यहां बताया गया है कि आप अपने एसबीआई खाते का सीआईएफ नंबर चार अलग-अलग तरीकों से कैसे पता कर सकते हैं।
SBI बैंक भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक है। यह अपने यूजर्स को बैंक बैलेंस चेक, कार्ड एक्टिवेशन, मोबाइल नंबर बदलने, मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने आदि जैसी सेवाएं प्रदान करता है। इसी तरह, भारतीय स्टेट बैंक अपने यूजर्स को अपने एसबीआई खाते का सीआईएफ नंबर चेक करने के लिए कई तरीके प्रदान करता है।
सीआईएफ नंबर एक यूनिक नंबर होता है जो खाताधारक के अकाउंट डिटेल्स की जानकारी प्रदान करता है। यदि आप एक ही बैंक में कई खाते रखते हैं, तो भी सभी खातों के लिए सीआईएफ नंबर समान होगा। सीआईएफ नंबर बैंक कर्मचारियों को एक ही जगह पर किसी खाते से संबंधित सभी जानकारी देखने में मदद करता है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा सीआईएफ नंबर क्या है और एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले।
कंटेंट की टॉपिक
सीआईएफ नंबर क्या है
CIF का पूरा नाम Customer Information File होता है जब कोई व्यक्ति एसबीआई बैंक में खता खोलता है, तो उसे बैंक की तरफ से बैंक अकाउंट नंबर के साथ एक 11 अंकों यूनिक नंबर भी मिलता है। CIF Number की मदद से बैंक कर्मचारी खाताधारक की सभी जानकारी एक ही स्थान पर देख सकते है। इसमें खाताधारक की सारी जानकारीया मौजूद रहती है। इस यूनिक नंबर को विभिन्न बैंकों में अलग अलग नामों से जाना जाता है:
- कोटक महिंद्रा बैंक में इसे CRN (customer relationship number) कहा जाता है।
- ICICI, BOB, HDFC बैंक में इसे Customer ID के नाम से जाना जाता है।
- और SBI, Central Bank Of India (CBI) में इसे CIF number कहा जाता है।
SBI सीआईएफ नंबर कैसे निकाले
SBI सीआईएफ नंबर पता लगाने के कई सारे तरीके है। नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप अपनी SBI बैंक का CIF Number जान सकते है:
Internet banking के माध्यम से सीआईएफ नंबर निकाले
यदि आपने इंटरनेट बैंकिंग चालू कर लिया है, तो सीआईएफ नंबर प्राप्त करने का यह सबसे अच्छा तरीका है। आपको बस अपने एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा।
- एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं।
- अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
- बाएं मेनू से “Account Summary” ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद View Nomination and PAN Details पर क्लिक करें।
- जब आप इस पर क्लिक करते हैं, तो आपका सीआईएफ नंबर आपके अकाउंट नंबर के साथ दिखाई देगा।
Yono SBI ऐप से सीआईएफ नंबर निकाले
योनो एसबीआई ऐप ने अपना इंटरफ़ेस बदल दिया है, जिसके परिणामस्वरूप सीआईएफ नंबर प्राप्त करने के लिए थोड़ी अलग प्रोसेस है। योनो ऐप का उपयोग करके एसबीआई खाते का सीआईएफ नंबर कैसे प्राप्त करें यहां बताया गया है।
- Yono SBI ऐप ओपन करे और अपने अकाउंट में लॉगिन करे।
- Accounts पर क्लिक करे। फिर अपने अकाउंट नंबर पर क्लिक करे।
- पासबुक आइकन पर टैप करें (पासबुक स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा।
- डाउनलोड हुआ स्टेटमेंट ओपन करे। इसमें आपको अन्य अकाउंट डिटेल्स के साथ आपका सीआईएफ नंबर मिल जाएगा।
Customer Care में फ़ोन करके सीआईएफ नंबर पता करें
यदि आप वेबसाइट या ऐप का उपयोग करके सीआईएफ नंबर नही पता करना चाहते है, तो आप सीआईएफ नंबर प्राप्त करने के लिए सीधे कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं।
निम्नलिखित में से किसी भी टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें
- 1800 425 3800
- 1800 11 2211
- 080-26599990
कस्टमर केयर में कॉल करने के बाद उन्हें सीआईएफ नंबर प्रदान करने के लिए कहें। कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए आपसे कुछ सवाल करेगा। पहचान वेरीफाई करने के बाद वह आपके एसबीआई बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर बता देगा।
Passbook की मदद से सीआईएफ नंबर पता करें
SBI अकाउंट होल्डर पासबुक की मदद से भी अपने SBI अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। अपने पासबुक का पहला पेज ओपन करें। यहाँ आप अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, पता और अपना सीआईएफ नंबर देख सकते है। सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह सबसे आसान और बेस्ट तरीका है।
Bank Branch में जाकर सीआईएफ नंबर पता करें
यदि आपका पासबुक खो गया है और आप नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते है, तो आप SBI बैंक ब्रांच (जिसमे आपका अकाउंट है) में जाकर अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। बस आपको बैंक अधिकारी को अपना अकाउंट नंबर और कुछ डिटेल्स देना होगा और वो आपके बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर बता देगा। सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह तरीका भी अच्छा है लेकिन आपको इसके लिए बैंक ब्रांच में जाना होगा।
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया सीआईएफ नंबर क्या होता है और एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Avtar Sidhu says
Interesting Article and Unique Information
Thanks for sharing !