क्या आप अपनी वर्डप्रेस साइट के लिए Best newsletter plugin की तलाश कर रहे है? ये प्लगइन विजिटर के ईमेल को कलेक्ट करने में मदद करते है।
आज सभी बड़े ब्लॉगर और कंपनी Email subscription का उपयोग करके अपनी नयी अपडेट को यूजर के email box में send करते है। जिससे यूजर को साइट पर बार-बार विजिट नहीं करना पड़ता है।
इस आर्टिकल में मैंने कुछ बेहतरीन WordPress Newsletter Plugin की एक लिस्टत्यार की है।
कंटेंट की टॉपिक
Best WordPress Newsletter Plugin in Hindi
1. Popups by OptinMonster
OptinMonster बहुत ही पॉपुलर और best newsletter plugin है, जो बहुत सारे feature के साथ आता है।
यह प्लगइन आपको सूंदर और प्रोफेशनल newsletter subscription form बनाने में मदद करता है। साथ ही यह बेहतरीन templates भी देता हैं जो आपके newsletter form को stunning look प्रदान करते है।
आप अपनी pop-up newsletter के प्रत्येक element जैसे रंग, फ़ॉन्ट और साइज आदि को कस्टमाइज कर सकते है । आप विजिटर को Email subscription कब, कितना सेकंड बाद दिखाना चाहते है सेट कर सकते है।
OptinMonster जो आपको किसी भी प्रकार के popups (केवल ईमेल कैप्चर ही नहीं) बनाने की अनुमति देता है। यह 12 email marketing services को सपोर्ट करता है।
2. Bloom
इस लिस्ट में Bloom दूसरी सबसे best Newsletter Plugin है। Bloom आपको एक बेहतरीन opt-in form बनाने की अनुमति प्रदान करता है।
यह pop-ups, fly-ins, widget area, inline with content, below content, और optin lockers जैसे six different opt-in form के साथ आता है।
इसके अलावा, Bloom पर आपका अच्छा control रहता है जैसा कि आप opt-in forms को कहाँ और कब प्रदर्शित करना चाहते हैं। इसमें एक page-level targeting feature भी शामिल है, जो आपको specific posts, pages या categories पर opt-in form दिखाने की अनुमति प्रदान करता है।
Bloom 12 email marketing services को सपोर्ट करता है।
3. Thrive Leads
Bloom और OptinMonster की तरह ही Thrive Leads कई multiple opt-in के साथ आता है।
- Automated Lightbox Popup
- Sidebar Forms
- Slide in forms
- In Content Forms
- Post footer form
- Content Locking Optin
- Fullscreen Optin
Thrive leads बिलकुल OptinMonster जैसा ही है क्यूंकि इसमें OptinMonster कि तरह समान फीचर मौजूद है।
यह Pre-built templates प्रदान करता है। आप visual composer का उपयोग करके इन templates को कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
4. SumoMe
SumoMe भी एक बहुत पॉपुलर free newsletter plugin है जो limited features के साथ आता है। इसके additional features को unlock करने के लिए इसे आप अपग्रेड कर सकते हैं।
यह signup forms को डिज़ाइन करने के लिए कुछ basic customization प्रदान करता है।
अपनी वेबसाइट पर pop-up newsletter sign up form activate करने के लिए, आपको इसकी प्लगइन अपनी वेबसाइट पर इनस्टॉल करना होगा। प्लगइन activate करने के बाद, आपको SumoMe account के लिए register करना होगा जो बिलकुल मुफ़्त है।
5. Icegram
यदि आप अपनी साईट के लिए free email subscription plugin ढूंढ रहे हैं, तो आप Icegram को try कर सकते है जो बिलकुल मुफ्त प्लगइन है।
इसका interface user-friendly है। इसमें आप unlimited target opt-in forms और messages को आसानी से बना सकते है। जो निम्नलिखित features जैसे Popups, Header / Footer bars, Toast notifications, Slide-in Messengers और 8 other premium styles के साथ आता है।
यह आपके campaigns को Multiple positions में display करने कि अनुमति प्रदान करता है जैसे top, middle, bottom, left, right, centre और साथ ही आप अपने प्रत्येक opt-in form के stats को ट्रैक भी कर सकते है।
यह MailChimp, Constant Contact, AWeber, Campaign Monitor, आदि email marketing services को सपोर्ट करता है।
6. Ninja Popups
यह प्लगइन 27 prebuilt template के साथ आता है जो आपको Stunning popup बनाने में मदद करता है।
यह प्लगइन 13 email marketing services और 5 social media networks के साथ आता है। यह A/B testing function और analytics को भी सपोर्ट करता है।
इसके कुछ प्रीमियम Popup extensions भी हैं ये आपको extra template, optin bars, और widget optin forms जोड़ने की अनुमति देते हैं।
7. WordPress PopUp
WordPress PopUp एक बहुत ही अच्छा free WordPress email subscription plugin है। जो WPMU Dev द्वारा बनायीं गयी है।
इसका lite version काफी limited है, जो आपको basic popups बनाने की अनुमति देता है। इसके फीचर को बढ़ाने के लिए आपको $ 19 खर्च करनी पड़ेगी।
यदि आपको केवल एक simple popup की आवश्यकता होती है, तो WordPress PopUp एक अच्छा newsletter subscription plugin है। यह lightweight है और फ़ास्ट लोड होता है।
इसके simple popups स्टाइलिश और प्रोफेशनल दिखते हैं। WordPress PopUp सभी पॉपुलर email services को सपोर्ट करता है।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Pushpendra saini says
sir maine kai websites par dekha hai hum kisi wesite ko kholte hai ekdum se newslatter show ho jata hai vo kaise aata hai plz help me sir
AMAN SINGH says
आप हमारे इस video को देख कर अपने blog में newslatter show करा सकते है – https://www.youtube.com/watch?v=i7kWU3JPqss
या SumoMe का उपयोग कर सकते है!
Deepika says
बहुत ही अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद्.