क्या आप अपने जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो बनाना चाहते है?
हालंकि इंटरनेट पर बहुत सी Apps और Sites मौजूद है जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो से वीडियो बना सकते है। कई ऐसे लोग जो अपने फोटो जोड़कर विडियो या स्टेटस विडियो बनाते रहते हैं और फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर शेयर करते रहते हैं।
यदि आप एक Jio Phone यूजर है और अपनी जिओ फोन में फोटो से वीडियो बनाने के लिए आर्टिकल की तलाश कर रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह पर है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको जियो फोन में फोटो से वीडियो बनाने का एक अलग और नया तरीका बताने वाला हूँ।
तो चलिए शुरू करते है…
Jio Phone Mein Photo SE Video Kaise Banaye
जिओ फ़ोन में ऐसा कोई एप्प मौजूद नही है जिसक उपयोग करके आप अपने फ़ोटो से वीडियो बना सके… लेकिन चिंता न करें। एक तरीका है। आप 2 मिनट में अपने जिओ फ़ोन में फ़ोटो से वीडियो बना सकते है। बस आपको अपने जिओ फोन के ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा।
- सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन की ब्राउज़र को ओपन करें।
- अब अपने ब्राउज़र में imagetovideo वेबसाइटको ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद “Upload your image” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपने जिओ फ़ोन की गैलरी से पसंदीदा फोटोज सेलेक्ट करें जिनसे आप विडियो बनाना चाहते है।
- आप अपने वीडियो के लिए म्यूजिक भी चुन सकते है।
- फिर अपने वीडियो के लिए Logo सेलेक्ट करे।
- इसके बाद “Create The Video Now” पर क्लिक करे।
- अब आपको कुछ देर इंतेजार करना होगा।
- प्रोसेस पूरा होने के बाद डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करें। आपकी विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
आशा है इस पोस्ट ने आपको जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो बनाने में मदद की। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Jio Phone से जुडी आर्टिकल:
very nice