आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Jio Phone Ka Software Update Kaise Kare यदि आप भी Jio Phone का इस्तेमाल करते है और अपने Jio Phone के सॉफ्टवेयर को अपडेट करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको Jio Phone Me Software Update करने का तरीका बताने जा रहे है।
Reliance Jio Phone एक feature SmartPhone है। मतलब आपको इसमे वह feature दिए गए है जो किसी मंहगे SmartPhone में होते है। लेकिन Jio Phone में software update न होने के कारण यह feature नही मिलते।
जैसे की हम जानते हैं जब पहली बार बाजार मे जिओ फोन को लॉन्च किया गया था तब यह एक feature phone कि तरह काम करता था हैं तथा इसमें ज्यादा features नहीं होते थे। लेकिन लोगो के बीच जिओ फोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Reliance कंपनी ने Jio Phone फोन मे अपडेट लाया।
जिओ फोन को अपडेट करने के बाद जिओ फोन मे बहुत से नए और आकर्षक features देखने को मिलते हैं। तथा जिओ फोन की स्पीड भी बढ़ जाती है। इसके अलावा जिओ फोन को अपडेट करने के बाद हैंग जैसी समस्या खत्म हो जाती है और जिओ फोन की बैटरी बैकअप भी बढ़ जाती है।
लेकिन अब सवाल उठता है की जिओ फ़ोन को अपडेट कैसे करे? ऐसे में बहुत से Jio Phone users काफी परेशान हैं और जानना चाहते है की Jio Phone का software update कैसे करें। आज मैंने इस आर्टिकल मे Jio Phone का Software Update करने का तरीका बताया है।
Jio Phone का Software Update क्यो करे
जिओ फोन अपडेट करने के कई सारे फायदे है जैसे कि हमने पहले ही आपको बता दिया है कि जिओ फोन मे पहले से सभी फीचर मौजूद नहीं रहते है। इसलिए जिओ फोन को अपडेट करना जरूरी है। इसके अलावा रिलायंस कंपनी जिओ फोन मे समय समय पर नई फीचर एड करती रहती है जिसे जिओ फोन मे प्राप्त करने के लिए जिओ यूजर को अपना Jio Phone update करना पड़ता है।
1. जिओ फोन की battery performance बढ़ जाती है।
2. जिओ फोन हैंग करना कम हो जाता है।
3. जिओ फोन मे नए फीचर और ऑप्शन आ जाते है।
3. जिओ फोन की स्पीड बढ़ जाती है।
4. App error और bugs सभी fix है जाते है।
Jio Phone का Software Update करने से पहले क्या करना चाहिए
1. बैटरी फुल चार्ज करे
2. जिओ फोन मे इंटरनेट ऑन करे।
3. जिओ फोन अपडेट होने के समय फोन से बैटरी न निकले।
Jio Phone Update Kaise Kare
Step 1. सबसे पहले जिओ फोन की Setting को ओपन करे।
Step 2. सेटिंग ओपन करने के बाद ऊपर जिओ फोन में right नेविगेशन बटन को दबाकर Device ऑप्शन मे जाए।
Step 3. अब Software Update पर ओक बटन दबाकर क्लिक करे।
Step 4. आपके जिओ फोन मे सॉफ्टवेयर अपडेट होना शुरू हो जाएगा।
Step 5. बस आपको इंतेज़ार करना है यह प्रक्रिया पूरा होने मे 10 मिनट का समय लगता है। यह आपके इंटरनेट स्पीड पर डिपेंड करता है।
Step 6. सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद जिओ फोन ऑटोमैटिकली Restart होगा।
बधाई हो…! आपके जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट हो गया है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल मे हमने सीखा Jio Phone का Software Update करें अगर आप भी जिओ फोन अपडेट करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल मे बताए गए स्टेप को फॉलो करे। हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी।
अगर Jio Phone update से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे फेसबुक और वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे।
Jio Phone से जुड़ी और भी आर्टिकल:
Leave a Reply