क्या आपकी कोई Instagram photos, videos, stories, आदि डिलीट हो गयी है, चिंता न करें आप उसे आसानी से वापस ला सकते है।
इंस्टाग्राम एक नयी फीचर लेकर आया है:- Recently Deleted…यह यूजर को डिलीट photos, videos, stories और अन्य सहित पोस्ट को रिकवर करने की अनुमति देता है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Instagram से डिलीट फोटो, विडियो, Stories को वापस रिकवर कैसे करे।
कंटेंट की टॉपिक
Instagram Recently Deleted कैसे काम करता है
जब आप कोई फ़ोटो, वीडियो, रील, IGTV वीडियो और Stories करते है, तो उन्हें तुरंत आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया जाता है और Recently Deleted फ़ोल्डर में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
यूजर्स डिलीट किए हुए पोस्ट को 30 दिन के अंदर वापस रिस्टोर सकते हैं। जबकि इंस्टाग्राम स्टोरीज को यूजर्स 24 घंटे के भीतर रिकवर कर सकेंगे।
अगर आप 30 दिन के अंदर अपने पोस्ट्स को रिकवर नहीं करते है तो वे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से हमेशा के लिए डिलीट हो जायेंगे और आप उन्हें कभी रिकवर नहीं कर पाएंगे।
Instagram में Delete Photo, Video Post Recover कैसे करे
यहाँ नीचे स्टेप बताया गया है इंस्टाग्राम में डिलीट फ़ोटो वीडियो पोस्ट Recover कैसे किया जाता है…
- सबसे पहले Instagram app को ओपन करें।
- इसके बाद Settings >> Account >> Recently Deleted पर क्लिक करें।
- अब आपको सभी Deleted Instagram posts दिखाई देंगे। आप जिन भी फोटो को Recover करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
- लेकिन फोटो रिकवर करने से पहले आपको एक OTP verification करना होगा। वेरिफाई प्रोसेस पूरा होने के बाद आप Instagram से Delete Photo को Recover कर पाएंगे।
आशा है इस पोस्ट को पढने के बाद आप समझ गए होंगे Instagram से Delete Photo, Video Post Recover कैसे किया जाता है। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको ये भी पढ़ना चाहिए:
- Instagram Followers Kaise Badhaye
- Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare
- Instagram Reels क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
bahut achi jankari di hai apne ye tarika kaam bhi aaya mere
Thank you keep visiting
Nice information thank you sir