क्या आप टेलीग्राम पर किसी मैसेज चैट को डिलीट करना चाहते है तो आप ऐसा बस 2 मिनट में कर सकते है। टेलीग्राम पर आप किसी के साथ किए गए चैट को 1 क्लिक में डिलीट कर सकते है।
यदि आप भी जानना चाहते है की टेलीग्राम पर किसी भी चैट को डिलीट कैसे करते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको टेलीग्राम चैट डिलीट करने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहा हु।
टेलीग्राम एक बहुत बड़ा और पॉपुलर सोशल साइट है। इसपर आपको अन्य सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर की तरह चैट डिलीट करने का ऑप्शन मिल जाता है। यदि आपको इस सेटिंग के बारे में पता नही है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
नीचे आर्टिकल में मैने स्टेप बाय स्टेप टेलीग्राम चैट डिलीट करने का तरीका बताया है। आप बताए गए स्टेप को फॉलो करके टेलीग्राम मैसेज चैट को डिलीट कर सकते है।
तो चलिए शुरू करते है…
टेलीग्राम पर Chat Delete कैसे करे?
टेलीग्राम बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है जिसपर व्हाट्सएप की तरह ग्रुप क्रिएट कर सकते है, चैट कर सकते है, कॉल कर सकते है। टेलीग्राम पर आपको वह सभी फीचर मिलते है जो आपको किसी अन्य सोशल साइट पर मिलते है।
जैसा की मैने आपको इससे पहले आर्टिकल में बताया था टेलीग्राम पर Last Seen Hide कैसे करे? यदि आपने अभी तक उस आर्टिकल को नही पढ़ा है तो आप उसे भी जाकर पढ़ सकते है।
लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको टेलीग्राम पर मैसेज चैट डिलीट करने के बारे में सिखाऊंगा। यदि आप टेलीग्राम पर चैट करते है और आप किसी कारण अपना टेलीग्राम चैट डिलीट करना चाहते है तो आप बड़ी आसानी से चैट डिलीट कर सकते है।
अगर टेलीग्राम पर गलती से किसी के पास मैसेज सेंड हो जाता है तो आप उसे भी डिलीट कर सकते है। टेलीग्राम का यह ऑप्शन आपको फेसबुक और व्हाट्सएप में भी देखने को मिल जाता है।
तो चलिए अब बिना देर किए टॉपिक पर आते है और मैं आपको टेलीग्राम पर चैट डिलीट करने के बारे में बताता हु।
Telegram पर Chat Delete कैसे करें?
टेलीग्राम पर चैट डिलीट करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। टेलीग्राम पर आप किसी भी चैट को डिलीट या एडिट कर सकते है। टेलीग्राम का यह बहुत ही खास और स्पेशल फीचर है जो इसे किसी अन्य सोशल साइट से अलग बनाता है।
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में टेलीग्राम ऐप को ओपन करे।
स्टेप 2: यदि आपके मोबाइल में टेलीग्राम ऐप नही है तो आप प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड करे और अपना टेलीग्राम अकाउंट sign in करे।
स्टेप 3: टेलीग्राम ऐप ओपन करने के बाद आप जिसका चैट डिलीट करना चाहते है उसे ओपन करे।
स्टेप 4: इसके बाद telegram chat पर 3 से 4 सेकंड तक टैप करके रखे।
स्टेप 5: इसके बाद कुछ पॉप अप ऑप्शन नजर आएंगे आप इसमें से delete आइकन पर क्लिक करे।
स्टेप 6: फिर चैट डिलीट करने से पहले टेलीग्राम आपसे कंफर्म करेगा और आपसे पूछेगा कि क्या आप सच मे इस चैट को डिलीट करना चाहते है?
स्टेप 7: यहां आपको also Delete For लिखा दिखाई देगा, आप इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद आपका टेलीग्राम चैट डिलीट हो जाएगा।
Telegram पर सेंड मैसेज को Edit कैसे करें?
यदि गलती से टेलीग्राम पर किसी के पास कोई गलत मैसेज चला जाता है तो आप उसे 48 घंटे के भीतर एडिट भी कर सकते है। टेलग्राम पर आपको भेजे हुए मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन मिल जाता है। लेकिन आप 48 घंटा के बाद मैसेज को एडिट नही कर सकते है।
- सबसे पहले आप टेलीग्राम ऐप को ओपन करे।
- फिर आप जिसका मैसेज एडिट करना चाहते है उसका इनबॉक्स ओपन करे और जिस मैसेज को एडिट करना चाहते है उसपर टैप करके रखे।
- इसके बाद पेंसिल आइकन आपको दिखाई देगा, आप इसपर क्लिक करे।
- अब आप मैसेज को दुबारा सही से लिखे और right mark आइकॉन पर क्लिक करे।
- मैसेज एडिट कर लेने के बाद सेंड पर क्लिक करे।
निष्कर्ष – आज मैने टेलीग्राम पर चैट डिलीट करने का सबसे आसान तरीका बताया है। उम्मीद करता हु आप अच्छे से समझ गए होंगे Telegram पर चैट डिलीट कैसे करते है।
- Telegram Par Last Seen Hide Kaise Kare
- अपना टेलीग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें
- Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye
- Whatsapp पर Blue Tick कैसे हटाएं?
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इससे आपकी मदद हुई हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।
Leave a Reply