डेटा बहुत ही कीमती है, इसलिए समय समय पर फ़ोन का बैकअप लेते रहना अच्छा है।
क्या आप अपने Android डिवाइस के डेटा का बैक अप लेना चाहते है?
यदि आपके फ़ोन में बहुत ही जरूरी डाटा मौजूद है, तो आपको अपने फ़ोन का बैकअप जरूर करना चहिये… हो सकता है कभी आपका फ़ोन खराब (जो कभी ठीक न हो सकें) या गुम हो जाये तो बैकअप आपके डेटा को वापस पाने में मदद कर सकते है। अतः अपने फ़ोन के डाटा को सुरक्षित रखने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है अपने Android फ़ोन का क्लाउड पर बैकअप लेना।
क्लाउड बैकअप (ऑनलाइन बैकअप) आपकी फ़ोन की फ़ाइल को ऑनलाइन स्टोर (बैकअप) करता है। आपकी फ़ाइलें सर्वर में रहेंगी और किसी भी डिवाइस से एक्सेस की जा सकती हैं। हालंकि लोकल बैकअप भी बहुत अच्छे हैं, लेकिन क्लाउड बैकअप भी करना एक अच्छा विचार है। क्यूंकि आपका फ़ोन गुम, खराब हो जाता है या आप एक नया फ़ोन लेते है तो पुराने फ़ोन की डाटा को नए फ़ोन फ़ोन में ले जाना आसान हो जाता है।
इसके अतिरिक्त, आप अपने फ़ोन का बैकअप हार्ड ड्राइव (लोकल बैकअप) में लिया था और वह खराब हो जाता हैं, तो आप अपना सारा डाटा खो देंगे। इसलिए अपने फ़ोन को क्लाउड पर बैकअप लेना अच्छा विचार है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा अपने Android डिवाइस के डेटा का बैक अप कैसे लें।
तो चलिए शुरू करते है…
कंटेंट की टॉपिक
ऑनलाइन एंड्राइड फ़ोन का बैकअप लेना है, फॉलो करें ये स्टेप्स
आप अपने फ़ोन की कॉन्टेंट, डेटा, और सेटिंग का बैक अप, गूगल अकाउंट में ले सकते हैं लेकिन सबसे पहले आपको अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करना होगा। इसके बाद सबसे पहले आपको चेक करना है आपका गूगल अकाउंट Sync हो रहा है या नहीं।
- सेटिंग ऐप खोलें।
- इसके बाद अकाउंट आप्शन पर क्लिक करें।
- फिर अपने गूगल अकाउंट पर टैप करें।
- और फिर Account Sync पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको देखना सभी महत्वपूर्ण Syncing चालू हैं।
फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेना
आपके फोन में जरूर अच्छी अच्छी फोटो और विडियो होंगी जिनका आपको बैकअप करके रखना चहिये। ताकि आप उन्हें किसी करणवश खोये न। फोटो विडियो बैकअप करने के लिए Google Photos सबसे अच्छी फोटो बैकअप सर्विस है। Google Photos में आप अपनी सभी फोटो को फुल साइज़ (ओरिजिनल साइज़) में बैक अप ले सकते हैं या बस थोड़ा सा कॉम्प्रेस (फोट क्वालिटी खराब नहीं होगी) करके भी बैकअप ले सकते हैं।
कॉम्प्रेस बैकअप से आपके इमेज की साइज़ थोडा कम हो जाती है और खराब नही नहीं होती है। हालंकि अधिकांश यूजर को कॉम्प्रेस इमेज और ओर्जिनल इमेज के बिच अंतर भी नहीं पता चलता है। लेकिन अगर आप अपनी ओर्जिनल फोटो को गूगल फोटो में बैकअप करते है, तो आपको एक बात पर ध्यान देने की जरूरत है:
Google Photos ने 1 जून, 2021 से फ्री अनलिमिटेड फोटो अपलोड फीचर को बंद कर दिया है। अतः Google Photos बैकअप अब पहले की तरह पूरी तरह फ्री नहीं हैं। अगर आपकी Google Photos की स्टोरेज समाप्त हो जाती है, आपको पैसे देकर एक्स्ट्रा Google Photos स्टोरेज खरीदनी होगी।
नीचे स्टेप बताया गया है Google Photos में अपनी फ़ोटो और वीडियो का बैक अप कैसे लें…
- अपने फ़ोन या टैबलेट में Google Photos ऐप खोलें।
- इसके बाद अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें।
- फिर ऊपर दाईं ओर, अपने प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करें।
- इसके बाद Photos settings >> Back up & sync पर क्लिक करें।
- Back up & sync आप्शन को On करें।
नोट: अगर आपकी फ़ाइल का का साइज़ 200 MB है, तो बैक अप नहीं लिया जाएगा।
फ़ोटो का बैक अप लिया गया है या नहीं कैसे देखे
- अपने फ़ोन या टैबलेट में Google Photos ऐप खोलें।
- इसके बाद अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें।
- फिर ऊपर दाईं ओर, अपने प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करें।
- यहाँ आप देख सकते हैं कि बैक अप पूरा हो गया है या किसी आइटम का बैक अप पूरा होना अभी बाकी है।
इसके अलावा आप Amazon Prime को सब्सक्राइब करके रखा हैं, तो आप Amazon Photos ऐप का उपयोग करके Original Quality में अनलिमिटेड फोटो बैकअप कर सकते हैं। साथ ही OneDrive आपके Android फ़ोन फ़ोटो का भी बैकअप लेने का एक अच्छा आप्शन है। यदि आप Office 365 को Subscribe करते है, तो Microsoft 1TB क्लाउड स्टोरेज प्रदान करता है।
क्लाउड पर मेसेज का बैकअप कैसे लें
कुछ डिवाइस ऑटोमेटिकली आपके मेसेज का बैकअप लेते है लेकिन अगर आपके फ़ोन में मेसेज बैकअप करने का कोई आप्शन मौजूद नहीं है, तो आप ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
SMS Organizer सभी एसएमएस ऐप में सबसे बेस्ट है। यह ऑटोमेटिकली आपके इनबॉक्स को मैनेज करता है और रिमाइंडर सेट करता है। यह ऐप Microsoft Corporation द्वारा बनाया गया है। बैंक रसीदों और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को अलग-अलग टैब में दिखाता है ताकि जरूरत पड़ने पर आप उन्हें जल्दी से देख सकें। यह आपके सभी मेसेज का गूगल ड्राइव में बैकअप करता है और आप जब चाहें उन मेसेज को सिंक करके वापस ला सकते है।
इसके अलावा आप SMS Backup+ ऐप का उपयोग कर सकते है। यह ऐप ऑटोमेटिकली आपके एसएमएस को जीमेल पर भेजता है और उन्हें “SMS” लेबल से स्टोर करता है। इतना ही नहीं, SMS Backup + आपके MMS और call log का भी बैकअप लेता है।
अपने म्यूजिक फाइल का बैकअप कैसे लें
यदि आप अपने म्यूजिक फाइल का बैकअप क्लाउड में लेना चाहते है, क्लाउड में म्यूजिक का बैकअप लेने के लिए गूगल के पास भी शानदार तरीके हैं। आप अपनी म्यूजिक फ़ाइलों को Google Drive में स्टोर कर सकते हैं।
आशा है कि इस आर्टिकल ने आपको जानने में मदद की क्लाउड पर अपने एंड्राइड फोन का बैकअप कैसे ले। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको यह भी पढना चाहिए:
- व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें
- व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज बैकअप कैसे करें
- सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप
- व्हाट्सएप पर चैट कैसे करें, नए यूजर के साथ
- इंस्टाग्राम में SWIPE UP LINK कैसे एड करे बिना 10K फॉलोअर्स के
- Wi-Fi Router का पासवर्ड कैसे बदले
- किसी भी ऐप पर पासवर्ड कैसे लगाए
- जीमेल सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें
Leave a Reply