क्या आप अपनी वर्डप्रेस साईट पर Facebook Comments add करना चाहते है? वर्डप्रेस डिफ़ॉल्ट कमेंट से Facebook Comments पर स्विच करने के लिए बहुत सारे प्लगइन मौजूद है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा वर्डप्रेस साईट में Facebook Comments add कैसे किया जाता है।
Facebook Comments के Pros और Cons
यहाँ नीचे Facebook comments उपयोग करने के Pros और Cons दिए गए है।
आपकी Social shares को बूस्ट कर सकता है। यूजर “Also post on Facebook” आप्शन को चेक करके कमेंट को अपने Facebook friends के साथ भी शेयर कर सकते है।
साथ ही आपकी साईट पर Spam Comment की संख्या में भी कमी आयेगी। क्यूंकि पोस्ट पर कमेंट करने से Backlink नहीं मिलेगा।
साथ ही इसका कुछ डाउनसाइड भी है। अधिकांश यूजर अपनी फेसबुक अकाउंट को अन्य साईट पर लॉग इन करने से डरते है।
यदि आपके पास डिफ़ॉल्ट वर्डप्रेस कमेंट के साथ पुराने पोस्ट हैं, तो वे कमेंट Facebook comments से पहले या बाद में दिखाई दे सकती हैं।
यह उन सभी यूजर के लिए कमेंट करना कठिन बना देगा जिनके पास Facebook account नहीं है।
अब जब आप Facebook comments के Pros और Cons को जानते है, तो चलिए साईट पर Facebook comments को add करना शुरू करते है…
WordPress में Facebook Comments Add कैसे करें
सबसे पहले अपनी साईट पर Lazy FB Comments प्लगइन इनस्टॉल और Activate करें। यह प्लगिन आपकी साईट को Slow किये बिना परफेक्ट काम करता है। कमेंट देखने के लिए आपको बस बटन पर क्लिक करने या नीचे स्क्रॉल करने के की जरूरत होगी।
प्लगइन Activate करने के बाद Settings >> Lazy FB Comments पर क्लिक करें।
अपनी वेबसाइट पर Facebook comments उपयोग करने के लिए, आपको Facebook app बनाकर फिर Application ID प्राप्त करनी होगी।
यदि आपके पास पहले से ही application ID है, तो आप उपयोग कर सकते है। अन्यथा आपको Facebook Developers page पर जाकर application ID create करनी होगी।
सबसे पहले Facebook developers page पर विजिट करें फिर “My Apps >> Create App” पर क्लिक करें।
इसके बाद आपनी Facebook App ID का नाम Enter करें फिर Create App ID बटन पर क्लिक करें।
आपकी FB Application ID create हो चुकी है।
अपनी APP ID को कॉपी करें और प्लगइन के Setting पेज में पेस्ट करें।
FB Application ID पेस्ट करने के बाद Save All Changes बटन पर क्लिक करें।
अब इसे चेक करने के लिए अपनी साईट पर जाये। यह कुछ इस तरह दिखेगा,
यह प्लगइन कुछ Extra आप्शन (Comment Box Width, Number of Comments, Color Scheme आदि) के साथ आता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार बदल सकते हैं।
आप Load Comments आप्शन “On Scroll” में बदल सकते हैं। Facebook comment तभी लोड होगी जब कोई यूजर आर्टिकल के अंत तक जाएगा। यह आपकी Page load speed में सुधार करता है। यहाँ एक अल्टीमेट गाइड है – 18 Ways WordPress Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye
बस इतना ही! मुझे आशा है कि इस आर्टिकल ने आपको अपनी वर्डप्रेस साइट पर Facebook comments को सेटअप करने में मदद की।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Leave a Reply