यदि आपका अकाउंट SBI (State Bank of india) में है और आप अपना Bank Statement चेक करना चाहते हैं, तो आप घर बैठे अपना SBI Bank Statement चेक कर सकते हैं।
SBI अपने खाताधारक को बैंक स्टेटमेंट निकालने के चार तरीके प्रदान करता है जिसमे योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, मिस्ड कॉल और SMS की सुविधा शामिल है। आप इनमें से किसी का भी इस्तमाल करके अपना अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं कैसे SBI अकाउंट स्टेटमेंट को इन 4 तरीकों से चेक किया जा सकता है…
कंटेंट की टॉपिक
SBI Ka Statement Kaise Nikale
अगर SBI में है खाता तो इन 4 तरीकों से चेक कर सकते है बैंक स्टेटमेंट, इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। बस निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे:
योनो ऐप (Yono App) से बैंक स्टेटमेंट निकाले
- खाताधारक को सबसे पहले YONO SBI ऐप में लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद Accounts पर क्लिक करें। यहाँ आपके अकाउंट शो होंगे।
- उसके बाद इस ‘>’ टैब पर क्लिक करें। इसके बाद ट्रांजेक्शन डिटेल आ जाएंगी।
- अब आपको एनवलोप यानी लिफाफे आइकन पर क्लिक करना है जिसके तुरंत बाद आपकी SBI स्टेटमेंट रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।
- एनवलोप आइकन से पहले मौजूद आइकन पर क्लिक करते है, तो बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा।
इंटरनेट बैंकिंग से बैंक स्टेटमेंट निकाले
- सबसे पहले https://www.onlinesbi.com/ पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें।
- उसके बाद My Accounts and Profile पर क्लिक करें।
- अब ‘Account statement’ पर जाएं।
- इसके बाद अकाउंट नंबर सिलेक्ट करें। अगर एक अकाउंट है तो वही अकाउंट दिखाई देगा।
- अपनी स्टेटमेंट की टाइम सलेक्ट करें। आप कितने समय तक का स्टेटमेंट देखना चाहते है।
- स्टेटमेंट देखने या डाउनलोड करने के लिए एक आप्शन सेलेक्ट करें और ‘Go’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका SBI Bank Statement डाउनलोड हो जाएगा।
Yono Lite SBI से बैंक स्टेटमेंट निकाले
- YONO Lite ऐप में लॉग इन करें।
- My Accounts पर क्लिक करें।
- इसके बाद View / Download Statement पर क्लिक करें।
- फिर अकाउंट सेलेक्ट करें जिस अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए।
- Select Option for the Statement Period पर क्लिक करे और सेलेक्ट करें किस तारीख से किस तारीख तक का स्टेटमेंट चाहिए।
- अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे View और Download… अगर आप अपनी SBI Bank Statement सिर्फ देखना कहते है तो View पर क्लिक करे और Download करना चाहते है तो डाउनलोड पर क्लिक करे।
मिस्ड कॉल/SMS से बैंक स्टेटमेंट चेक करें
यदि आप Missed Call से अपनी SBI Bank Statement चेक करना चाहते है, तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
जिस नंबर से Missed Call/SMS करेंगे वह बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए।
09223866666 इस नंबर पर मिस्ड कॉल दे या इसी नंबर पर ‘MSTMT’ लिखकर मैसेज करें। आपके मोबाइल नंबर पर आपके खाते का स्टेटमेंट आ जायेगा।
इसे भी पढ़ें:
- एसबीआई (SBI) टोल फ्री नंबर बैलेंस चेक करने का
- SBI Balance Check Kaise Kare (SBI Missed Call Balance Enquiry Number)
- Aadhar Card Ko SBI Bank Account Se Link Kaise Kare
- SBI Account को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में कैसे ट्रांसफर करें
- SBI ATM Card Block Kaise Kare
- SBI ATM Card Ka PIN Generate Kaise Kare
- SBI Net Banking Online Registration Kaise Kare
Leave a Reply