Photo Per Naam Likhane Wala Apps:- क्या आप अपने फोटो पर नाम लिखना चाहते है और इसलिए फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं है सबसे अच्छा फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप कौन सा है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे फोटो एडिट करने वाला ऐप उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप फोटो को एडिट कर सकते है और इनपर नाम और शायरी लिख सकते है। लेकिन इन ऐप में इतना अधिक फीचर होता है जिससे कई यूजर के लिए फोटो पर नाम लिखने वाला ऑप्शन खोजना मुश्किल हो जाता है।
चिंता न करें यहां मैंने आपके लिए कुछ सबसे अच्छा photo par naam likhne wala app की लिस्ट बनाया है जिनको आपको अपने फोन में इंस्टॉल और ओपन करने की जरूरत है। फिर आप अपने फोटो पर आसानी से नाम लिख सकते है।
पोस्ट में बताए गए फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप में से आप अपने जरूरत के अनुसार कोई भी ऐप अपनी फोन में इंस्टॉल कर सकते है और अपने फोटो पर नाम या शायरी लिख सकते है।
तो चलिए Photo pe name likhne wala app की लिस्ट को देखते है…
Photo Per Naam Likhane Wala Apps
बहुत सारे लोग है जो अपने फोटो पर नाम लिखना और शायरी लिखना पसंद करते है, लेकिन उनको पता नही होता है ऐसा करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा होता है।
यदि आप भी उन्ही लोगो में से है और आपको पता नहीं है सबसे अच्छा Photo Par Name Likhne Wala App कौन सा है तो पोस्ट को पढ़ना जारी रखें। नीचे मैं आपको कुछ बेहतरीन फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप के बारे में बताने जा रहा हु।
TextArt – Add Text To Photo, Photo Text Editor
यह एक बहुत ही अच्छा फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप है। फोटो पर नाम लिखने के लिए इसमें आपको बहुत सारे फिल्टर और इफेक्ट्स मिलते है। इनका उपयोग करके आप अपने फोटो पर स्टाइलिश तरीके से नाम लिख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
iMarkup
iMarkup फोटो पर नाम लिखने के लिए विभिन्न प्रकार की फीचर प्रदान करता है जैसे कि crop, pixelated image, draw arrow, rect, circle और बहुत कुछ। आपको आसानी से इमेज को एडिट और उसपर नाम लिखने में मदद करता हैं। यह एक बहुत ही अच्छा फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप है।
Picture Editor
यह भी एक बहुत अच्छा photo par naam likhne wala app है जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो पर आसानी से नाम लिख सकते है। इसमें आपको बहुत सारे stylish text, 3d text, shapes, stickers मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो पर आसानी से नाम लिख सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Add Text: Text on Photo Editor
जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह एक फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप है। यह एक बहुत ही अच्छा फोटो पर नाम लिखने का ऐप है। फोटो पर नाम लिखने के लिए इसमें आपको तरह तरह के इफेक्ट और टेक्स्ट स्टाइल मिलते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Text on photo – photo editor, Photo text editor
यह भी एक बहुत ही अच्छा फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप है। इस ऐप में फोटो पर नाम लिखने के लिए तरह तरह के टेक्स्ट स्टाइल मिलते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Picsart
यह एक फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इसका उपयोग करके आप अपने फोटो को एडिट कर सकते है और फोटो पर नाम लिख सकते है। इसमें आपको बहुत सारे फोटो एडिटिंग टूल्स, फिल्टर और इफेक्ट्स मिलते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Name On Pics
इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो पर आसानी से नाम लिख सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप है। फोटो पर नाम लिखने के लिए इसमें आपको बहुत सारे फोन स्टाइल मिलते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Caption It: Add Text To Photos
यह ऐप नए फोन के लिए उपलब्ध नहीं है। अगर आप कोई पुराना एंड्रॉयड वर्जन वाला फोन उपयोग कर रहे है, तो इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो पर नाम लिख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है।
Texty
इस ऐप में आपको बहुत ही सुंदर सुंदर फोंट स्टाइल मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो पर नाम लिख सकते है। यह खासकर फोटो पर नाम लिखने के लिए ही बनाया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Phonto – Text on Photos
यह ऐप भी खासकर फोटो पर नाम लिखने के लिए बनाया गया है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो पर स्टाइल में नाम और शायरी लिख सकते है। इसमें आपको बहुत सारे फोन स्टाइल और इफेक्ट मिलते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Font Rush
यह भी एक बहुत अच्छा फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप है। इस ऐप को भी फोटो पर नाम लिखने के लिए ही बनाया गया है। इस ऐप में फोटो पर नाम लिखने के लिए तरह तरह के स्टाइलिश फोंट मिलते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Add Text To Photo
इस ऐप में आप आसानी से अपने फोटो पर नाम लिख सकते है। यह भी एक बहुत अच्छा photo par naam likhne wala app है। इसमें आप विभिन्न फोंट स्टाइल का उपयोग करके अपने फोटो पर स्टाइल में नाम और शायरी लिख सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Text Over Photo
यह भी एक बहुत अच्छा फोटो पर नाम लिखने का ऐप है। इसमें बहुत सारे स्टाइलिश फोंट दिए गए है जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो पर स्टाइल में नाम और शायरी लिख सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
PicLab – Photo Editor
यह एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटर ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो ऐप नाम भी लिख सकते है। इसमें आपको फोटो एडिटिंग के लिए सभी तरह के टूल, फिल्टर और इफेक्ट मिलते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
PicSay Pro – Photo Editor
यह एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इस ऐप में आप अपने फोटो पर नाम लिख सकते है। हालंकी यह ऐप नए मोबाइल में इंस्टॉल नही कर सकते है लेकिन पुराने मोबाइल में परफेक्ट काम करता है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Fotor Photo Editor
यह भी एक बहुत अच्छा फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप है। हालांकि यह एक फोटो एडिटर ऐप है। लेकिन इसका उपयोग करके आप अपने फोटो पर नाम और शायरी लिख सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Pixlr – Free Photo Editor
Pixlr भी एक बहुत अच्छा और पॉपुलर फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इस ऐप में फोटो एडिट करने के लिए वो सारे फीचर मौजूद है जो एक फोटो एडिटर ऐप में होना चाहिए। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो पर नाम लिख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
NeonArt Photo Editor
NeonArt भी एक बहुत अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इसमें आपको बहुत सारे स्टाइलिश neon effects और neon spirals मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को एडिट कर सकते है। इस ऐप में आप Neon इफेक्ट का उपयोग करके अपने फोटो पर नाम लिख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
PhotoDirector
यह एक फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इसका उपयोग करके आप अपने फोटो पर नाम लिख सकते है। फोटो पर नाम लिखने के लिए इसमें आपको बहुत सारे फोंट स्टाइल मिलते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Photo Studio
Photo Studio भी एक बहुत अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इस ऐप में आपको बहुत सारे फिल्टर मिलते हैं। आप अपने फोटो पर नाम लिख सकते है और अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। अपने फोटो का कोलाज भी बना सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
आखरी सोच
ऊपर लिस्ट Photo par naam wala app में से आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कोई भी फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप चुन सकते हैं।
इसके अलावा, अगर मैंने इस लिस्ट में आपका पसंदीदा Photo per naam likhane wala apps लिस्टेड नही किया है, तो आप मुझे कमेंट के जरिये बता सकते है।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
अगला आर्टिकल पढ़ें:
Md says
inmese sabse acha app kon sa hai?
Aman Kumar Singh says
iMarkup अच्छा है और मैंने एक आर्टिकल भी पब्लिश किया है – फोटो पर नाम कैसे लिखें
joy says
Pixellab is good. thanks for sharing with us!