready
- Light or dark skin
- Multiple color option
Customization
Spacious WordPress theme को install और activate करने के बाद, Appearance >> Customize पर क्लिक करें यहाँ आपको बहुत सारी Customization option दिखाई देगी।
- यहाँ आप अपनी साईट की Header Text Color और Background Color और image select कर सकते है।
- अपनी साईट के लिए एक Header Image अर्थात logo add कर सकते है।
1. Header
- Show – यहाँ आप अपनी साईट के लिए header image/Text show कर सकते है या दोनों ही show करा सकते है।
- Header Image Position – अपनी header image की position select कर सकते है।
2. Design
- Site Layout – आप अपनी साईट के layout width select कर सकते है।
- अपनी site के homepage, single posts, pages, लिए sidebar layout चुन सकते है।
- Blog Posts display type – आप अपनी साईट के featured image की size select कर सकते है।
- Primary color option – अपनी site के लिए link color क चुनाव कर सकते है।
- Color Skin – अपनी साईट की डिफ़ॉल्ट color change (light और Dark) कर सकते है।
3. Slider
- आप अपने site के homepage में slider activate कर सकते है जो आपके साईट को और भी अधिक attractive बनाता है।
4. Widgets
Spacious WordPress theme आपके site के लिए 13 widget areas प्रदान करता है। आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
5. Custom widget
साथ में यह आपके site को और attractive बनाने के लिए Custom widget प्रदान करता है,
Spacious pro theme Features
यदि आप Spacious WordPress theme के pro version को खरीदते है तो आप अपने site के लिए Google fonts और font size change कर सकते है, extra widget add कर सकते है और footer credit को भी remove कर सकते है। इसके अलावा pro version में और भी कई सारे feature मौजूद है।
Support
आप किसी भी प्रकार के समस्या के लिए ThemeGrill के support forums द्वारा support प्राप्त कर सकते है। इसके developer आपके thread का reply एक दिन के अंदर करते है। इसके अलावा इनके forum पर कई सारे threads मौजूद है जिनकी मदद से आप अपनी problem को easily troubleshoot कर सकते है।
Spacious WordPress theme एक best free multipurpose responsive WordPress themes है जो किसी भी प्रकार की साईट लिए well-suited है। इसके free version में भी बहुत सारे feature मौजूद है जो आपके site को एक stunning look प्रदान करते है।
इस Spacious WordPress theme tutorial से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न या सुझाव के लिए आप comment कर सकते हैं।
Spacious theme review पसंद आई ? तो इसे twitter, Google+ and facebook पर share करना न भूले….!
Nice