आज के इस आर्टिकल में हम आपको YouTube New Monetization policy के बारे में बताने वाले है। Recently, YouTube ने अपने YouTube partner program में बहुत ही बड़ा बदलाव किया है और यह बदलाव सभी पुराने और नए YouTube channel पर 20 फरवरी 2018 से लागू होगें। इस process में YouTube प्रत्येक YouTube channel के creator को email भेज कर 30 Days का समय दे रहा है। तो चलिए जानते है कि Youtube इस email के जरिये क्या भेज रहा है और क्या बताना चाहता है…..!
कंटेंट की टॉपिक
YouTube New Monetization policy 2018 हिंदी में
इससे पहले के बदलाव में, YouTube ने अपने Monetization policy में एक और बदलाव किया था कि Ads केवल उन चैनलों पर Displayed होंगे जिनकी 10,000 views हैं और यदि views 10,000 से कम है, तो उन चैनल पर Ads Displayed नहीं होंगी और Monetization approved नहीं हो पाएगी।
लेकिन 2018 में, YouTube partner program के तहत आपको अपने चैनल पर 12 months में 1000 subscribers and 4000 hours watch time प्राप्त करने होंगे और इस targate को प्राप्त करने के लिए YouTube ने प्रत्येक YouTubers को 30 दिन (20 फरवरी 2018 तक) समय दिया है। यदि आप इस targete को प्राप्त नहीं कर पाते है तो आपका चैनल YouTube Partner Program से associated सभी Monetization tools and features को खो देगा।
यह YouTube New Monetization policy पुराने channel पर भी लागु होगा जिनके Monetization enable है और YouTube उनको Email द्वरा Notice भी भेज रहा है। निचे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है,

YouTube New Monetization policy में बदलाव के कारण
पहले YouTube पर channel create करके और Videos upload करके कोई भी आसानी से पैसे कमा लेता था। चाहे video कैसी भी हो। इस वजह से YouTube बहुत सी unwanted video भर गयी। इन्ही सभी Creator को रोकने के लिए YouTube नें अपने YouTube partner program में बदलाव किया है।
YouTube New Monetization policy में बदलाव के प्रभाव
इस YouTube New Monetization policy के लागू होने के बाद कई ऐसे YouTubers होंगे जो YouTube की दुनिया से exit हो जायेगे अर्थात कहने का मतलब है कि वे अपने channel को delete कर देंगे या वैसे ही छोड़ देंगे और कभी अपडेट ही नहीं करेंगे। आसान शब्दों में कहे तो YouTube bad creator को remove करने के लिए YouTube Partner Program (Monetization policy) में बदलाव किया है। YouTube New Monetization policy के कारण कई ऐसे channel होंगे जिनकी Monetization Disable हो जाएगी और वे अपने channel द्वारा earning नहीं कर पायेंगे और इसी कारण वे YouTube पर video upload करना बंद कर देंगे।
यदि आपके मन में YouTube new Monetization policy के बारे में कोई सवाल है, तो आप comment कर सकते हैं।
यदि आप इस लेख को पसंद करते हैं, तो कृपया इसे twitter, Google+ and facebook पर share करना न भूले…..
मेरे यूट्यूब चैनल 2 या 3 साल से बना हुआ है और मुझे पता नही था कि मेरा यूट्यूब चैनल है कुछ ही दिनों मुझे ये पता चला है उसमें कोई सब्सक्राइबर और वीडियो नही है लेकिन अगर अब मैं उसका यूज़ करता हूं और वीडियो अपलोड करके monetization function को enable करता हूं तो क्या मैं अपने channel से पैसे कमा सजता हूँ please guide me
हाँ…आप बिलकुल use कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है.
Dear sir , mere ek aur sawal hai wo ye hai ki kya Mai kisi blog ya kisi website ya kisi book se information lekar apne YouTube channel par video banata hu for example dictionery se mai acchi acchi word meaning lekar logo KO batata hu toh kya ye copy right violation ke against hai. Kya author ya blogger mere against action le sakte hai. Please guide me if you know about this.
Thank you
Aap use apni style me explain krenge to koi problem nahi hogi.
hello sir,
maine april 2020 me apna channel start kiya he to kya mere pass only one year ka time he target pura krne k liye.