क्या आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में Login Limit सेट करना चाहते है?
डिफ़ॉल्ट रूप से, यूजर अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में लॉग इन करने के लिए जितनी बार चाहें उतनी बार पासवर्ड दर्ज कर सकते है। इसका लाभ उठाकर हैकर्स अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करते है और ब्लॉग को हैक करने की कोशिश करते है। WordPress Security Tips
हैकर्स आपकी लॉगिन डिटेल्स का अनुमान लगाने के लिए Automated software का उपयोग करते हैं ताकि वे आपकी वेबसाइट में लॉग इन कर सकें। लेकिन आप प्रत्येक यूजर के लिए Login Attempts Limit सेट करके ऐसे हैकिंग प्रयास को काफी हद तक कम कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप 3 failed login attempts के बाद यूजर को Temporarily लॉक कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा वर्डप्रेस में लॉगिन Login Attempts Limit सेट कैसे करे।
वर्डप्रेस में लॉगिन Login Attempts Limit सेट कैसे करे
सबसे पहले अपने ब्लॉग में Limit Login Attempts Reloaded प्लगइन इनस्टॉल और Activate करें। यदि आप एक नए वर्डप्रेस ब्लॉगर है और आपको पता नहीं है वर्डप्रेस में प्लगइन इनस्टॉल कैसे किया जाता है, तो आप इस आर्टिकल को पढ़े – WordPress Me Plugin Kaise Install Kare
प्लगइन Brute-Force Attacks को रोकता है और नार्मल लॉगिन के साथ-साथ XMLRPC, Woocommerce और कस्टम लॉगिन पेज के माध्यम से संभव होने वाले Login attempts की संख्या को कम करता है। जब कोई यूजर सेट किये Limit login attempts से ज्यादा बार लॉग इन करने की कोशिश करता है, तो यह प्लगइन उसके IP एड्रेस और यूजर नाम को ब्लॉक कर देता है।
प्लगइन को Activate करने के बाद Settings >> Limit Login Attempts पेज पर जाए और फिर टॉप में Settings टैब पर क्लिक करें। हालंकि अधिकांश वेबसाइटों के लिए डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स परफेक्ट काम करती है लेकिन आप चाहे तो अपने ब्लॉग के लिए प्लगइन सेटिंग्स को और ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं।
GDPR compliance बॉक्स को टिक करें। आप चाहें तो ईमेल एड्रेस को बदल सकते हैं जिस पर नोटिफिकेशन भेजी जाएगी। डिफ़ॉल्ट रूप से, तीसरी बार यूजर के लॉक आउट होने पर आपको नोटिफाई किया जाएगा।
उसके बाद, Local App सेक्शन पर स्क्रॉल करके जाए यहाँ आप सेट कर सकते हैं कि कितने लॉगिन प्रयास किए जा सकते हैं और यूजर को फिर से लॉग इन करने करने के लिए कितना इंतजार करना होगा।
उपर बताये गए सेटिंग के अनुसार जब कोई यूजर 4 बार गलत पासवर्ड डालकर लॉग इन करने की कोशिश करता है, तो वह 24 घंटे के लिए ब्लाक कर दिया जायेगा। सिक्यूरिटी कारणों से Trusted IP Origins सेटिंग को न बदलें।
आखरी सोच
Limiting login attempts द्वारा आपकी वर्डप्रेस साइट को सिक्योर करने का एक अच्छा तरीका है। अपनी वर्डप्रेस साइट के लिए हमेशा स्ट्रोंग पासवर्ड का इस्तेमाल करें। WordPress Site Ka Password Change Kaise Kare
इसके अलावा आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग का लॉग इन यूआरएल बदल सकते है और साथ ही Two Factor Authentication का उपयोग कर सकते है।
हालाँकि कोई भी वेबसाइट पूरी तरह से सिक्योर नहीं है लेकिन आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग की सिक्यूरिटी पर जितना अधिक ध्यान देंगे। उतना हीं कठिन हैकर्स को इसके Security को तोड़ना होगा।
छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको यह भी पढ़ना चाहिए:
Leave a Reply