क्या आप भी अपने व्हाट्सएप चैट से ब्लू टिक को हटाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको व्हाट्सएप में Read Receipt आप्शन को डिसेबल कैसे करते है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हु।
जैसा की आपको पता ही होगा की जब हम किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते है और सामने वाला जब हमारा मैसेज सीन कर लेता है तो मैसेज पर ब्लू टिक दिखाई देने लगता है। जिससे पता चलता है की आपके दोस्तो ने आपका मैसेज पढ़ लिया है।
इसी तरह यदि आपको कोई व्हाट्सएप पर मैसेज भेजता है और आप उसका मैसेज पढ़ लेते है तो आपके दोस्तो को ब्लू टिक दिखाई देने लगता है। जिसे देखकर आपके दोस्तो को पता चलता है की आपने उसका मैसेज देख लिया है।
यदि ऐसे में आप चाहते है की किसी को भी पता ना चले की आपने उनका मैसेज पढ़ा है की नही तो आप ऐसा कर सकते है। व्हाट्सएप अपने यूजर को Read Receipt का ऑप्शन प्रदान करता है जिसे ऑफ कर देने के बाद मैसेज पर ब्लू टिक दिखाई देना बंद हो जाता है।
व्हाट्सएप में Read Receipt ऑप्शन को बंद कर देने के बाद जब भी आप को कोई व्हाट्सएप पर मैसेज भेजता है और आप उसका मैसेज सीन भी कर लेते है तो उसे ब्लू टिक दिखाई नहीं देगा।
व्हाट्सएप का Read Receipt वाला फीचर बहुत ही अच्छा फीचर है इससे हमे आसानी से पता चल जाता है की आपके दोस्त ने आपका मैसेज देखा है की नही?
लेकिन व्हाट्सएप का यह फीचर बहुत से लोगो को पसंद नही आता है। क्योंकि कुछ ऐसे भी लोग होते है जो मैसेज पढ़ने के बाद रिप्लाई देना पसंद नही करते है खासकर के लड़किया ऐसा करती है।
इसलिए वे चाहते है की किसी को भी पता ना चले की उन्होंने मैसेज पढ़ लिया है। यदि आप भी किसी करना व्हाट्सएप पर blue tick ऑफ करने की सोच रहे है तो आज की यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप बड़ी आसानी से व्हाट्सएप पर ब्लू टिक को बंद कर सकेंगे।
व्हाट्सएप पर ब्लू टिक हटाने के लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। व्हाट्सएप में blue tick off करने का ऑप्शन पहले से दिया हुआ रहता है।
नीचे आर्टिकल में मैने स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है जिसे फॉलो करने के बाद आप आसानी से व्हाट्सएप पर ब्लू टिक को बंद कर सकते है।
Whatsapp पर Blue Tick कैसे हटाएं?
स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करे।
स्टेप 2: व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आप ऊपर राइट साइड 3 डॉट लाइन पर क्लिक करे।
स्टेप 3: इसके बाद पॉप अप बॉक्स से सेटिंग ऑप्शन को चुने।
स्टेप 4: सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 5: इसके बाद Privacy ऑप्शन में जाए।
स्टेप 6: अब आपको Read Receipts का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसे off करे।
इस तरह आप बड़ी आसानी से व्हाट्सएप पर ब्लू टिक को ऑफ कर सकते है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे Whatsapp पर Blue Tick कैसे हटाएं? अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे।
आपको यह आर्टिकल भी पढना चाहिये:
- WhatsApp Chat History Transfer कैसे करे
- WhatsApp Par GIF Image Kaise Banaye
- WhatsApp Number Change Kaise Kare
- एक नंबर से दो मोबाइल में WhatsApp कैसे चलाये
- WhatsApp Ka Background Kaise Change Kare
- 17 बेस्ट WhatsApp Stickers बनाने वाला ऐप
- WhatsApp Se Location Kaise Send Karte Hai
- Whatsapp Se Paise Transfer Kaise Kare
Leave a Reply