क्या आप अपनी वर्डप्रेस पोस्ट या पेज में एक horizontal line separator add करना चाहते हैं?
WordPress में एक horizontal line separator जोड़ना बहुत आसान है।
इस गाइड, मैं आपको दिखाऊंगा कि वर्डप्रेस में एक horizontal line divider कैसे जोड़ा जाता है।
तो चलिए शुरू करते है…
WordPress में Horizontal Line Separator Add कैसे करें
सबसे पहले + icon पर क्लिक करें फिर “Separator” सर्च करें, इसके बाद Separator block add करें।
अब आपकी कंटेंट के सेंटर में horizontal line divider add हो चुकी है।
आप अपनी जरूरत के अनुसार इसे कस्टमाइज (style और colour) भी कर सकते है। बस आपको Block पैनल पर क्लिक करनी होगी।
अपनी horizontal line divider की style बदलने के लिए, बस Styles पर क्लिक करें। फिर, आपको विभिन्न आप्शन दिखाई देंगे।
आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से किसी एक स्टाइल को चुन सकते हैं।
आप अपनी horizontal line का color भी बदल सकते हैं। बस Color settings आप्शन पर क्लिक करें और कोई एक Color सेलेक्ट करें। आप Custom color लिंक का भी उपयोग कर सकते है।
आशा है इस पोस्ट ने आपकी वर्डप्रेस पोस्ट और पेज में एक horizontal line separator जोड़ने का तरीका जानने में मदद की।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़े:
Calvin Raza says
Bro aap humare liye inspiration ho and aapki site ne humein website shuru krne ke baare me puri jankari di hai thank you bro!
Rohit says
wordpress or Blogger or Wix Which is Batter for Quote Website in 2020
Aman Singh says
किसी भी तरह की वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस सबसे बेस्ट है.
optinseo says
wordpress ki ye problem mere se bhot dino se solve nhi ho parhi thi thnx you bruh for this