क्या आप व्हाट्सएप मैसेज को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं?
जब भी हम अपना फोन बदलते हैं तो पुराने फ़ोन की डाटा को नए फ़ोन में ट्रांसफर करना एक बड़ी समस्या रहती है। लेकिन चिंता न करें आप आसानी से व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में ट्रांसफर कर सकते है।
आज इस पोस्ट में मैंने बताया है WhatsApp chats को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर कैसे करें। लेकिन आपको एक बात पर ध्यान देने की जरूरत है दोनों स्मार्टफोन्स में एक ही गूगल ड्राइव अकाउंट सिंक होना चाहिए।
कंटेंट की टॉपिक
पुराने फोन से नए फोन में WhatsApp Chat को ट्रांसफर कैसे करें
यहां नीचे स्बटेप ताया गया है कि व्हाट्सएप को नए फोन में कैसे ट्रांसफर किया जाए:
अपने पुराने फ़ोन में व्हाट्सऐप को बैकअप करें
- सबसे पहले व्हाट्सऐप को खोलें।
- इसके बाद दायीं तरफ टॉप पर तीन डॉट पर क्लिक करें और Setting में जाएं।
- इसके बाद यहां Chat ऑप्शन को सलेक्ट करें।
- फिर स्क्रॉल करके निचे जाये और Chat backup पर क्लिक करें।
- इसके बाद गूगल अकाउंट पर क्लिक करें और अपना एक गूगल अकाउंट लिंक करें।
- यदि आप अपनी वीडियो बैकअप करना चाहते है, तो Include videos आप्शन को इनेबल करें।
- इसके बाद Backup ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपका WhatsApp Data बैकअप हो जाएगा।
अब नए फोन में WhatsApp Chat को ट्रांसफर करें
- अपने नए फोन में व्हाट्सऐप इनस्टॉल करें।
- अपने फोन नंबर से नए फ़ोन में व्हाट्सऐप को सेटअप करें और नंबर को वेरीफाई करें।
- फिर Next पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Restore आप्शन दिखाई देगा। बस आपको Restore पर क्लिक करना है। (व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में ट्रांसफर करने के लिए नए फोन में भी समान गूगल अकाउंट लॉग इन होना चाहिए)
- फिर आपके व्हाट्सएप मैसेज पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर हो जायेंगे।
- हालांकि, मीडियो फाइल को रिस्टोर होने में कुछ समय लगेगा।
व्हाट्सएप को एंड्रॉइड से आईफोन में ट्रांसफर करें
वर्तमान में आपके WhatsApp messaging history को Android फ़ोन से iPhone में ट्रान्सफर करने का कोई ऑफिसियल तरीका नहीं है। लेकिन व्हाट्सएप का कहना है कि यह फीचर जल्द ही आ जाएगी। कई third-party ऐप हैं जो ऐसा करने में सक्षम होने का दावा करते हैं। हालांकि यह कितना सच है यह कोई नहीं जनता।
जब आप व्हाट्सएप को एंड्रॉइड से iPhone में ट्रांसफर करते है, तो आपकी बेसिक जानकारी ट्रान्सफर होगी, जैसे आपका नाम, प्रोफ़ाइल पिक, ग्रुप के नाम। लेकिन WhatsApp Chat ट्रांसफर नहीं होगी।
व्हाट्सएप को आईफोन से एंड्रॉइड में ट्रांसफर करें
अपने व्हाट्सएप चैट को आईफोन से एंड्रॉइड में ट्रान्सफर करने का एक मेथड है। आपको Settings >> Chats >> Move Chats to Android पर जाना है। फिर आप व्हाट्सएप को आईफोन से एंड्रॉइड में ट्रांसफर कर सकते है।
आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में ट्रांसफर कर सकते है। उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे व्हाट्सऐप डेटा पुराने से नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें।
व्हाट्सएप से जुडी आर्टिकल:
- व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें
- WhatsApp Number Change Kaise Kare
- WhatsApp Ka Background Kaise Change Kare
- एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये
- 17 बेस्ट WhatsApp Stickers बनाने वाला ऐप
- WhatsApp Se Location Kaise Send Karte Hain
- WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagate Hai
- WhatsApp Notification Hide Kaise Kare
- WhatsApp Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
- व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज बैकअप कैसे करें
Leave a Reply