यदि आप गलती से कोई महत्वपूर्ण WhatsApp Message Delete कर दिया हैं और अभी आप WhatsApp से डिलीट हो गई है चैट को रिकवर करना चाहते है, तो परेशान न हो … आप व्हाट्सएप्प चैट बैकअप कर सकते है। इस आर्टिकल में बताया गया है व्हाट्सप्प के डिलीट मैसेज कैसे वापस लाये।
कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी गलती से या किसी कारणवश WhatsApp की चैट डिलीट हो जाती है। जिसमें कुछ जरूरी मेसेज रहते है और वो भी साथ में डिलीट हो जाती है, तो आपको निराश होने की ज़रुरत नहीं। अब आप अपना व्हाट्सएप्प चैट बैकअप कर सकते हैं। आज इस पोस्ट में मैंने WhatsApp Tips and Tricks के बारे में बताया है जिसके चलते आप डिलीट किये हुए WhatsApp Chats और डाटा को वापस Restore कर सकते हैं।
- WhatsApp Ka Background Kaise Change Kare
- एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये
- 17 बेस्ट WhatsApp Stickers बनाने वाला ऐप
- WhatsApp Se Location Kaise Send Karte Hain
- WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagate Hai
- WhatsApp Notification Hide Kaise Kare
- WhatsApp Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
कंटेंट की टॉपिक
व्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज वापस कैसे लाएं
व्हाट्सएप्प चैट बैकअप करने का एकमात्र तरीका है। आपको अपने फोन से व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करना होगा, और फिर से इंस्टॉल करना होगा, इसके बाद सभी मैसेजिंग हिस्ट्री को बैकअप से रिस्टोर करना होगा। और आपका डिलीट हो चुके सभी WhatsApp Chat रिकवर हो जायेंगे। लेकिन आपको एक बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि आप अपनी चैट्स तभी वापस पा सकते हैं जब आपने WhatsApp Backup को ON रखा होगा।
नीचे स्टेप बताया गया है व्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज वापस कैसे लाएं…
सबसे पहले अपने फोन से व्हाट्सएप को डिलीट करें और इसे फिर से इंस्टॉल करें। आपको अपने फोन नंबर के साथ फिर से पूरा सेटअप करना होगा और नंबर को वेरीफाई करना होगा।
अपना नंबर वेरीफाई करने के बाद, एक Restore आप्शन दिखाई देगा। बस आपको Restore पर क्लिक करना है। यदि आप SKIP पर टैप करते हैं, तो ध्यान रखें कि आपको फिर से इसे अनइंस्टॉल और रीइंस्टॉल करके ही आप अपना WhatsApp से डिलीट हो गई है चैट रिकवर कर सकते हैं।
आपका बैकअप अब आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा और रिस्टोर हो जाएगा। इसमें कितना समय लगेगा यह आपके फाइल साइज़ और आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड पर निर्भर करेगा।
बैकअप पूरा हो जाने के बाद, आपको अपना नाम देना होगा। फिर आपके व्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे। साथ ही आप अपनी मीडिया फाइल भी रिस्टोर कर सकते है।
Local Backup के जरिये व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज बैकअप कैसे करें
यदि इसके बजाय, आपने अपने WhatsApp archive को अपने डिवाइस के स्टोरेज, या एसडी कार्ड में बैकअप किया है, तो आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
- फोन का File Manager ऐप ओपन करें।
- फिर व्हाट्सएप्प फोल्डर पर जाएँ।
- इसके बाद Database फोल्डर में जाए और आपको इस तरह नाम की फाइल दिखाई देगी: msgstore.db.crypt12
- आपको इसे msgstore_BACKUP.db.crypt12 से rename करना है।
- आपको इस फ़ोल्डर में कई और फ़ाइलें भी दिखाई देंगी जिन्हें आप रिस्टोर करना चाहते हैं उसका msgstore.db.crypt12 से रीनेम करें।
- अब WhatsApp को फिर से Uninstall करके Reinstall करें
- जब बैकअप को रिस्टोर करने का समय आता है, तो गूगल ड्राइव बैकअप के बजाय Local Storage बैकअप होगा।
FAQs
क्या मैं एंड्रॉइड से आईफोन में डिलीट हो चुके व्हाट्सएप्प चैट बैकअप कर सकता हूं?
व्हाट्सएप की ओर से फिलहाल कोई ऑफिसियल तरीका नहीं है, लेकिन ऑनलाइन कई थर्ड पार्टी ऐप हैं जो ऐसा करने का दावा करते हैं। लेकिन ये दावे सही हैं या नहीं, हम उनमें से किसी का समर्थन नहीं कर सकते।
क्या मैं व्हाट्सएप मेसेज को गूगल ड्राइव से iPhone में रिकवर कर सकता हूं?
व्हाट्सएप की ओर से कोई ऑफिसियल तरीका नहीं है, क्योंकि गूगल ड्राइव-आधारित व्हाट्सएप बैकअप iOS के साथ कम्पेटिबल नहीं हैं। फिर भी, कई third-party ऐप हैं जो ऐसा करने में सक्षम होने का दावा करते हैं। हालांकि यह कितना सच है यह कोई नहीं जनता।
क्या मैं बिना बैकअप के व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज बैकअप कर सकता हूं?
आपके पास बैकअप होना चाहिए। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के कारण व्हाट्सएप आपके चैट की कॉपी अपने सर्वर पर नहीं रखता है। यदि आपने बैकअप नहीं लिया है, तो आपको अपने internal storage or SD card में बैकअप की आवश्यकता होगी। अन्यथा आप व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज बैकअप नहीं कर सकते है।
आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज बैकअप कर सकते है। उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे व्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज वापस कैसे लाएं ।
हमें यह आर्टिकल पढ़कर काफी अच्छा लगा इस आर्टिकल से हमारे को बहुत मदद मिली है..
Thank you keep visiting