क्या आप product review के लिए Best WordPress review plugin की तलाश कर रहे है? यदि आप अपनी साईट में product reviews articles अधिक लिखते है तो आप उन्हें more SEO friendly बनाने के लिए WordPress rating plugin का उपयोग कर सकते है। इस आर्टिकल में हमने WordPress site लिए कुछ best WordPress review plugins की list त्यार की है।
यदि आप WordPress user है, तो आप अपनी साईट पर आसानी से Review system add कर सकते है और इसके लिए आपको किसी भी type की coding knowledge की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। WordPress में product review के लिए बहुत सारी WordPress review plugin उपलब्ध है जिसमें आपको अपनी site के लिए एक Best WordPress Review Plugin select करनी होगी और यह मिनटों में आपकी site पर Review system add कर देगा। यहाँ हम आपके लिए कुछ Best WordPress Review Plugins को listed किया है, तो चलिए शुरू करते है।
कंटेंट की टॉपिक
5 Best WordPress Review Plugins हिंदी
1. WP Review Pro
WP Review Pro MyThemeShop द्वारा developed एक perfect review plugin है। यह एक Freemium WordPress review plugin है। इसे आप wordpress.org से free में डाउनलोड कर सकते है। WP Review Pro की मदद से आप products, books, movies, games, या कुछ भी reviewing कर सकते है। यह कुल 14 types के snippets support करता हैं, और कुछ क्लिक में आप अपना पसंदीदा snippet चुन सकते हैं।
यह Multiple Rating Systems (Star, Point, Percentage, Circle, Thumbs) support करता है। आप perfect reviews बनाने के लिए star, point, percentage, thumbs up and circle rating का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा यह user ratings भी support करता है ताकि user भी product के लिए अपनी ratings दे सकें।
2. WP Product Review
WP Product Review is the best WordPress rating plugin for a product review. यह ThemeIsle द्वारा developed एक freemium WordPress theme है। इसे आप इसे आप wordpress.org से free में download कर सकते है। Plugin के shortcodes feature का उपयोग करके आप अपनी blog post में कहीं भी review box add कर सकते है अर्थात same page में जितनी चाहें उतनी reviews जोड़ सकते है।
Review table को अपनी website design से match कराने के लिए आप इसके colors, width and border को Customize कर सकते है। Rating icons को hearts, stars और 10 से अधिक विभिन्न icons में भी बदल सकते है।
3. All In One Schema Rich Snippets
All In One Schema Rich Snippets भी एक best WordPress review plugin है जो Brainstorm Force द्वारा developed किया गया है। यह एक WordPress plugin है जो rich snippets के साथ pages/posts को markup करने के लिए उपयोग किया जाता है।
जब आप एक article लिखते है उस समय आपको drop-down menu से “Item Review” को select करना होगा। यह plugin reviewer name, product name, and star rating जैसे review options दिखाएगा।
यह प्लगइन विभिन्न प्रकार की Schemas supports करता है जैसे Review, Event, People, Product, Recipe, Software Application, Video, Articles।
4. Rich Reviews
Rich Reviews एक simple WordPress review plugin जो easily आपको products, services, or website के लिए review add करने की अनुमति प्रदान करता है। यह user ratings भी support करता है ताकि user भी product के लिए अपनी ratings दे सकें।
यह shortcodes feature support करता है और इसकी मदद से आप अपने website में कही भी (posts, pages, and sidebar widgets) reviews add कर सकते है। यह Minimalist, lightweight, and efficient code होने के कारण आपके साईट को slow नहीं करता है।
5. Author hReview
Author hReview भी एक एक अच्छी WordPress rating plugin है। यह केवल editorial ratings submission (editor/author rating) support करता है। इसका मतलब है कि customers और visitors product को rating नहीं दे पाएंगे।
यह WordPress review plugin केवल लेखक rating को show करती है। Author hReview एक Freemium WordPress plugin है।
हमें आशा है कि इस article ने आपको WordPress के लिए best product review plugins खोजने में मदद की है।
यदि आप इस लेख को पसंद करते हैं, तो कृपया इसे twitter, Google+ and facebook पर share करना न भूले…..
Pukhraj Dhamu says
Nice Post
Nitesh says
bahut badhiya aur achchi jankari.