WordPress Me 404 Not Found Error Thik Kaise Kare:- वर्डप्रेस में 404 errors fix करने के लिए आर्टिकल खोज रहे हैं? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है, आज इस आर्टिकल में 404 Error Pages को ठीक करने का सबसे आसान और बेस्ट तरीका शेयर करने जा रहा हूँ।
जब आप अपनी वेबसाइट के किसी पेज को move या delete कर देते है और विजिटर उस URL पर क्लिक करता है, तो उन्हें 404 Not Found Error का सामना करना पड़ता है। 404 error page आपकी साईट user experience को बहुत affect करते है।
वर्डप्रेस साईट में 404 Error Pages को fix करना कोई कठिन काम नहीं है।WordPress की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें प्रत्येक प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए आपको प्लगइन मिल जाएगी।
और शुक्र है WordPress.org में Redirection नाम का एक प्लगइन मौजूद है, जो redirects को manages और 404 error not found pages को ट्रैक करता है। यह आपकी ब्लॉग की user experience को बेहतर रखने में मदद करता है।
WordPress में 404 Error Pages Fix कैसे करें
सबसे पहले आपको अपनी साईट में Redirection प्लगइन को इनस्टॉल और एक्टिवेट करना होगा। यहाँ एक गाइड जिसमें मैंने बताया है – WordPress plugins install कैसे करें
प्लगइन को एक्टिवेट करने के बाद, Redirects सेटअप करने के लिए Tools >> Redirection पर क्लिक करें और नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को फॉलो करें।
यहाँ आप Source URL फील्ड में अपनी old URL (जो URL 404 error not found दिखा रहा है) को add करें और Targat URL फील्ड में new URL को add करें जहां यूज़र को redirect करना चाहते है। बाद बाकी सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट रहने दें।
अपनी URL को Add करने के बाद “Add redirect” पर क्लिक करें। अब इसे टेस्ट करने के लिए 404 not found वाली URL पर क्लिक कर सकते है।
अब जब कोई विजिटर उस 404 not found पेज पर क्लिक करता है तो यह ऑटोमेटिकली उन्हें new URL पर रीडायरेक्ट कर देगा।
Redirection प्लगइन की एक और अच्छी बात यह है कि इसके द्वारा आप 404 Error Pages को भी आसानी से ट्रैक कर सकते है।
टॉप पर स्थित 404s आप्शन पर क्लिक करें। यह प्लगइन आपकी साइट पर 404 Error Pages को दिखना शुरू कर देगा। अब आप इन 404 Not Found Error वाले पेज को दूसरे URL पर Redirect कर सकते हैं।
यह प्लगइन आपके modified posts को भी redirect करने की अनुमति देता है। यदि आपने अपने पोस्ट यूआरएल को modified या edit करते है, तो यह प्लगइन automatic redirect सेट कर देगा।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया WordPress me 404 not found error thik kaise kare, छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- WordPress में Malware Scan कैसे स्कैन करें
- SEO Kaise Kare – SEO Tips in Hindi
- WordPress Site Ko SEO Friendly Kaise Banaye
- High Quality Backlinks Kaise Banaye
- (21 Tips) Successful Blogger Kaise Bane
- WordPress Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye
- Blog Par Traffic Kaise Laye (54 तरीके)
- WordPress Website Ko Secure Kaise Kare
- SEO Friendly Article Kaise Likhe
- WordPress Website Mobile-Friendly Kaise Banaye
- Keyword Research Kaise Kare
- WordPress में Archive List को छोटा कैसे करे
- WordPress Par Website Kaise Banaye
- New Blog Ko Rank Kaise Kare Google Me
Leave a Reply