SAR Value का full form होता है Specific Absorption Rate (SAR) होता है।

इसकी मदद से मापा जाता हैं कि डिवाइस को इस्तमाल करते वक़्त उससे कितनी मात्रा में Electromagnetic Waves Radiate हो रही है।

इसकी Standard Measurement को Watts per kilogram (W/kg) में मापा जाता है।

यह रेडिएशन हमारे शरीर के दो हिस्सों को अधिक प्रभावित करता है - सर और धड़

क्यूंकि फ़ोन से बात करते समय यह हिस्सा सबसे ज्यादा उस radiation field के पास होता है।

SAR Value चेक करने के लिए अपने मोबाइल में *#07# डायल करें। आपके स्क्रीन पर SAR Value दिखने लगेगा।