नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु इंस्टाग्राम Reels वीडियो पर views कैसे बढ़ाएं? आप अपने रील वीडियो को बूस्ट करके रील वीडियो पर व्यूज बढ़ा सकते है।
इंस्टाग्राम अपने सभी यूजर को reels वीडियो बूस्ट करने का ऑप्शन देता है। अगर आपके reels वीडियो पर व्यूज नही आता है तो आप अपनी रील वीडियो को बूस्ट कर सकते है।
लेकिन रील्स वीडियो बूस्ट करने के लिए पैसे देने पड़ते है। आप अपने वीडियो को बूस्ट करके जितना चाहे व्यूज बढ़ा सकते है। अगर आप अपनी रील वीडियो बूस्ट करके व्यूज बढ़ाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
इंस्टाग्राम Reels वीडियो पर views कैसे बढ़ाएं
इंस्टाग्राम रील वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के दो तरीके है, पहले तरीके में आप पैसे लगाकर अपने वीडियो पर व्यूज ला सकते है। और दूसरे तरीके में आप कुछ इंस्टाग्राम टिप्स को फॉलो करके अपने वीडियो व्यूज को बढ़ा सकते है।
इंस्टाग्राम रील वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाएं?
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे।
- इसके बाद अपने प्रोफाइल में जाए और उस वीडियो को प्ले करे जिसपर आप व्यूज बढ़ाना चाहते है।
- वीडियो प्ले करने के बाद 3 डॉट लाइन पर क्लिक करके Boost reel ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Select a goal में आपको नीचे 3 ऑप्शन जहा आप more profile visits ऑप्शन को सिलेक्ट करके Next करे।
- अगले पेज में Select target audience में Automatic सिलेक्ट करे और आगे बढ़े।
- फिर अपने वीडियो को बूस्ट देने के लिए Budget & Duration सिलेक्ट करे।
- अब पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करे और पेमेंट करे।
- पेमेंट करने के बाद Boost reel पर क्लिक करे इसके बाद इंस्टाग्राम टीम आपके वीडियो को रिव्यू करेगा और बूस्ट मिलना शुरू हो जाएगा।
इंस्टाग्राम रील वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के टिप्स
- Unique Content बनाएं
अगर आप अपना Instagram reels विडियो वायरल करना चाहते है तो आपको यूनिक कंटेंट बनाना होगा। इंस्टाग्राम पर रोज लाखो Reels अपलोड होती हैं। अतः यदि आप अपनी Instagram Reels वायरल करना चाहते है, तो आपकी रील्स Unique, मनोरंजक और दिलचस्प होनी चाहिए।
- सही Niche या Topic चुने
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और वीडियो व्यूज बढ़ाने के लिए एक Specific Niche या Topic पर नियमित रूप से विडियो पोस्ट करें। इसके अलावा Content खोजने और बनाने के लिए आप इंस्टाग्राम पर क्या ट्रेंडिंग में चल रहा है वह भी पता लगाए।
- High Quality वीडियो बनाएं
इंस्टाग्राम रील्स का वीडियो रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। यह viewers को इसे 9:16 के aspect ratio के साथ high रिज़ॉल्यूशन में देखने की अनुमति देता है। इसके अलावा इंस्टाग्राम ने भी कहा है कि Higher Resolution वाले वीडियो को अधिक महत्व दी जाएगी। इसलिए, सुनिश्चित करें कि आपके वीडियो धुंधले नहीं हैं। ऐसा वीडियो बनाएं जो हाई-रिज़ॉल्यूशन में हो। तभी आपकी विडियो को Instagram Reel Viral होगी।
- hastag इस्तेमाल करे
आप अपने रील वीडियो में hastag इस्तेमाल करके अपनी रील वीडियो वायरल कर सकते है। Hastag इस्तेमाल करने से वीडियो की रिच अधिक लोगो तक पहुंचती है। आप ऐसे hashtags का इस्तेमाल करे जिसका कंपीटीशन कम हो।
- Popular Sounds इस्तेमाल
इंस्टाग्राम रील वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए अपने वीडियो में पॉपुलर ऑडियो इस्तेमाल करे जो ट्रेंडिंग में चल रहा हो। इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो को viral करने में popular sounds का बहुत बड़ा महत्व होता है। खासकर आप उन सभी ट्रेंडिंग सॉन्ग पर अपनी रील वीडियो बनाए जो इंस्टाग्राम पर बहुत पॉपुलर हो जिसका इस्तेमाल ज्यादातर क्रिएटर करते हो।
- Daily Upload करें
किसी भी सोशल प्लेटफार्म पर पॉपुलर होने के लिए आपको डेली एक्टिव रहना होगा। अगर आप इंस्टाग्राम पर रोज वीडियो अपलोड करते है तो धीरे धीरे आपके वीडियो पर व्यूज बढ़ना शुरू हो जाता है।
- collab करे
इंस्टाग्राम रील वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए आप दूसरे क्रिएटर जिसके फॉलोअर्स आपसे थोड़े बहुत भी ज्यादा हो आप उनके साथ collab विडियो बनाए। ऐसा करने से आप दोनो क्रिएटर को फायदा होता है इससे होगा यह की उनके व्यूअर्स आप के पास आयेंगे और आपके उनके पास।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया इंस्टाग्राम Reels वीडियो पर views कैसे बढ़ाएं? उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस पोस्ट को आप शेयर जरूर करे…
आपको ये भी पढना चाहिए:
Abhay says
Wow It’s really nice information sir mere Instagram par ab acche view ane lage